- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- परिवहन
नगर युग्मों में से कौन-सा एक हाल ही में 6 पंथ एक्सप्रेस मार्ग द्वारा सम्बद्ध किया गया है?
उत्तर : मुंबई तथा पुणे,
IAS (Pre)
, 1998
UPPCS (Pre)
, 2003
कोंकण रेलवे से राज्यों के कौन से एक को सर्वाधिक लाभ होगा?
उत्तर : गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 1998
डायमण्ड हार्बर तथा साल्ट लेक सिटी अवस्थित है
उत्तर : कोलकाता में,
UPPCS (Pre)
, 1997
कांडला बंदरगाह स्थित है
उत्तर : कच्छ की खाड़ी ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन है
उत्तर : कृषि विज्ञान के वैज्ञानिक,
UPPCS (Pre)
, 1996
साल की लकड़ी का उपयोग अधिकतर किस उद्योग में होता है?
उत्तर : रेलवे स्लीपर,
MPPCS (Pre)
, 1995
महाकाल मंदिर
उत्तर : मध्य प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 1995
इडेन गार्डेन्स
उत्तर : कोलकाता,
MPPCS (Pre)
, 1995
चावल
उत्तर : देहरादून,
MPPCS (Pre)
, 1995
भारत की पहली रेलवे लाइन किन स्थानों के बीच, कब बनी? -
उत्तर : मुंबई-थाणे के बीच 1853 में ,
MPPCS (Pre)
, 1994
UPPCS (Pre)
, 1996
गोरखपुर से मुंबई की रेलयात्र की न्यूनतम दूरी वाला मार्ग है
उत्तर : इलाहाबाद होकर,
UPPCS (Pre)
, 1993
डिंडीगुल नाम है
उत्तर : तमिलनाडु में एक नगर का,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
‘बड़ी लाइन’ की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है?
उत्तर : 5 फीट 6 इंच,
38th BPSC (Pre)
, 1992
रेलवे स्टाफ कालेज कहां स्थित है?
उत्तर : बड़ौदा,
UPPCS (Pre)
, 1991
भारत में प्रथम बार रेल कब चली?
उत्तर : 1853,
UPPCS (Pre)
, 1990
दक्षिणी-पूर्वी रेलवे का मुख्यालय है
उत्तर : कोलकाता,
MPPCS (Pre)
, 1990
रेल कोच फैक्टरी
उत्तर : कपूरथला
व्हील एवं एक्सल संयंत्र
उत्तर : बेंगलुरु
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स
उत्तर : वाराणसी
चकराता पर्यटन स्थल स्थित है
उत्तर : उत्तराखंड में
हफ्रलांग पर्यटन स्थल अवस्थित है
उत्तर : असम में
कालिमपोंग पर्यटन स्थल स्थित है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में
उज्जैन को जाना जाता है
उत्तर : महाकाल के नगर के नाम से
कोलकाता को कहां जाता है
उत्तर : आनन्द का नगर
इन्तानकी राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
उत्तर : नगालैंड में
बेतला राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
उत्तर : झारखंड में
सिरोही राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
उत्तर : मणिपुर में
भितरकनिका आर्द्रभूमि
उत्तर : ओडिशा
सस्टमकोटा झील
उत्तर : केरल
कांजली आर्द्रभूमि
उत्तर : पंजाब
पारा के प्रदूषण से होती है
उत्तर : मिनीमाटा बीमारी
कैडमियम के प्रदूषण से होती है
उत्तर : इटाई-इटाई बीमारी
नाइट्रेट आयन के प्रदूषण से होती है
उत्तर : ब्लू बेबी सिंड्रोम
कार्बन डाइऑक्साइड का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : थर्मल पावर स्टेशन
क्लोरोफ्रलूरो कार्बन का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : वायुमंडल
नाइट्रस ऑक्साइड का प्रमुख स्रोत है
उत्तर : जलमग्न धान के खेत