किस स्तर (डेसिबल) से अधिक की ध्वनि हानिकारक ध्वनि प्रदूषक कहलाती है
उत्तर : 80 db (डेसिबल)
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2013
नॉन-सी.एस.आई.आर. संस्थान जो लखनऊ, यू.पी. में स्थित है, वह है
उत्तर : आई.आई.एस.आर. (Indian Institute of Sugarcane Research, Lucknow),
UPPCS (Pre)
, 2008
बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड एवं उत्तर-प्रदेश सरकार के मध्य 22/4/2010 को एक एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर के अनुसार बजाज हिन्दुस्तान लिमिटेड 90 मेगावाट की तापीय इकाई अपनी 5 चीनी मिलों में से प्रत्येक में लगाएगा। यह चीनी मिलें स्थित होंगी
उत्तर : पीलीभीत, शाहजहांपुर, बलरामपुर, गोंडा व लखीमपुर खीरी में,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
उत्तर-प्रदेश का एकमात्र मुक्त विश्वविद्यालय है
उत्तर : उ.प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कम वोल्टेज पर कार्य करने पर विद्युत मोटर प्रायः जल जाते है, क्योंकि।
उत्तर : वे अधिक विद्युतधारा खींचते हैं जो वोल्टेज के प्रतिलोमानुपाती होती है
UPPCS (Pre)
, 2008
एक मकान में दो बल्ब लगे है, उनमें से एक, दूसरे से अधिक प्रकाश देता है तो सत्य कथन होगा
उत्तर : कम प्रकाश वाला बल्ब में रजिस्टेंस अधिक है
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2009
किस समूह के जीवों का, डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है
उत्तर : डायटम
RAS/RTS (Pre)
, 2008
अविभाजित उत्तर-प्रदेश के किस जनपद को ‘आतंकवादियों का एक प्रजनन-स्थल’ के अभिधान से कलंकित किया जाने लगा है
उत्तर : आजमगढ़,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्टधारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते है
उत्तर : रेक्टीफायर
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
भारत में विद्युत खपत की गणना की जाती है
उत्तर : KW/h (किलोवाट/घंटा)
MPPCS (Pre)
, 2008
टमाटर के लाल रंग का कारण है
उत्तर : लाइकोपिन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रसेदार सब्जी में प्रयोग होने वाला मशरूम होता है।
उत्तर : कवक
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत का प्रथम परमाणु संयंत्र है
उत्तर : तारापुर
MPPCS (Pre)
, 2008
कलपक्कम का फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में शीतलक के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : द्रवित सोडियम
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
द. न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया अब दूसरे देशों से "प्रेसराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर्स" (PHWRS) आयात करने की स्थिति में है। इन रिएक्टरों की क्षमता होगी
उत्तर : 240 Mwe अथवा 540 Mwe
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश का वह जनपद कौन-सा है जहां अल्पसंख्यक समुदाय का सर्वाधिक केन्द्रीकरण है?
उत्तर : रामपुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कनक भवन कहां स्थित है?
उत्तर : अयोध्या
UPPCS (Mains)
, 2008
कामदगिरि का संबंध किससे है?
उत्तर : चित्रकूट
UPPCS (Mains)
, 2008
कालिंजर दुर्ग बुंदेलखण्ड क्षेत्र के किस जिले में अवस्थित है
उत्तर : बांदा,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन-सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है?
उत्तर : मलेरिया
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए गए नाम का क्रम है
उत्तर : उत्तर-पश्चिमी प्रांत (1836), आगरा-अवध का संयुक्त प्रान्त (1877), संयुक्त प्रांत (1937), उत्तर प्रदेश (1950),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारत में मलेरिया के 65% रोगियों के लिए कौन परजीवी उत्तरदायी है?
उत्तर : प्लाजमोडियम (P. Vivax)
UPPCS (Mains)
, 2008
हाइड्रोफोबिया किसके द्वारा होता है?
उत्तर : विषाणु के द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2008
मस्तिष्क तथा मेरू रज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है
उत्तर : मेनेन्जाइटिस
UPPCS (Pre)
, 2008
हैजा रोग होता है
उत्तर : जीवाणु के द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2008
गलाघोंटू होने के कारण है
उत्तर : आयोडीन की कमी
MPPCS (Pre)
, 2008
बीमारी पता करने के यंत्र MRI का मतलब होता है
उत्तर : चुंबकीय अनुनाद प्रतिबिम्बन
UPPCS (Mains)
, 2008
प्लाज्मा झिल्ली बनी होती है
उत्तर : प्रोटीन तथा लिपिड से
UPPCS (Mains)
, 2008
अम्बेडकर नगर, कानपुर देहात, जालौन के जिला मुख्यालय है
उत्तर : अकबरपुर, अकबरपुर माती, उरई,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
इटाई-इटाई रोग किसके दीर्घकालीन विषाक्तन से होता है?
उत्तर : कैडमियम
UPPCS (Mains)
, 2008
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है
उत्तर : स्टेपीज
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
प्रत्यस्थ (एलास्टिक) ऊतक (टिश्यू) जो हड्डियों को एक साथ पकडे़ रहते हैं, उन्हें कहते हैं।
उत्तर : स्नायु (लिगॉमेन्ट)
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
रक्त दाब का मापक यंत्र कौन सा है?
उत्तर : स्फिग्नोमैनोमीटर
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
नटवरी क्या है?
उत्तर : लोकनृत्य, पूर्वांचल (उत्तर प्रदेश),
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2009
धीवर लोकनृत्य संबंधित है
उत्तर : कहार,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2009
कौन-सा एक आनुवंशिक रोग लिंग-सहलग्न है?
उत्तर : रॉयल हीमोफीलिया
UPPCS (Pre) (Spl)
, 2008
मानव के श्वेत रक्त कणों (डब्ल्यू.बी.सी) का व्यास होता है
उत्तर : लगभग 0.007 मिमी.
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
WBC का निमार्ण तथा RBC का विनाश होता है
उत्तर : प्लीहा में
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
हरिदास जंयती मनायी जाती है
उत्तर : वृंदावन,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
टिटनेस नामक रोग निम्न नाम से भी जाना जाता है।
उत्तर : लॉकजा (Lock Jaw)
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008