भारत में कुपोषण पाया जाता है
उत्तर : अमीर एवं गरीब दोनों में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
अमीरों और गरीबों में कुपोषण की मुख्य वजह है
उत्तर : जंक-फूड(अमीर), तथा रूखा-सूखा(गरीब) भोजन ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
स्वतंत्र भारत की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा की गयी थी
उत्तर : वर्ष 1948 में,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत में ‘मुद्रा संबंधी नोटों की निर्गमन प्रणाली’ आधारित है
उत्तर : न्यूनतम कोष प्रणाली पर ,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत का पहला इंटीग्रटेड स्टील प्लांट (लोक उपक्रम) स्थित है
उत्तर : राउरकेला (ओडि़शा) (वर्ष 1955),
RAS/RTS (Pre)
, 2010
बाल मृत्यु दर की उच्च दर और कुपोषण के कारण कौन सा राज्य भारत का इथियोपिया कहलाता है?
उत्तर : मध्य प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2010
ग्रामीण भारत में गरीबी दूर करने हेतु कार्यक्रम।
उत्तर : आई.आर.डी.पी., ट्राइसेम, एन.आर.ई.पी. ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत में ग्रामीण निर्धनता को कम करने में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कैसे मदद करते हैं?
उत्तर : DRDA., निर्धनता-रोधी कार्यक्रमों के प्रभाव कार्यान्वयन हेतु अंतराष्ट्रीय (इंटर सेक्टोरल) तथा अंतरविभागीय समन्वयन और सहयोग सुरक्षित करते हैं।, DRDA., निर्धनता-रोधी कार्यक्रमों के लिए मिले कोष पर निगरानी रखते हैं और यह सुनिश्चित करते है कि उनका प्रभावी उपयोग हो,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है
उत्तर : रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
राष्ट्रीय नवीनीकरण निधि का गठन किया गया
उत्तर : सामाजिक सुरक्षाजाल मजदूरों हेतु,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2010
कोयम्बटूर का संबंध है
उत्तर : सूती वस्त्र उद्योग ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
रेल डिब्बा कारखाना कहां है?
उत्तर : कपूरथला, पंजाब (वर्ष 1986),
RAS/RTS (Pre)
, 2010
बरौनी (बिहार) तेल शोधन संयंत्र की स्थापना की गई
उत्तर : जुलाई, 1964 में, सोवियत रूस द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
वह कौन-सा बैंक है, जिसने कृषकों के पास आसानी से पहुंचने के लिए ‘किसान क्लब’ बनाए है
उत्तर : SBI,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
ऑयल पूल खाते की समाप्ति प्रभावित हुई।
उत्तर : 1 अप्रैल, 2002 से,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सी.आर.आर. में वृद्धि से
उत्तर : अर्थव्यवस्था में मौद्रिक तरलता में कमी आती है ,
UPPCS (Pre)
, 2010
चालू खाते में रूपये की पूर्ण परिवर्तनीयता को किस वर्ष से घोषित किया गया?
उत्तर : वर्ष 1994 से,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
प्रथम पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1951-56) का मुख्य कार्यक्रम रहा है
उत्तर : सामुदायिक विकास ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किस पंचवर्षीय योजना में (भारी उद्योगों की स्थापना और) तीव्र औद्योगिकरण को प्राथमिकता दी गई?
उत्तर : द्वितीय पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1956-61),
RAS/RTS (Pre)
, 2010
आधारभूत उद्योगों का प्रसार किया गया
उत्तर : तृतीय पंचवर्षीय योजना में,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
चौथी पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1969-1974) का उद्देश्य था
उत्तर : स्वावलंबन की प्राप्ति एवं स्थिरता के साथ संवृद्धि ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गठित जानकी रमन समिति का गठन क्यों किया गया?
उत्तर : शेयर घोटाले की जांच पड़ताल हेतु अप्रैल, 1992 में गठित,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
28 फरवरी, 1997 में RBI द्वारा पूंजी खाते में रुपये की परितर्वनीयता(CAC) के संबंध में किस समिति का गठन किया गया?
उत्तर : तारापोर समिति,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम को किस पंचवर्षीय योजना में लागू किया गया?
उत्तर : पांचवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1974-78),
RAS/RTS (Pre)
, 2010
विश्व जनसंख्या में भारत का कितना प्रतिशत योगदान है?
उत्तर : 16.3%,
UPPCS (Pre)
, 2010
विश्व के भौगोलिक क्षेत्र में भारत के पास कुल कितना प्रतिशत भू-भाग है?
उत्तर : 2.4% ,
UPPCS (Mains)
, 2010
औद्योगिकरण की रणनीति के रूप में आयात प्रतिस्थापन की अवधारणा प्रारम्भ की गई
उत्तर : तृतीय पंचवर्षीय योजना द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
वार्षिक आर्थिक समीक्षा को तैयार करने के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : वित्त मंत्रालय,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2015
आपातकाल लगाया गया, नए चुनाव हुए और जनता पार्टी चुनी गयी थी
उत्तर : 5वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
भारत में पहली बार ‘आयकर’ लगाने का सुझाव दिया था
उत्तर : कॉल्डार ने,
UPPCS (Mains)
, 2010
सेवा क्षेत्र का भारत की GDP में अंशदान कितना है?
उत्तर : 25% वर्ष 2017-18 में सेवा क्षेत्र का GVA 55.2% रहा है।,
UPPCS (Pre)
, 2010
विश्व व्यापार संगठन के दोहा चक्र में केंद्रीय मुद्दा रहा है।
उत्तर : कृषि से संबंधित मुद्दे ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आर्थर डंकल का नाम संबंधित है।
उत्तर : गैट (GATT) से ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
ट्रिप्स (TRIPS) समझौते में संरक्षण प्रदान करने के लिए सम्मिलित नहीं किया गया है।
उत्तर : पौधा उत्पादन ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
एशिया पैसिफिक ट्रेड एग्रीमेण्ट (APTA) का सदस्य है।
उत्तर : बांग्लादेश, चीन, भारत, मंगोलिया, दक्षिण कोरिया, लाओस, श्रीलंका ,
UPPCS (Mains)
, 2010
संघीय विक्रय कर लगाया गया था
उत्तर : अंतर-राज्यीय व्यापार तथा केंद्रशासित प्रदेशों में,
UPPCS (Mains)
, 2010
LIO, (एल.आई.ओ) की 100 वीं वार्षिक बैठक ने जिनके हितों की रक्षा का निर्णय लिया है, वे है।
उत्तर : घरेलू नौकर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
सांस्कृतिक नेताओं को अपनी सभाओं में जोड़ने के लिए, ‘क्रिस्टल पुरस्कार’ प्रदान करता है।
उत्तर : विश्व आर्थिक मंच,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
यदि प्राथमिक घाटे में ब्याज-भुगतान को सम्मिलित कर लिया जाए, तो यह बराबर होता ह
उत्तर : राजकोषीय घाटे के,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन सा शुल्क केवल संघीय सरकार के लिए होते हैं
उत्तर : सीमा शुल्क,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010