- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
रक्त का थक्का बनने में फाइब्रिनोजिन को फाइब्रिन के परिवर्तन में भाग लेने वाल एन्जाइम है
उत्तर : थ्रॅाम्बिन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2011
डाउन सिंड्रोम एक आनुवंशिक विकार है जो होता है।
उत्तर : गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन के कारण
RAS/RTS (Pre)
, 1999
स्टार्च को जल अपघटन से ग्लूकोज बनाने वाला एंजाइम है
उत्तर : एमाइलेज
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन-से परिवर्तन में एन्जाइम ट्रिप्सिन उत्प्रेरक का कार्य करता है?
उत्तर : पनीर
RAS/RTS (Pre)
, 1999
यदि एक व्यक्ति केवल दूध, अण्डों एवं रोटी का आहार करता है, तो उसको रोग हो सकता है
उत्तर : स्कर्वी रोग
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन सी गैस प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रिया के लिए आवश्यक है?
उत्तर : CO2
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2011
गोलकृमि (निमेटोड) से होने वाला रोग है
उत्तर : फाइलेरिया
UPPCS (Pre)
, 1999
घाव द्वारा होने वाला रोग
उत्तर : टिटनेस
UPPCS (Pre)
, 1999
ब्रॉड स्पेक्ट्रम औषद्यि है
उत्तर : क्लोरेम्फेनीकॉल
RAS/RTS (Pre)
, 1999
प्रकाश-संश्लेषण होता है
उत्तर : दिन में अथवा रात्रि में
43rd BPSC (Pre)
, 1999
एड्स वायरस एच.टी.एल.वी. III की खोज किसने की थी?
उत्तर : रार्बट गलो
UPPCS (Pre)
, 1999
सूर्य की किरणों में कौन सा विटामिन प्राप्त होता है?
उत्तर : विटामिन ‘डी’,
MPPCS (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
थायमीन है
उत्तर : विटामिन B1
UPPCS (Pre)
, 1999
गाय का दूध पीले-सफेद रंग का होता है, जिसका कारण उसमें किसकी उपस्थिति है?
उत्तर : कैसीन के साथ कैरोटीन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
विकसित देशों द्वारा समर्पित टर्मिनेट तकनीक उपलब्ध कराती है
उत्तर : जैव तकनीकी द्वारा बीजों की उन्नत किस्मों को जो दूसरी पीढ़ी के लिए बन्ध बीजों को उत्पन्न करने के लिए सुनिश्चित की गई है
UPPCS (Pre)
, 1999
पुरूष जीन संघटन होता है
उत्तर : XY
43rd BPSC (Pre)
, 1999
जैनिको प्रौद्योगिकी है
उत्तर : आनुवंशिक रोगों की पूर्व सूचना प्राप्त करने की तकनीक
UPPCS (Pre)
, 1999
आयोडीन युक्त हॉर्मोन है
उत्तर : थाइरॉक्सिन
RAS/RTS (Pre)
, 1999
आयोडीन युक्त हार्मोन थायरॉक्सिन है
उत्तर : एक अमीनों अम्ल
RAS/RTS (Pre)
, 1999
शरीर के किस भाग में पित्त का निर्माण होता है?
उत्तर : यकृत
UPPCS (Pre)
, 1999
अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 16 सितंबर को
UPPCS (Pre)
, 1999
विश्व पशु दिवस
उत्तर : 3 अक्टूबर को
UPPCS (Pre)
, 1999
गति प्रेरक का कार्य होता है
उत्तर : यह हृदय स्पंदन को समंजित करता है
UPPCS (Pre)
, 1999
डायनासोर थे
उत्तर : मेसोजोइक सरीसृप
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
मरूस्थलीय पौधों के जड़-तंत्र कैसे होते हैं
उत्तर : काफी लंबे
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
मिलावटी सरसों के तेल में पके भोजन को खाने वाले लोगों में होने वाली खतरनाक ‘ड्राप्सी’ का कारण निम्न में से कौन सा एक नहीं हो सकता है (जैसा की भारत में हुआ)
उत्तर : धान की भूसी का तेल में मिलावट
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
मलेरिया तथा डेंगू में क्या उभ्यनिष्ठ नहीं है?
उत्तर : मच्छर प्रजाति
UPPCS (Pre)
, 1998
यदि मूत्र में एल्बुमिन आ रहा हो तो ऐसे व्यक्ति के किस एक अंग के फेल हो जाने से पीडि़त होने की संभावना होती है?
उत्तर : वृक्क
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
ल्यूकीमिया से शरीर के प्रभावित भाग
उत्तर : बोन मैरो (अस्थि मज्जा)
UPPCS (Pre)
, 1998
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
विटामिन्स क्या होते हैं?
उत्तर : कार्बनिक यौगिक
MPPCS (Pre)
, 1998
विश्व का द्रुतगम कम्प्यूटर निष्पादित कर पाता है
उत्तर : 1012 संक्रियाएं प्रति सेकंड
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
केला जो एक फल के रूप में अत्यधिक मूल्यवान भोज्य-पदार्थ माना जाता है, के प्रति 100 ग्राम में होता है
उत्तर : ऊर्जा की 89 Kcal/100gm.
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
पपीता में मुख्यतः कौन-सा विटामिन पाया जाता है?
उत्तर : विटामिन ‘सी’
MPPCS (Pre)
, 1998
‘जब शरीर में निर्जलीकरण होता है तो पदार्थ जो सामान्य रूप से लुप्त हो जाता है वह है
उत्तर : सोडियम क्लोराइड
UPPCS (Mains)
, 1998
UPPCS (Pre)
, 2009
विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का आधिकारिक उपयोग रणनीति है
उत्तर : आंध्र प्रदेश सरकार की,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
डार्विन द्वारा प्रस्तुत प्राकृतिक वरणवाद आधारित है
उत्तर : ओवरप्रोडक्सन, स्ट्रगल फॅार एक्जिस्टेन्स एण्ड वेरिएशन्स, सरवाइवल ऑफ द फिटेस्ट
MPPCS (Pre)
, 1997
आर्किबैक्टीरिया के एक समूह को उत्पादन के लिए उपयोग में लाया जाता है
उत्तर : मिथेन के
RAS/RTS (Pre)
, 1997
लाइकेन मिश्रित जीव हैं, जो बने होते हैं
उत्तर : कवक एंव शैवाल से
RAS/RTS (Pre)
, 1997
बहुचर्चित ‘बबल बेबी रोग’ ऐसा इसलिए कहलाता है क्योंकि
उत्तर : रोगग्रस्त शिशु का उपचार जर्म रहित प्लास्टिक के बुलबुले में किया जाता है
MPPCS (Pre)
, 1997
कौन संक्रमित मच्छर के काटने से नहीं होता है?
उत्तर : प्लेग
UPPCS (Pre)
, 1997