किसे संसद को संबोधित करने का अधिकार प्राप्त है?
उत्तर : भारत के महान्यायवादी को,
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन संसद की लोक लेखा समिति की बैठकों में उपस्थित रहता है?
उत्तर : भारत के नियंत्रक-महालेखा ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की पात्रता निर्धारित करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 57,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त कौन-सा अधिकार गैर-नागरिकों को भी उपलब्ध है?
उत्तर : संवैधानिक निराकरण का अधिकार,
BPSC (Pre)
, 2011
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है, मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर करता है
उत्तर : अनुच्छेद 75(1),
UPPCS (Mains)
, 2011
कोई मंत्री जो निरंतर 6 माह की किसी अवधि तक संसद के किसी सदन का सदस्य नहीं हैं उस अवधि की समाप्ति पर मंत्री नहीं रहेगा
उत्तर : अनुच्छेद 75(5),
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन सा एक अधिकार राष्ट्रीय आपातकाल तक में भी समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है?
उत्तर : व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन का अधिकार ,
BPSC (Pre)
, 2011
लोक सभा निर्वाचनों के लिए मतदाताओं की सूची किसके निर्देशन और नियंत्रण में तैयार की जाती है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय को अपने ही निर्णय तथा आदेश के पुनर्विलोकन करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : अनुच्छेद 137 ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन कोर्ट-मार्शल को छोड़ अन्य किसी भी उच्च न्यायालय/अदालतों की सुनवाई कर सकता है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
BPSC (Pre)
, 2011
वर्तमान में लोक सभा में निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा क्या है?
उत्तर : 70 लाख,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
राज्य सभा में होते हैं
उत्तर : 250 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
राज्य सूची में शामिल विषय पर संसद की शक्तियां आधारित है
उत्तर : राज्य सभा 2/3 बहुमत से यह निर्धारित करें तभी (अधिकतम एकबार में 1 वर्ष के लिए),
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन एक राज्य के विधानमंडल के किसी सदस्य के निरर्हता से संबंधित किसी प्रश्न का विनिश्चय करने हेतु अंतिम सत्ता है?
उत्तर : राज्यपाल,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2016
राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का प्रधान कौन होता है?
उत्तर : प्रधानमंत्री,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
राज्यों में विधान परिषद के सृजन हेतु संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित प्रक्रिया को अपनाया जाता है?
उत्तर : अनुच्छेद 169 ,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016
उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में राज्यपाल द्वारा कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है?
उत्तर : कुल सदस्यों का 1/6 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
प्रधानमंत्री को
उत्तर : राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किया जाता है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा एक प्रावधान भारतीय संविधान के अंतर्गत संसद के सदस्यों के विशेषाधिकारों तथा उन्मुक्तियों को निर्धारित करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 105 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किसी मंत्री के विरुद्ध विशेषाधिकार प्रस्ताव किन परिस्थितियों में उठाया जा सकता है जब वह
उत्तर : किसी मामले के तथ्यों को रोकता है या तथ्यों का बिगड़ा हुआ वर्णन देता है,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा शब्द/शब्दावली भारत के संविधान में उल्लिखित नहीं है?
उत्तर : बजट,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत के संविधान में किसके अनुसार प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जाएगा जिससे संघ की कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई अड़चन न हो या उस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े
उत्तर : अनुच्छेद 257,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत के संविधान के अंतर्गत एक धन विधेयक को प्रस्तुत किया जाता है
उत्तर : लोक सभा में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
लोक लेखा समिति की रिपोर्ट किस सदन में प्रस्तुत की जाती है?
उत्तर : लोक सभा में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
राष्ट्रीय विकास परिषद के सचिव के रूप में भूमिका कौन निभाता है?
उत्तर : सचिव, योजना आयोग ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
झारखंड क्षेत्र स्वायत्त परिषद का गठन कब हुआ?
उत्तर : 8 अगस्त, 1995,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
लोक लेखा समिति किस प्रकार की समिति है?
उत्तर : वित्तीय समिति,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है?
उत्तर : 317,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2011
किसके लिए संविधान के अनुच्छेद 371 के अंतर्गत विशेष प्रावधान किया गया है?
उत्तर : महाराष्ट्र तथा गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2011
संघ एवं राज्यों के बीच करों के विभाजन संबंधी प्रावधानों को किन परिस्थिति में निलंबित किया जा सकता है?
उत्तर : राष्ट्रीय आपात के समय ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस आम चुनाव में नवयुवकों द्वारा 18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया गया?
उत्तर : 1989 के,
UPPCS (Pre)
, 2011
किस राज्य ने संस्कृत भाषा को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया है?
उत्तर : उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)
, 2011
तेलगूदेशम का गठन किस वर्ष किया गया है?
उत्तर : 1962,
UPPCS (Mains)
, 2011
दल-बदल विरोधी विधेयक के प्रावधानों में लोक सभा स्पीकर के लिए क्या प्रावधान है?
उत्तर : लोक सभा के सभापति को अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा। यदि वह बाद में किसी अन्य राजनीतिक दल का सदस्य नहीं बन जाता है,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किन राज्य सरकारों ने 2010 तक स्थानीय निकायों में महिलाओं का आरक्षण 50 प्रतिशत कर दिया है?
उत्तर : बिहार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश,
BPSC (Pre)
, 2011