‘जय जवान जय किसान’का नारा किसने दिया?

उत्तर : लाल बहादुर शास्त्री,,
MPPCS (Pre)1990

   

‘पोंग बांध’ किस नदी पर बनाया गया है?

उत्तर : ब्यास,
MPPCS (Pre)1990

   

केसर का वाणिज्यिक स्तर पर उत्पादन किस राज्य में होता है?

उत्तर : जम्मू और कश्मीर,
UPPCS (Pre)1990

   

लक्षद्वीप कहाँ स्थित है?

उत्तर : अरब सागर,
MPPCS (Pre)1990

   

मिजोरम की राजधानी है

उत्तर : आइजोल,
UPPCS (Pre)1990

   

ब्रह्मपुत्र नदी का बहाव क्षेत्र है

उत्तर : तिब्बत, बांग्लादेश, भारत,
UPPCS (Mains)1990

   

वह कौन-सा युद्ध था जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित किया था

उत्तर : बक्सर का युद्,
MPPCS (Pre)1990
UPPCS (Pre)2008
UPPCS (Mains)2012

   

हिंदी और फारसी दोनों भाषाओं का विद्वान था?

उत्तर : अमीर खुसरो, ,
UPPCS (Pre)1990

   

विलियम बेंटिक के द्वारा सती प्रथा किस वर्ष समाप्त की गई?

उत्तर : 1829 ई,
UPPCS (Mains)1990
UPPCS (Pre)2012
MPPCS (Pre)2015

   

लॉर्ड डलहौजी द्वारा 1856 में अवध का अंग्रेजी राज्य में विलय किस रीति से हुआ था?

उत्तर : कुप्रशासन के कारण,
UPPCS (Mains)1990
UPPCS (Pre)2007
IAS (Pre)2010

   

गोलकुंडा को वर्तमान में क्या कहा जाता है?

उत्तर : हैदराबाद, ,
MPPCS (Pre)1990

   

स्थायी बंदोबस्त किससे किया गया?

उत्तर : जमींदारों से,
MPPCS (Pre)1990
IAS (Pre)2001
53rd To 55th BPSC (Pre)2011

   

चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से संबद्ध हैं?

उत्तर : वैष्णव,
UPPCS (Pre)1990

   

1857 की क्रांति का प्रमुख कारण क्या था?

उत्तर : ब्रिटिश साम्राज्य की नीति,
UPPCS (Pre)1990

   

1857 की क्रांति सर्वप्रथम कहां से प्रारंभ हुई?

उत्तर : मेरठ,
UPPCS (Mains)1990
1994

   

1857 के स्वाधीनता संग्राम का प्रतीक क्या था?

उत्तर : कमल और रोटी,
UPPCS (Pre)1990

   

ईसाइयों का गुडफ्राइडे क्यों मनाया जाता है?

उत्तर : ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था ,
UPPCS (Pre)1990

   

शक संवत् कब प्रारंभ किया गया?

उत्तर : 78 ई.,
UPPCS (Pre)1990
UPRO/ARO (Mains)2013

   

‘भारत का नेपोलियन’ किसे कहा जाता है?

उत्तर : समुद्रगुप्त,
UPPCS (Mains)1990
Chhattisgarh PCS (Pre)2005
UP Lower Sub. (Pre)2009

   

कालिदास किसके शासनकाल में थे?

उत्तर : चंद्रगुप्त II ,
MPPCS (Pre)1990

   

ह्नेनसांग किसके शासनकाल में भारत आया था?

उत्तर : सम्राट हर्ष ,
UPPCS (Pre)1990
UPPCS (Mains)2012

   

अजंता एवं एलोरा की गुफाएं किस नगर में स्थित हैं?

उत्तर : औरंगाबाद,
MPPCS (Pre)1990

   

मुहम्मद गोरी को सबसे पहले किसने पराजित किया?

उत्तर : भीम II ,
UPPCS (Pre)1990

   

गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?

उत्तर : कुतुबद्दीक ऐबक ,
UPPCS (Pre)1990

   

कुतुबद्दीन ऐबक की राजधानी थी?

उत्तर : लाहौर,
UPPCS (Pre)1990
41st BPSC (Pre) 1996

   

के. शंकर पिल्लई थे?

उत्तर : कार्टूनिस्ट,
MPPCS (Pre)1990

   

शांति निकेतन पश्चिम बंगाल के किस जिले में स्थित है?

उत्तर : वीरभूमि,
MPPCS (Pre)1990

   

भारत के गवर्नर जनरल को किस एक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णय को अस्वीकार करने का अधिकार मिला?

उत्तर : 1786 ई का एक्ट,
UPPCS (Pre)1990
44th BPSC (Pre)2000

   

किसे नोबेल पुरस्कार नहीं प्रदान किया गया है

उत्तर : एच.जे. भाभा,
UPPCS (Pre)1990

   

भारत रत्न अलंकरण सर्वप्रथम किसे प्रदान नहीं किया गया?

उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPPCS (J) Pre.1990

   

भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब शुरु हुआ?

उत्तर : 9 दिसंबर, 1946,
UPPCS (Pre)1990

   

संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता किसने की थी?

उत्तर : डॉ- सच्चिदानंद सिन्हा,
UPPCS (Pre)1990

   

भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को सर्वप्रथम कब स्वीकार किया?

उत्तर : 22 जुलाई, 1947 ,
UPPCS (Pre)1990
UPPCS (Mains)2004

   

भारतीय संविधान कब लागू हुआ था?

उत्तर : 26 जनवरी, 1950,
UPPCS (Pre)1990

   

भारतीय संविधान में किस प्रकार की शासन प्रणाली की व्यवस्था की गई है?

उत्तर : संसदीय,
UPPCS (Pre)1990

   

यदि भारत संघ के एक नए राज्य का सृजन करना हो तो संविधन की कौन-सी अनुसूचियों में किस एक को अवश्य संशोधित किया जाना चाहिए?

उत्तर : पहली अनुसूची ,
MPPCS (Pre)1990
IAS (Pre)2001

   भारतीय संघ में रजवाड़ों का विलय अधिकारिक रूप से किस सन् में हुआ था?

उत्तर : 1947,
UPPCS (Pre)1990

   

किस तिथि को भारतीय संविधान निर्माता डॉ- भीमराव अम्बेडकर की मृत्यु हुई थी?

उत्तर : 6 दिसंबर 1956 ई.,
UPPCS (Mains)1990

   

बिशप टुटू किस देश से संबंधित है?

उत्तर : द. अफ्रीका,
MPPCS (Pre)1990

   

‘प्रिजन डायरी’ पुस्तक किसने लिखी?

उत्तर : जयप्रकाश नारायण,
MPPCS (Pre)1990

Showing 10,681-10,720 of 10,740 items.