- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक विकास
केन्द्रीय सहकारी बैंकों का कार्यक्षेत्र है
उत्तर : जनपद स्तर पर,
UPPCS (Mains)
, 2008
उद्योगो में लघु क्षेत्र के लिए वस्तुओं का आरक्षण समाप्त करने की सिफारिश की है
उत्तर : आबिद हुसैन समिति,
MPPCS (Pre)
, 2008
क्राइसेल Credit Rating Information Services of India Limited -(CRISIL) क्या करती है?
उत्तर : कंपनी का साख मूल्यांकन (मुख्यालय = मुंबई) स्थापना वर्ष = 1987 ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
लघु उद्योगों की समस्या नहीं है
उत्तर : हड़ताल एवं तालाबंदी,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है
उत्तर : क्रिसिल, केयर, इक्रा,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में प्रथम उद्योग जिसका विकास हुआ है
उत्तर : कुटीर उद्योग,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
गैस अथॅारिटी भारत लिमिटेड ने पाइप लाइनें बिछाने हेतु 8000 करोड़ का प्रावधान किया है
उत्तर : विजयवाड़ा से विजयपुर तक,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में उदारीकरण की नीति, जिस वर्ष अपनाई गयी, वह था
उत्तर : वर्ष 1991,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
जिस वर्ष सरकारी उद्यमों में विनिवेश प्रारंभ हुआ वह था
उत्तर : वर्ष 1991-92,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
हेल (Hindustan Aeronautics Limited- HAL) उत्पादन से संबंधित है
उत्तर : वायुयानों के,
UPPCS (Pre)
, 2008
नवरत्न का विचार संबंधित है
उत्तर : सार्वजनिक क्षेत्र के चयनित उद्यम नवरत्न चुने जाने हेतु संस्था को मिनीरत्न का दर्जा प्राप्त होना आवश्यक है, 1000 करोड़ रुपये/नेट संपत्ति का 15% किसी एक प्रोजेक्ट में निवेश की छूट,
UPPCS (Pre)
, 2008
11वीं पंचवर्षीय योजना के दिशा-निर्देश पत्र का प्रकरण रहा है
उत्तर : तीव्र तथा समावेशी विकास की ओर ,
UPPCS (Mains)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की स्थापना की गई है
उत्तर : आधारभूत सरंचनात्मक निर्माण एवं भारी उद्योग,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है
उत्तर : जहाँ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र विद्यमान हो,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2007
सार्वजनिक क्षेत्र का वाणिज्यिक बैंक है
उत्तर : इण्डियन ओवरसीज बैंक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत का पहला बैंक जिसने चीन में अपनी प्रथम शाखा खोली
उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक ,
UPPCS (Mains)
, 2007
राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विपणन सहकारिताओं का शीर्ष संगठन है
उत्तर : नेफेड (NAFED),
UPPCS (Pre)
, 2007
किसी कंपनी के डिवेंचर धारक उसके
उत्तर : लेनदार है,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारत में उद्यमों हेतु लाइसेंसिंग प्रणाली का आधार था
उत्तर : उद्योग अधिनियम, 1951,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘गोल्डेन हैण्ड शेक का संदर्भ
उत्तर : स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से है,
UPPCS (Mains)
, 2007
सरकारी इकाइयों की दशा में किस क्षेत्र को विकास की ऊँची दर प्राप्त हुई है
उत्तर : सूती वस्त्र,
UPPCS (Mains)
, 2007
रेनूकूट स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री, हिंडाल्को का वहां स्थित होने का मूल है
उत्तर : बिजली की प्रचुर आपूर्ति,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत के राज्यों में राज्य वित्त निगमों ने मुख्य रूप से जिनके विकास के लिए सहायता दी है, वे हैं
उत्तर : मध्यम एवं लघु पैमाने के उद्योग,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
‘जून, 2017 में ‘मानव संसाधन विकास मंत्रलय’ द्वारा गठित नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पैनल के अध्यक्ष है
उत्तर : के. कस्तूरी रंजन,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में ‘अनवरत योजना’ (Rolling plan) कार्यशील थी
उत्तर : 1978-79,
UPPCS (Mains)
, 2007
आयकर विभाग द्वारा जारी PAN कार्ड प्रयोग नहीं किया जा सकता है
उत्तर : पते के प्रमाण के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2007
11वीं पंचवर्षीय योजना की विषय-वस्तु (थीम) थी
उत्तर : अनिवार्य प्रारम्भिक शिक्षा,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘प्लानिंग एण्ड द पुअर’ पुस्तक के लेखक है
उत्तर : वी. एस. मिनहास,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
नौवें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे
उत्तर : एन.पी.के. साल्वे,
UPPCS (Mains)
, 2007
ग्यारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे
उत्तर : ए.एस. खुसरो,
UPPCS (Mains)
, 2007
सी. रंगराजन किस वित्त आयोग के अध्यक्ष थे?
उत्तर : बारहवें वर्ष 2005-10 तक,
UPPCS (Mains)
, 2007
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है
उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है
उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था का विकास होता है
उत्तर : वैसे-वैसे GDP में तृतीयक क्षेत्र का अंश बढ़ता है,
UPPCS (Mains)
, 2006
योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है
उत्तर : चयनित आधारभूत उद्योग,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
भारत के संघीय बजट में कौन-सी रकम सबसे अधिक होती है?
उत्तर : आगम व्यय,
UPPCS (Pre)
, 2006
गैर-योजनागत व्यय के अंतर्गत आते है
उत्तर : रक्षा व्यय, ब्याज अदायगी, उपदान, वेतन एवं पेंशन,
MPPCS (Pre)
, 2006
कर का आरोपण केंद्र करता है, किंतु संग्रहण और विनियोजन राज्य करते हैं, वह है
उत्तर : स्टाम्प शुल्क,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
संपदा कर भारत में पहली बार कब लागू किया गया
उत्तर : वर्ष 1957,
MPPCS (Pre)
, 2006
आयात एवं निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : सीमा कर,
UPPCS (Pre)
, 2006