- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक विकास
राष्ट्रीय विकास परिषद मुख्यतः संबद्ध है
उत्तर : भारत में मुख्य विकास योजनाओं के अनुमोदन और मूल्यांकन से,
UPPCS (Mains)
, 2008
तृतीयक क्रियाकलाप है
उत्तर : विपणन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम रूप से अनुमोदित किया जाता है
उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा लागू की गई थी
उत्तर : जनता सरकार के द्वारा ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
आय कर छूट नहीं प्राप्त है
उत्तर : किसान विकास-पत्र पर,
UPPCS (Mains)
, 2008
यदि सकल राजकोषीय घाटे में से ब्याज भुगतान को निकाल दिया जाए, तो अवशेष को कहा जाएगा
उत्तर : सकल प्राथमिक घाटा,
UPPCS (Mains)
, 2008
राजकोषीय घाटा है
उत्तर : बजटीय घाटे का योग और सरकार का बाजार ऋण तथा दायित्व,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
राजस्व घाटे की अपेक्षा, राजकोषीय घाटा सदैव रहेगा
उत्तर : अधिक,
UPPCS (Mains)
, 2008
संशोधित मूल्य वर्धित कर का संबंध है
उत्तर : उत्पाद कर से,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
सेनवैट (CENVAT) का संबंध है
उत्तर : केंद्रीय उत्पाद शुल्क से,
UPPCS (Mains)
, 2008
आयकर अधिनियम की धारा 88 के अंतर्गत कर छूटों को समाप्त करने की अनुशंसा किस कमेटी ने की थी?
उत्तर : केलकर कमेटी ने,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
राज्य सरकारों द्वारा नहीं लगाया जाता है
उत्तर : निगम कर,
UPPCS (Mains)
, 2008
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम भारत वर्ष में कब पारित किया गया
उत्तर : वर्ष 2003,
UPPCS (Mains)
, 2008
मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है
उत्तर : जहाँ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र विद्यमान हो,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2007
सार्वजनिक क्षेत्र का वाणिज्यिक बैंक है
उत्तर : इण्डियन ओवरसीज बैंक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत का पहला बैंक जिसने चीन में अपनी प्रथम शाखा खोली
उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक ,
UPPCS (Mains)
, 2007
राष्ट्रीय स्तर पर कृषि विपणन सहकारिताओं का शीर्ष संगठन है
उत्तर : नेफेड (NAFED),
UPPCS (Pre)
, 2007
किसी कंपनी के डिवेंचर धारक उसके
उत्तर : लेनदार है,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारत में उद्यमों हेतु लाइसेंसिंग प्रणाली का आधार था
उत्तर : उद्योग अधिनियम, 1951,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘गोल्डेन हैण्ड शेक का संदर्भ
उत्तर : स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से है,
UPPCS (Mains)
, 2007
सरकारी इकाइयों की दशा में किस क्षेत्र को विकास की ऊँची दर प्राप्त हुई है
उत्तर : सूती वस्त्र,
UPPCS (Mains)
, 2007
रेनूकूट स्थित एल्युमिनियम फैक्ट्री, हिंडाल्को का वहां स्थित होने का मूल है
उत्तर : बिजली की प्रचुर आपूर्ति,
UPPCS (Pre)
, 2007
भारत के राज्यों में राज्य वित्त निगमों ने मुख्य रूप से जिनके विकास के लिए सहायता दी है, वे हैं
उत्तर : मध्यम एवं लघु पैमाने के उद्योग,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
‘जून, 2017 में ‘मानव संसाधन विकास मंत्रलय’ द्वारा गठित नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति पैनल के अध्यक्ष है
उत्तर : के. कस्तूरी रंजन,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत में ‘अनवरत योजना’ (Rolling plan) कार्यशील थी
उत्तर : 1978-79,
UPPCS (Mains)
, 2007
आयकर विभाग द्वारा जारी PAN कार्ड प्रयोग नहीं किया जा सकता है
उत्तर : पते के प्रमाण के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2007
11वीं पंचवर्षीय योजना की विषय-वस्तु (थीम) थी
उत्तर : अनिवार्य प्रारम्भिक शिक्षा,
UPPCS (Mains)
, 2007
‘प्लानिंग एण्ड द पुअर’ पुस्तक के लेखक है
उत्तर : वी. एस. मिनहास,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
नौवें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे
उत्तर : एन.पी.के. साल्वे,
UPPCS (Mains)
, 2007
ग्यारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष थे
उत्तर : ए.एस. खुसरो,
UPPCS (Mains)
, 2007
सी. रंगराजन किस वित्त आयोग के अध्यक्ष थे?
उत्तर : बारहवें वर्ष 2005-10 तक,
UPPCS (Mains)
, 2007
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है
उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 जिसे राजस्थान में स्थापित कर दिया गया है
उत्तर : सरकार में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की गई
उत्तर : वर्ष 1975 में,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष सरकारी तौर पर प्रकाशित किया जाता है
उत्तर : भारत सरकार के वित्त मंत्रलय द्वारा,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत में चार प्रमुख क्षेत्रें से बचत का उदय होता है
उत्तर : गृहस्थ, निजी निगम क्षेत्र, सार्वजनिक निगम एवं लोक उपक्रम, सरकार,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2006
मुद्रा स्फीति में शून्य दर उस वर्ष में अवश्य मानी जाती है, जब
उत्तर : वर्ष के प्रत्येक माह में मुद्रास्फीति कि वार्षिक दर शून्य रहे,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
कीमत सूचकांकों में से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मजदूरी में क्षतिपूर्ति हेतु प्रयोग किया जाता है
उत्तर : औद्योगिक कर्मियों के लिए उपभोक्ता कीमत सूचकांक,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारतीय ‘हरित क्रांति’ की जन्मस्थली है
उत्तर : पंतनगर,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत में हरित क्रांति जब आरंभ हुई, तो इससे संबंधित थे
उत्तर : एम.एस. स्वामीनाथन, सी. सुब्रमण्यम, इंदिरा गांधी,
MPPCS (Pre)
, 2006