विश्व के कोयले का आधे से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है
उत्तर : चीन एवं संयुक्त राज्य अमेरिका से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत का कौन-सा क्षेत्र उच्चत तीव्रता की भूकंपीय मेखला में नहीं आता है?
उत्तर : कर्नाटक का पठार,
UPPCS (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
सबसे अधिक डाकघर किस देश में है?
उत्तर : भारत में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
विश्व की सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित दूरबीनी वेद्यशाला है
उत्तर : भारत (लद्दाख) में,
UPPCS (Pre)
, 2006
पेड़ की आयु का पता लगाया जाता है
उत्तर : उसके धड़ पर बलयों की संख्या की गणना कर ,
UPPCS (Pre)
, 2006
लैटेराइट मिट्टी मिलती है
उत्तर : महाराष्ट्र में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत में सबसे बड़ा मिट्टी का वर्ग है
उत्तर : कछारी मिट्टी,
MPPCS (Pre)
, 2006
तेजाबी मिट्टी को कृषि योग्य बनाने हेतु किसका उपयोग किया जा सकता है?
उत्तर : लाइम,
MPPCS (Pre)
, 2006
संसार में यूरेनियम का अग्रगण्य उत्पादक है
उत्तर : कजाख्स्तान,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (GIC)
, 2010
पेरू की राजधानी है
उत्तर : लीमा,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत का कौन-सा क्षेत्र मृदा अपरदन (इरोजन) से अत्यधिक प्रभावित है?
उत्तर : चम्बल घाटी,
MPPCS (Pre)
, 2006
यूरेनियम सिटी स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है
उत्तर : कनाडा को,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन-सा क्रम तीन बड़े गेहूँ उत्पादक राज्यों की दृष्टि से सही है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा ,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत के किस भाग में खनिज संसाधनों के सबसे बड़े भंडार हैं?
उत्तर : दक्षिण-पूर्व में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भोजपत्र वृक्ष मिलता है?
उत्तर : हिमालय में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
जया, पद्मा एवं कृष्णा किस फसल की उन्नत किस्में हैं?
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2006
पूसा, सुगंधा-5 एक सुगन्धित किस्म है
उत्तर : धान की ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत का कौन-सा राज्य चावल का सबसे बड़ा उत्पादक है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Mains)
, 2006
हरिके बैराज (इंदिरा गांधी नहर का प्रमुख जल स्रोत) किन नदियों के संगम पर है?
उत्तर : ब्यास और सतलज,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
भारत में तिलहन का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत का कौन-सा राज्य मूंगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है?
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2006
संगमरमर है
उत्तर : पुनर्वीकृत चूना पत्थर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
राजस्थान किस वस्तु का प्रमुख उत्पादक है?
उत्तर : सरसों,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
शैल तंत्रें में से कौन भारत के कोयला निचयों (डिपॉजिट्स) का प्रमुख स्रोत है?
उत्तर : गोंडवाना तंत्र,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
फसल का प्रकार जिसमें हवा से नत्रजन संचित करने की क्षमता होती है, है
उत्तर : दालें,
UPPCS (Mains)
, 2006
नर्मदा बचाओ आंदोलन किस बांध की ऊंचाई बढ़ाने के निर्णय का विरोध कर रहा है?
उत्तर : सरदार सरोवर,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत को तीन-चौथाई से अधिक कच्चा रेशम प्राप्त होता है
उत्तर : आंध्र प्रदेश एवं कर्नाटक से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत के किस राज्य में सर्वाधिक कॉफी उत्पादन की जाती है?
उत्तर : कर्नाटक ,
MPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (GIC)
, 2010
चम्बल नदी पर कौन-सा बांध निर्मित है?
उत्तर : गांधी सागर,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत में तम्बाकू का एक-तिहाई से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है
उत्तर : आंध्र प्रदेश से,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में सबसे पुराना तेल का भंडार कहां है?
उत्तर : डिगबोई, असम,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
भारत में नारियल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है
उत्तर : केरल,
UPPCS (Mains)
, 2006
लुनेज (जिला आनन्द) पेट्रोल उत्पादक क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : गुजरात ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
कौन-सा मसाला भारत के ‘काला सोना’ के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : काली मिर्च ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
एच.बी.जे. पाइपलाइन द्वारा प्राकतिक गैस का परिवहन कहां से होता है
उत्तर : दक्षिणी बेसिन से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
बॉक्साइट का भंडार है
उत्तर : ओडिशा राज्य में,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2006
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
राणा प्रताप सागर जलाशय अवस्थित है
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Mains)
, 2006
महाकाली संधि में भारत और किस देश के मध्य है?
उत्तर : नेपाल,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
‘तीस्ता जल विद्युत परियोजना’ किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006