नदियों में सबसे अधिक नदीपथ परिवर्तन किया है

उत्तर : कोसी नदी,
44th BPSC (Pre)2000

   

गंगा नदी के किनारे सबसे बड़ा शहर है

उत्तर : कानपुर ,
44th BPSC (Pre)2000

   

कांटो मैदान जिस देश में है, वह है

उत्तर : जापान,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

कन्धार स्थित है

उत्तर : दक्षिण अफगानिस्तान में ,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

मलक्का जलसंयोजन में आने जाने की सुविधाए हैं

उत्तर : हिन्द महासागर से चीन सागर तक ,
44th BPSC (Pre)2000

   

किस नदी पर शिवसमुद्रम जलप्रपात अवस्थित है?

उत्तर : कावेरी,
44th BPSC (Pre)2000

   

किसे ‘कॉफी बंदरगाह’ के रूप में जाना जाता है

उत्तर : सैन्टोस बन्दरगाह ,
IAS (Pre)2000
MPPCS (Pre)2015

   

थाईलैंड अग्रणी उत्पादक है

उत्तर : प्राकृतिक रबर का,
UPPCS (Pre)2000

   

किन राज्यों में जाड़े के मौसम में बारिश मिलती है?

उत्तर : तमिलनाडु,
44th BPSC (Pre)2000

   

भारत का सबसे अधिक बाढ़ग्रस्त राज्य है

उत्तर : बिहार,
UPPCS (Pre)2000

   

‘रेगुर’ किसका नाम है?

उत्तर : काली मिट्टी ,
44th BPSC (Pre)2000

   

रेगुर मिट्टी सबसे ज्यादा है

उत्तर : महाराष्ट्र में,
44th BPSC (Pre)2000

   

लैटेराइट मिट्टयों का प्राधान्य है

उत्तर : मालाबार तटीय प्रदेश में,
UPPCS (Pre)2000

   

किन महीनों में रबी फसल की बुआई होती है?

उत्तर : अक्टूबर-नवंबर,
MPPCS (Pre)2000

   

खेती के अंतर्गत क्षेत्र के अनुसार भारत में सबसे महत्वपूर्ण खाद्य फसल कौन-सी है?

उत्तर : चावल,
40th BPSC (Pre)2000

   

कौन-सा एक जीव चावल की फसल के लिए जैव उर्वरक का कार्य कर सकता है?

उत्तर : नील हरित शैवाल,
IAS (Pre)2000

   

भारत का सबसे बड़ा कपास उत्पादन है

उत्तर : गुजरात ,
44th BPSC (Pre)2000

   

भारत में चार गन्ना उत्पादक राज्यों का घटते हुए क्रम में सही अनुक्रम है

उत्तर : उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश ,
IAS (Pre)2000

   

सारण सिंचाई नहर निकलती है

उत्तर : गंडक से,
44th BPSC (Pre)2000

   

कोरबा कोयला क्षेत्र अवस्थित है

उत्तर : छत्तीसगढ़,
44th BPSC (Pre)2000

   

झूम’ किसे कहते हैं?

उत्तर : खेती की पद्धति ,
MPPCS (Pre)2000

   

किस राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की सर्वाधिक लम्बाई पाई जाती है?

उत्तर : उत्तर प्रदेश,
UPPCS (Pre)2000

   

भारत में सबसे पहले रेलमार्ग तैयार हुआ था

उत्तर : 1853 में,
44th BPSC (Pre)2000

   

नेशनल एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड अवस्थित है

उत्तर : भुवनेश्वर में,
IAS (Pre)2000

   

भारत के बंदरगाहों में कौन-सा एक ओडिशा तट पर अवस्थित है?

उत्तर : पारादीप ,
44th BPSC (Pre)2000
RAS/RTS (Pre) 2008
UPUDA/LDA (Pre) 2013

   

भारत के कौन-सा बंदरगाह एक आयात नौभार का उच्चतम टन भार संभालता है?

उत्तर : कांडला,
IAS (Pre)2000

   

भारत के किस राज्य ने मानव विकास प्रतिवेदनों का प्रकाशन सर्वप्रथम किया था।

उत्तर : मध्य प्रदेश,
MPPCS (Pre)2000

   

आठवीं योजना के अंतर्गत योजना आयोग ने भारत को कितने कृषि जलवायु प्रदेशों में बांटा है

उत्तर : 15 ,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

लघु अवधि ऋण की अवधि है

उत्तर : अधिकतम 15 माह,
RAS/RTS (Pre) 2000

   

सत्यम समिति का संबंधित है

उत्तर : वस्त्र नीति से ,
UPPCS (Pre)2000

   

सरकारी क्षेत्र की इकाईयों की स्थिति में सुधार तथा संसाधनों के उचित उपयोग हेतु सरकार द्वारा उठाया गया महत्वपूर्ण निर्णय संबंधित है

उत्तर : विनिवेश,
UPPCS (Pre)2000

   

वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार, कौन सा एक कर केंद्र सरकार, उ.प्र. सरकार के साथ नहीं बांटती है

उत्तर : तट कर,
UPPCS (Pre)2000

   

सौर-विकिरण की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है।

उत्तर : जल चक्र में,
UPPCS (Pre)2000

   

पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते हैं।

उत्तर : वायुमंडल,
44th BPSC (Pre)2000

   

विश्व परिवेश दिवस मनाया जाता है

उत्तर : 5 अक्टूबर को ,
UPPCS (Pre)2000

   

सौर ऊर्जा प्राप्त होता है

उत्तर : सूर्य से ,
44th BPSC (Pre)2000

   

संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की जनसंख्या में संबंध

उत्तर : अमेरिका में कुल जनसंख्या < भारत की नगरीय जनसंख्या। नगरीकरण (USA) < भारत में नगरीकरण ,
UPPCS (Pre)2000

   

ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं

उत्तर :

ऊर्ध्वपातन

,
44th BPSC (Pre)2000

   

सर्वाधिक कठोर तत्व है

उत्तर :

हीरा

,
44th BPSC (Pre)2000

   

आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे है। इन लैम्पों में किसका उपयोग होता है?

उत्तर :

सोडियम

,
UPPCS (Pre)2000

Showing 8,801-8,840 of 10,740 items.