चौरासी गुम्बद स्थित है

उत्तर : जालौन (उत्तर प्रदेश) ,
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)2010

   

रूस्तम खान द्वारा निर्मित जामा मस्जिद अवस्थित है

उत्तर : मुरादाबाद, उ.प्र.,
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)2010

   

भारत में जन्में प्रत्येक 200 शिशुओं में एक अतिसार (डायरिया) से मर जाता है, जिसका कारण है।

उत्तर :

रोटावाइरस

,
UPPCS (Mains)2010

   

उन देशों में जहां के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पालिश किया हुआ चावल है, लोग पीडि़त हैं

उत्तर :

बेरी-बेरी रोग से

,
UPPCS (Pre)2010

   

जन्तु कोशिका में अनुपस्थित होता है

उत्तर :

सेल्युकोज/सेलूलोस की कोशिका भित्ति

,
MPPCS (Pre)2010

   

किस कोशिकांग को कोशिका का ‘पावर हाउस’ कहते हैं?

उत्तर :

माइटोकाण्ड्रिया

,
MPPCS (Pre)2010
UPRO/ARO (Mains)2013

   

मानव शरीर के किस अंग में लसीका-कोशिकाएं बनती हैं?

उत्तर :

तिल्ली (प्लीहा)

,
Jharkhand PCS (Pre)2010

   

उत्तर प्रदेश राज्य के पिछ़डे होने की मुख्य वजहें हैं

उत्तर : अत्यधिक जनसंख्या, विकास में असमानता ,
UPPCS (Mains)2010

   

व्यस्क मानव शरीर में होती है

उत्तर :

206 अस्थियां

,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर में वृद्धि हुई है

उत्तर : स्थिर तरीके से,
UPRO/ARO (Mains)2010

   

उत्तर प्रदेश में महिलाओं और पुरुषों के मध्य साक्षरता दर रही है

उत्तर :

असमान वृद्धि दर

,
UPRO/ARO (Mains)2010

   

जनगणना-2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश की जनसंख्या की कितनी प्रतिशत आबादी नगरीय क्षेत्र में रहती है?

उत्तर : 22.27%,
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)2010

   

कौन से रोग का कारक जीवाणु नहीं है?

उत्तर :

एड्स

,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक आबादी वाला जिला है

उत्तर : इलाहाबाद,
UPRO/ARO (Spl.)(Pre)2010

   

मादा जनन पथ में पहुंचने के पश्चात मानव शुक्राणु अपनी निषेचन क्षमता सुरक्षित रखते हैं

उत्तर :

एक से दो दिनों तक

,
UPPCS (Mains)2010

   

मानव कलाई में नाड़ी स्पंदन करती है

उत्तर :

हृदय के बराबर

,
UPPCS (Mains)2010

   

हृदय में कितने कक्ष होते हैं?

उत्तर :

4

,
MPPCS (Pre)2010

   

बिठूर शहर किस नदी के किनारे बसा है?

उत्तर : गंगा ,
UPPCS (Mains)2010

   

रक्त होता है

उत्तर :

एक संयोजी ऊतक

,
Jharkhand PCS (Pre)2010

   

जौनपुर शहर किस नदी के तट पर स्थित है?

उत्तर : गोमती,
UPPCS (Mains)2010

   

कौशाम्बी से होकर बहने वाली नदी का नाम है

उत्तर : यमुना,
UPPCS (Mains)2010

   

अयोध्या किस नदी के पास है?

उत्तर : सरयू,
UPRO/ARO (Mains)2010

   

रक्त शरीर में क्या कार्य करता है?

उत्तर :

सारे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाता है

,
MPPCS (Pre)2010

   

वृक्क से मूत्र की मात्र का निस्तारण नियंत्रित होता है किसके द्वारा?

उत्तर :

हॉर्मोन

,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)2010

   

गोल्ड - 198 से जांच की जाती है

उत्तर :

कैंसर उपचार का

,
UPPCS (Mains)2010

   

कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है

उत्तर :

गामा किरणें

,
Jharkhand PCS (Pre)2010
UPPCS (GIC)2010

   

Rh कारक का नाम संबंधित है एक प्रकार के

उत्तर :

बंदर से (Rhesus macaque)

,
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

देवा लोकगीत का संबंध है

उत्तर : बाराबंकी,
UPRO/ARO (Pre)2010

   

कौन-सा एक आनुवंशिक अव्यवस्था नहीं है?

उत्तर :

इरिटेबुल बाउल-सिंड्रोम

,
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का pH स्तर क्या होता है?

उत्तर :

7.35 – 7.45

,
MPPCS (Pre)2010
Chhattisgarh PCS (Pre)2013

   

साल्क टीका किस व्याधि से संबंधित है?

उत्तर :

पोलियो

,
UPPCS (Pre)2010

   

प्लाजमा में रक्त का प्रतिशत होता है

उत्तर :

90%

,
Jharkhand PCS (Pre)2010

   

देवा मेले का आयोजन किया जाता है

उत्तर : बाराबंकी ,
UPRO/ARO (Mains)2010

   

कटे स्थानों से रक्त प्रवाह रोकने के लिए उपयोग किया जाता है

उत्तर :

फिटकरी

,
UPPCS (Mains)2010

   

बटेश्वर मेले (पशु मेला) का संबंध है

उत्तर : आगरा से,
UPPCS (Mains)2010
UPRO/ARO (Mains)2011

   

झूला मेले आयोजित किया जाता है

उत्तर : वृंदावन,
UPRO/ARO (Mains)2010

   

उत्तर प्रदेश का तीर्थचक्र मेला संबंधित है, जिसे 88 हजार ऋषियों की तपस्थली कहा जाता ह

उत्तर : नैमिषारण्य,
UPPCS (GIC)2010
UPPCS (Mains)2012

   

गोविन्द देव मन्दिर का संबंध किस स्थान से है

उत्तर : वृंदावन,
UPPCS (GIC)2010

   

किस सूक्ष्म जीव के द्वारा हेपेटाइटिस B की बीमारी होती है?

उत्तर :

वायरस

,
Jharkhand PCS (Pre)2010

   

फतेहपुर सीकरी का प्रसिद्ध दरगाह किससे संबंधित है?

उत्तर : सलीम चिश्ती,
UPPCS (GIC)2010

Showing 4,761-4,800 of 10,740 items.