1878 का ‘वर्नाकुलर प्रेस एक्ट’ किसने रद्द कर दिया था?
उत्तर : लॉर्ड रिपन,
39th BPSC (Pre)
, 1994
IAS (Pre)
, 2005
UPPCS (Mains)
, 2009
अमेरिका में ‘दी फ्री हिंदुस्तान’ अखबार किसने शुरू किया था?
उत्तर : तारकनाथ दास (1908),
38th BPSC (Pre)
, 1994
अकबर द्वारा बनाई गई श्रेष्ठतम इमारतें पाई जाती हैं
उत्तर : फतेहपुर सीकरी में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्या थी?
उत्तर : कंधार, ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
महापुरुषों में से कौन ‘भारतीय जागृति’ का जनक कहलाता है?
उत्तर : राजा राममोहन राय,
UPPCS (Pre)
, 1994
मोहम्मडन-एंग्लो ओरिएंटल कालेज अलीगढ़ की स्थापना किसने की?
उत्तर : सर सैय्यद अहमद खां,
MPPCS (Pre)
, 1994
‘पहाड़ी स्कूल’, ‘राजपूत स्कूल’, ‘मुगल स्कूल’ और ‘कांगड़ा स्कूल’ किस कला की विभिन्न शैलियों को दर्शित करते हैं
उत्तर : चित्रकला, ,
UPPCS (Pre)
, 1994
मुगलकाल में किस महिला ने ऐतिहासिक विवरण लिखे?
उत्तर : गुलबदन बेगम ,
IAS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1998
आलमगीर नामा की रचना किसने की?
उत्तर : मिर्जा मोहम्मद काजिम,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
तबकात-ए-अकबरी के लेखक कौन थे?
उत्तर : निजामुद्दीद अहमद ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2009
चहार चमन के लेखक कौन थे?
उत्तर : चन्द्रमान ब्रहतन ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
इकबालनामा जहांगीरी के लेखक कौन थे?
उत्तर : मुअतमद खां,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
मुसलमान विद्वानों में से हिंदी साहित्य के लिए किसका सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान है?
उत्तर : अब्दुर्रहीम खानखाना ,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
नादिरशाह ने दिल्ली में कत्लेआम किया
उत्तर : 1739,
MPPCS (Pre)
, 1994
बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच पानीपत की पहली लड़ाई लड़ी गई थी
उत्तर : 1528,
MPPCS (Pre)
, 1994
हेमु और अकबर के बीच पानीपत की दूसरी लड़ाई कब हुई
उत्तर : 1556,
MPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2005
अहमद शाह अब्दाली और मराठों के बीच पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई?
उत्तर : 1761,
MPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1998
सिक्खों के अंतिम गुरु कौन थे?
उत्तर : गुरु गोविंद सिंह ,
MPPCS (Pre)
, 1994
पानीपत के तीसरे युद्ध में किसने मराठों को हराया था?
उत्तर : अफगानों ने ,
UPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
गदर क्रांति छिड़ने का सबसे महत्त्वपूर्ण कारण क्या था?
उत्तर : प्रथम महायुद्ध का शुरू होना ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
बंग-भंग विरोधी आंदोलन का प्रारंभ किस तिथि से हुआ?
उत्तर : 7 अगस्त 1905, ,
UPPCS (Pre)
, 1994
क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को अंग्रेजों ने कैसे मार डाला था?
उत्तर : मुठभेड़ में गोलियों से,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 2013
जतिन दास किस आरोप में बंदी बनाए गए थे?
उत्तर : लाहौर षड्यंत्र,
UPPCS (Pre)
, 1994
कांग्रेस के 1916 के लखनऊ अधिवेशन में कौन-सा मुख्य दूरगामी परिणाम वाला निर्णय लिया गया था?
उत्तर : मुस्लिम लीग की पृथक निर्वाचन क्षेत्र की मांग स्वीकार की ,
MPPCS (Pre)
, 1994
RAS/RTS (Pre)
, 1999
‘नाई-धोबी बंद’ सामजिक बायकाट का एक स्वरूप था जो 1919 में
उत्तर : किसानों द्वारा प्रतापगढ़ जिले में चलाया गया था,
39th BPSC (Pre)
, 1994
अवध के एका आंदोलन का उद्देश्य क्या था?
उत्तर : लगान का नकद में परिवर्तन,
39th BPSC (Pre)
, 1994
मार्ले-मिंटो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया?
उत्तर : 1909,
UPPCS (Pre)
, 1994
किस अधिवेशन में होमरूल समर्थक अपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर सके?
उत्तर : कांग्रेस का 1916 का लखनऊ अधिवेशन ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ओ’ डायर को किसने मार डाला?
उत्तर : ऊधम सिंह,
UPPCS (Pre)
, 1994
45th BPSC (Pre)
, 2001
1920 की खिलाफत कमेटी की सभा जिसने गांधी को असहयोग आंदोलन के नेतृत्व को संभालने का अनुरोध किया था वह किस शहर में हुई थी?
उत्तर : इलाहाबाद ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
उत्तर : सत्य की प्राप्ति का रास्ता,
UPPCS (Pre)
, 1994
वर्ष 1917-18 में अहमदाबाद में गांधीजी द्वारा चलाए गए सत्याग्रह में किसने हिस्सा लिया था?
उत्तर : मजदूरों ने ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
गांधीजी का चम्पारण सत्याग्रह किससे जुड़ा था?
उत्तर : तिनकठिया प्रथा,
39th BPSC (Pre)
, 1994
उत्तर : अमृतलाल ठक्कर थे ,
UPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Mains)
, 2011
उत्तर : कार्यकारिणी कमेटी 1937,
39th BPSC (Pre)
, 1994
चीन में वास्तविक कागज के निर्माण का श्रेय किसको दिया जाता है?
उत्तर : साई-लून,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
पुनर्जागरण संस्कृति के इटली में प्रारंभ होने का क्या कारण था?
उत्तर : विचारों को व्यक्त करने की स्वतंत्रता,
RAS/RTS (Pre)
, 1994
‘इंडियन अनरेस्ट’ का लेखक कौन था?
उत्तर : वैलेंटाइन शिरोल,
39th BPSC (Pre)
, 1994
‘चंद्रकांता’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?
उत्तर : देवकीनंदन खत्री,
MPPCS (Pre)
, 1994