शून्यता के सिद्धांत का सर्वप्रथम प्रतिपादन करने वाले बौद्ध दार्शनिक का नाम है
उत्तर : नागार्जुन,
UPPCS (Pre)
, 1998
लगभग दो वर्ष के अभियान के पश्चात सिकंदर महान ने कब भारत छोड़ दिया
उत्तर : 325 ई.पू. में,
UPPCS (Pre)
, 1998
गांधी-इरविन समझौता की मुख्य वजह क्या थी?
उत्तर : गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस की भागीदारी सहज करने के लिए,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
किन-किन व्यक्तियों ने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया?
उत्तर : महात्मा गांधी सरोजनी नायडू मदन मोहन मालवीय ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
अन्य रजवाड़ों के भारत में विलय के बाद भी किन तीन राज्यों ने भारत में शामिल होने में विलंब किया?
उत्तर : जूनागढ़ हैदराबाद जम्मू व कश्मीर ,
UPPCS (Pre)
, 1998
‘गोदान’ और ‘गबन’ दोनों एक ही लेखक की रचनाएं हैं। उनका नाम क्या है?
उत्तर : मुंशी प्रेमचंद्र,
MPPCS (Pre)
, 1998
पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया
उत्तर : मराठा तथा अहमद शाह अब्दाली के बीच ,
MPPCS (Pre)
, 1998
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
वह कौन था जिसने ‘गदर पार्टी’ को स्थापित किया?
उत्तर : लाला हरदयाल, ,
IAS (Pre)
, 1998
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
MPPCS (Mains)
, 2013
बंगाल का विभाजन मुख्यतः किन कारणो से किया गया था?
उत्तर : बंगाली राष्ट्रवाद की वृद्धि को दुर्बल करने के लिए ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
सहजानंद सरस्वती का संबंध किस स्थान से था?
उत्तर : बिहार,
UPPCS (Pre)
, 1998
नार्थ-वेस्ट फ्रांटियर प्रांत से संबंधित प्रसिद्ध नेता कौन थे?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खान(खुदाई ख़िदमतगार),
UPPCS (Pre)
, 1998
स्वामी रामानंद तीर्थ ने किस स्थान से मुक्ति संग्राम का नेतृत्व किया?
उत्तर : हैदराबाद,
UPPCS (Pre)
, 1998
अब्दुल हमीद खां का संबंध किस क्षेत्र से था?
उत्तर : दक्षिणी असम,
UPPCS (Pre)
, 1998
भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया?
उत्तर : विनोबा भावे,
MPPCS (Pre)
, 1998
किस एक को मांटेग्यू ने ‘निवारक हत्या’ के नाम से विशेषीकृत किया है?
उत्तर : जलियांवाला बाग का नरसंहार,
UPPCS (Pre)
, 1998
किस आंदोलन से गांधीजी संबंधित नहीं थे?
उत्तर : स्वदेशी आंदोलन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
गांधीजी ने अपना पहला सत्याग्रह किसके लिए आरंभ किया?
उत्तर : मजदूरों को कम वेतन दिए जाने के विरुद्ध ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
साइमन कमीशन के आने के विरुद्ध भारतीय जन-आंदोलन क्यों हुआ?
उत्तर : साइमन कमीशन में कोई भी भारतीय सदस्य नहीं था,
IAS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2004
‘कारागम’ धार्मिक लोकनृत्य संबंधित है?
उत्तर : तमिलनाडु से,
UPPCS (Pre)
, 1998
उस्ताद अमजद अली खान किस वाद्य यंत्र के प्रसिद्ध वादक हैं?
उत्तर : सरोद,
MPPCS (Pre)
, 1998
मशहूर टी.वी. सीरियल ‘रामायण’ के निर्माता कौन थे?
उत्तर : रामानंद सागर,
MPPCS (Pre)
, 1998
फिल्म ‘गांधी’ में गांधी का अभिनय किसने किया?
उत्तर : बेन किंग्सले,
MPPCS (Pre)
, 1998
‘मेरा पिया घर आया पाकिस्तान के किस मशहूर गायक ने गाया?
उत्तर : नुसरत फतेह अली खान,
MPPCS (Pre)
, 1998
किसके अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई?
उत्तर : रेग्यूलेटिंग अधिनियम 1773,
UPPCS (Pre)
, 1998
किस अधिनियम द्वारा भारत में शासन का ढांचा और उसकी विशेषताएं एकात्मक और केंद्रीय हो गई?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम 1919 ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 1998
भारत सरकार अधिनियम 1919 द्वारा सत्ता का अधिकांश भाग किसे हस्तांतरित किया गया?
उत्तर : प्रांतों को,
UPUDA/LDA (Pre)
, 1998
भारत सरकार अधिनियम 1935 के मुख्य तत्वों में क्या सम्मिलित थे?
उत्तर : एक संघ का प्रावधान प्रांतों को स्वायत्तता देना,
UPUDA/LDA (Pre)
, 1998
भारतीयों में से किसे विशिष्ट ऑस्कर सम्मान प्रदान किया गया था?
उत्तर : सत्यजीत रे,
UPPCS (Pre)
, 1998