- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पारिस्थितिकी
ऊर्जा संकट से तात्पर्य है
उत्तर : कोयला व पेट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधन के समाप्त होने का खतरा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मानस राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है
उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)
, 2006
हरित गृह प्रभाव का अर्थ है।
उत्तर : वायुमंडल में ग्रीन हाउस गैसों के घनीकरण के कारण वायुमंडल के तापमान का बढ़ना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन-सी गैस वैश्विक उष्णता (ग्लोवल वार्मिंग) के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड तथा मीथेन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
वैश्विक ऊष्मन उत्सर्जन का कारण होता है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
पेरियर राष्ट्रीय उद्यान में मुख्य संरक्षित वन पशु हैं
उत्तर : हाथी,
UPPCS (Mains)
, 2006
वायुमंडल में उपस्थित ओजोन परत अवशोषित करती है।
उत्तर : आल्ट्रावायलेट किरणों को ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
पारिस्थितिकी तंत्र’ की संकल्पना को प्रस्तावित किया था।
उत्तर : ए.जी. टांसले द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2005
पारिस्थितिकी संतुलन सें संबंधित नहीं है।
उत्तर : औद्योगिक प्रबंधन,
UPPCS (Pre)
, 2005
समुद्री वातावरण में मुख्य प्राथमिक उत्पादक होते हैं।
उत्तर : फाइटोप्लैन्क्टॉन्स,
UPPCS (Mains)
, 2005
निम्न वृक्षों में से कौन-सा वृक्ष पर्यावरणीय संकट माना जाता है।
उत्तर : यूकेलिप्टस,
UPPCS (Pre)
, 2005
सर्वप्रथम ‘गहन पारिस्थितिकी’ (डीप इकोलॉजी) शब्द का प्रयोग किया।
उत्तर : जोसेफ ग्रीनेल ने ,
UPPCS (Pre)
, 2005
भारतीय पक्षियों में कौन-सा अत्यधिक संकटापन्न किस्म है।
उत्तर : ग्रेट इण्डियन बस्टर्ड,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसी प्रजाति को विलुप्त माना जा सकता है, जब वह अपने प्राकृतिक आवास में देखी नहीं गई है।
उत्तर : 50 वर्ष से अधिक,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘टुमारोज बायोडायवर्सिटी’ पुस्तक के/ की लेखक/लेखिका है।
उत्तर : वंदना शिवा,,
UPPCS (Mains)
, 2005
चिनार वन्यजीव विहार अवस्थित है
उत्तर : केरल में ,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘ग्लोबल 500’ पुरस्कार प्रदान किया जाता है
उत्तर : पर्यावरण प्रतिरक्षा के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘सलीम अली राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है।
उत्तर : जम्मू कश्मीर में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
जुगाली करने वाले पशुओं से जिस ग्रीन हाउस गैस का निस्सरण होता है वह है।
उत्तर : मीथेन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
नीलगिरि की ‘मेघ बकरियां’ पाई जाती हैं
उत्तर : इरावीकुलम राष्ट्रीय पार्क में,
UPPCS (Mains)
, 2005
ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
जीव मंडल आरक्षित परिक्षण क्षेत्र है।
उत्तर : आनुवंशिक विभिन्नता के,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
सीबकथार्न के विश्वव्यापी मार्केट की बड़ी संभावनाएं हैं। इस पेड़ के बेर में विटामिन और पोषक तत्व प्रचुर मात्र में होते हैं। चंगेज खान ने इसका प्रयोग अपनी सेना की ऊर्जस्विता को उन्नत करने के लिए किया था। रूसी कास्मोनाटो ने इसके तेल को कास्मिक विकिरण के बचाव के लिए प्रयोग किया था। भारत में यह पौधा कहां पाया जाता है।
उत्तर : लद्दाख,
UPPCS (Mains)
, 2004
भारत का कौन स्थल मैग्रोव वनस्पति के लिए प्रसिद्ध है।
उत्तर : सुन्दर वन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
नवीकरणीय संसाधन है।
उत्तर : वन,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
मौसम अनुश्रवण युक्ति सोडार स्थापित है
उत्तर : कैगा तथा कलपक्कम में,
UPPCS (Mains)
, 2004
नेशनल इंस्टट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी स्थित है
उत्तर : पुणे ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
गैंडे को पुनर्वासित करने का कार्य किस राष्ट्रीय उद्यान में चल रहा है।
उत्तर : दुधवा राष्ट्रीय उद्यान ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
कोयला, पेट्रोल, परमाणु एवं सौर में से ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है?
उत्तर : सौर ऊर्जा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
कौन सी ऊर्जा जैविक मात्र में सर्वाधिक उपयोग की जाती है?
उत्तर : सौर ऊर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2004
क्लोरोफ्रलोरो कार्बन के लिए सत्य नहीं है
उत्तर : यह ‘ग्रीन हाउस प्रभाव’ में योगदान नहीं देती है।,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
कौन एक विश्व का विशालतम पारिस्थितिकी तंत्र है।
उत्तर : समुद्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2014
रैली फॉर बैली प्रोग्राम का आयोजन किस समस्या को उजागर करने के लिए किया गया था?
उत्तर : विस्थापितों के पुनर्वास की समस्या ,
UPPCS (Mains)
, 2003
प्रत्येक मास के अंतिम शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाया जाता है
उत्तर : सिएरा लियोन में,
UPPCS (Pre)
, 2003
अमृता देवी स्मृति पुरस्कार जिसके लिए दिया जाता है, वह है।
उत्तर : वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है।
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Pre)
, 2003
सरिस्का अभ्यारण्य कहां स्थित है?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)
, 2003
लावालांग अभ्यारण्य कहां स्थित है?
उत्तर : चतरा,
JPSC (Pre)
, 2003
पारिस्थितिकी तंत्र से संबंधित निम्न कथन सत्य है।
उत्तर : पारिस्थितिकी तंत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम ए. जी. टांसले ने किया था तथा जो जीव अपना भोजन स्वंय उत्पादित करते हैं उन्हें स्वपोषित (Autotrops) कहते है,,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
पारिस्थितिक तंत्र में उच्चतम पोषण स्तर प्राप्त है।
उत्तर : सर्वाहारी को,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002