पंचायत समिति के सदस्य किनके द्वारा चुने जाते है?
उत्तर : जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2013
स्थानीय शासन में ग्रामीण स्तर पर किस एक पर प्रतिबंध है?
उत्तर : राजनैतिक दल,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस राज्य में पंचायती राज संस्था नहीं है?
उत्तर : नागालैंड,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
मंत्रिमंडल की सदस्यता के लिए किस सदन का सदस्य होना जरूरी है?
उत्तर : लोकसभा या राज्यसभा,
UPPCS (Pre)
, 2011
राज्य विधानमंडलों के निर्वाचन के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर : यह वयस्क मताधिकार के आधार पर होंगे_ प्रत्येक क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए केवल एक निर्वाचक सूची होगी_ धर्म, प्रजाति, लिंग आदि के लिए निर्वाचक सूची बनाने में कोई स्थान नहीं होगा_ राजनीतिक दलों को अपने स्वयं के मानक स्थापित करने की स्वतंत्रता होगी,
UPPCS (Mains)
, 2011
बीजिंग, नई दिल्ली, न्यूयार्क एवं रोम में से दूरतम उत्तर में अवस्थिति नगर है
उत्तर : रोम,
UPPCS (Mains)
, 2011
काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घंटा आगे है अतः यह स्थित है
उत्तर : 30° पूर्व देशान्तर पर ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत का एक राज्य, जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है,
उत्तर : झारखण्ड ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
सौरमंडल का मन्दतम गति वाला ग्रह
उत्तर : वरूण ,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन सौरमण्डल का भाग नहीं है
उत्तर : निहारिका,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
वलन क्रिया किसका परिणाम है?
उत्तर : पर्वत निर्माणकारी बल का ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
महाद्वीप अलग हुए
उत्तर : विवर्तनिक क्रिया से ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
एक एस्ट्रोनामिकल यूनिट औसत दूरी है
उत्तर : पृथ्वी और सूर्य के बीच की,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
रूपान्तरित चट्टानों की उत्पत्ति होती है
उत्तर : आग्नेय एवं तलछटी दोनों से ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
मंगल, वृहस्पति, शुक्र एवं पृथ्वी मे से कौन सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने में अधिक समय लेता है
उत्तर : बृहस्पति,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
सर्वप्रथम बृहस्पति ग्रह के चन्द्रमा की खोज की थी
उत्तर : गैलीलियो ने,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2011
क्रियाशील ज्वालामुखी है
उत्तर : एटना एवं विसुवियस ,
UPPCS (Mains)
, 2011
ग्रेट हिमालय की ऊंचाई क्या है?
उत्तर : 8850 मी.,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
कौन महाराष्ट्र में नहीं स्थित है?
उत्तर : माण्डव पहाडि़यां (गुजरात),
UPPCS (Pre)
, 2011
माण्डव पहाडि़यां स्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2011
शेवरॉय पहाडि़यां अवस्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है?
उत्तर : माउंट एवरेस्ट,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
शीतोष्ण कटिबंधीय मरूस्थल है
उत्तर : पैटागोनियन मरूस्थल,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस मिट्टी में कोशिका (कैपिलरी) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है?
उत्तर : चिकनी मिट्टी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है
उत्तर : पुलिकट झील के समीप,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कोरी क्रीक (निवेशिका) स्थित है
उत्तर : कच्छ के रन में,
UPPCS (Mains)
, 2011
क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य हैं
उत्तर : राजस्थान (342.239 किमी2); मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र (307.713 किमी2),
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा हैं
उत्तर : चीनी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
किस प्रजाति के सदस्यों की संख्या सर्वाधिक है?
उत्तर : काकेशियाई,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
केन्द्रशासित प्रदशों में से औंज जनजाति के लोग किसमें रहते हैं?
उत्तर : अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
एशिया की विशाल नदी मेकांग किस देश से होकर नहीं बहती?
उत्तर : मलेशिया,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भागीरथी नदी निकलती है
उत्तर : गोमुख से,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
MPPCS (Pre)
, 2016
‘नाईन्टी ईस्ट रिज’ कहां पर स्थित है?
उत्तर : हिन्द महासागर,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
तिब्बत में उत्त्पति पाने वाले ब्रह्मपुत्र, इरावदी और मैकांग नदियां अपने ऊपरी पाटों में संकीर्ण और समांतर पर्वत श्रेणियों से होकर प्रवाहित होती हैं। इन नदियों में ब्रह्मपुत्र भारत में प्रविष्ट होने से ठीक पहले अपने प्रवाह में एक यू-टर्न लेती है। यह यू-टर्न क्यों बनता है?
कौन-सी एक नदी डेल्टा का निर्माण नहीं करती?
उत्तर : नर्मदा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा जनपद नर्मदा बेसिन का भाग है?
उत्तर : राजनांदगांव,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कावेरी नदी का उद्गम है
उत्तर : ब्रह्मगिरि पहाडि़यों में,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2013