सती प्रथा का प्रथम अभिलेखिय साक्ष्य कहा से प्राप्त हुआ है
उत्तर : एरण से,
UPPCS (Mains)
, 2010
‘सांख्य’ दर्शन प्रतिपादित किया गया है
उत्तर : कपिल द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2010
खजुराहों का मातंगेश्वर मंदिर समर्पित है
उत्तर : शिव को,
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन-सा मंदिर खजुराहो में नहीं है?
उत्तर : दशावतार,
MPPCS (Pre)
, 2010
आबू का जैन मंदिर किससे बना है?
उत्तर : संगमरमर से,
UPPCS (Pre)
, 2010
एनीफेंटा के प्रसिद्ध शैल को काटकर बनाए गए मंदिरों का श्रेय दिया जाता है
उत्तर : राष्ट्रकूटों को,
UPPCS (Pre)
, 2010
Uttarakhand PCS (Pre)
किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था?
उत्तर : जैन धर्म,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
हम्पी कहां स्थित है?
उत्तर : कर्नाटक,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
MPPCS (Mains)
, 2014
‘ब्लैक पगोडा’ कहां है?
उत्तर : कोणार्क ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
उड़ीसा में नष्ट होने से बचे मंदिरों में सर्वाधिक बड़ा और सबसे ऊंचा मदिर कौन है?
उत्तर : लिंगराज मंदिर,
UPPCS (GIC)
, 2010
भीमवेटका किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
शोर टेम्पल किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
मानस किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : असम,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कौन एक तमिल देश के संगम युग का राजवंश नहीं था?
उत्तर : पल्लव,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कौन तमिल रामायणम या रामावतारम का लेखक था?
उत्तर : कंबन,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
पाण्ड्य राज्य की जीवन रेखा कौन-सी नदी थी?
उत्तर : वेंगी,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
संगम कालीन साहित्य में कोन, को एवं मन्नन किसके लिए प्रयुक्त होते थे?
उत्तर : राजा,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
किस राजवंश ने उत्तर भारत पर शासन नहीं किया है?
उत्तर : चालुक्य,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘अष्टाध्यायी’ किसके द्वारा लिखी गई है?
उत्तर : पाणिनी,
UPPCS (GIC)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
‘राजतरंगिणी’ के लेखक कल्हरण के समय शासक था
उत्तर : जयसिंह,
UPPSC (GIC)
, 2010
गणित की पुस्तक ‘लीलावर्ती’ के लेखक थे
उत्तर : भास्कराचार्य ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘मत्त विलास प्रहसन’ का लेखक कौन था?
उत्तर : महेंद्र वर्मन,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
सबसे प्राचीन वाद्य यंत्र है
उत्तर : वीण,
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन शासक पृथ्वीराज चौहान के नाम से प्रसिद्ध है?
उत्तर : पृथ्वीराज तृतीय,
UPPCS (Pre)
, 2010
आल्हा-ऊदल संबंधित थे
उत्तर : महोबा से,
MPPCS (Pre)
, 2010
महानतम प्रतिहार राजा था
उत्तर : मिहिरभोज,
UPPCS (GIC)
, 2010
महान जैन विद्वान हेमचंद्र, किसकी सभा को अलंकृत करते थे?
उत्तर : कुमारपाल,
UPPCS (Pre)
, 2010
राजा भोज ने शासन किया
उत्तर : धार पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
महमूद गजनी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किए
उत्तर : 17,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
महमूद गजनी के साथ भारत आने वाला प्रसिद्ध इतिहासकार कौन था?
उत्तर : अलबरूनी ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
अलबरूनी भारत में आया था?
उत्तर : ग्यारहवीं शताब्दी ई. में,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
किस मध्यकालीन शासक ने ‘सार्वजनिक वितरण प्रणाली’ प्रारंभ की थी?
उत्तर : - अलाउद्दीन खिलजी ने,
UPPCS (Mains)
, 2010
पुर्तगालियों ने भारत में किस स्थान पर प्रथम दुर्ग का निर्माण किया था?
उत्तर : कोचीन में,
UPPCS (Mains)
, 2010
ब्रिटिश ईंस्ट इंडिया कंपनी को ‘बंबई’ किससे मिला था?
उत्तर : पुर्तगालियों से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बंगाल में निम्न में से कौन-सा कारखाना डचों ने स्थापित किया था?
उत्तर : चिनसुरा,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
सुल्तानों में से कौन अन्न के ऊपर कर समाप्त करने के लिए जाना जाता है?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कौन गुलाम वंश का नहीं था?
उत्तर : इब्राहिम लोदी ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
‘विजयनगर’ राज्य के संस्थापक थे?
उत्तर : हरिहर और बुक्का ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
‘अष्ट दिग्गज’ किस राजा से संबंधित थे?
उत्तर : कृष्णदेव राय, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2010