- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
कौन सा सूक्ष्म जीवी, जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होता है
उत्तर : सायनोबैक्टीरिया
UPPCS (Mains)
, 2002
शल्यक्रिया में ऑर्थोप्लास्टी (Arthroplasty) क्या है?
उत्तर : कूल्हे के जोड़ का प्रतिस्थापन
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
हृदय स्पंदन एक विद्युतीय तरंग द्वारा निष्पादित होती है जो उपजती है
उत्तर : हृदय में
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
यूरिया किसके द्वारा रक्त से पृथक किया जाता है?
उत्तर : गुर्दा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
अपोहक जिसके कार्य सम्पादन हेतु प्रयुक्त होता है, वह है
उत्तर : वृक्क
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
प्रकाश-संश्लेषण में पौधों द्वारा कौन-सी गैस उपयोग की जाती है?
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
एड्स में क्या पूर्णतः नष्ट हो जाता है
उत्तर : टी लिम्फोसाइट
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
विटामिन ‘सी’ की मात्र सर्वाधिक होती है
उत्तर : संतरा में
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
रानीखेत बीमारी संबंधित है
उत्तर : मुर्गियों से
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
विटामिन ‘डी’ की अल्पता से कौन सा रोग होता है?
उत्तर : रिकेट्स तथा ऑस्टियोपोरोसिस
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
डिजिटल कम्प्यूटर विकसित किया गया
उत्तर : ब्रिटेन में ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
एक मनुष्य को बेरी-बेरी, सूखा रोग व स्कर्वी की बीमारी होगी यदि वह नहीं ले रहा है
उत्तर : विटामिन B1, D व C
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कुछ विटामिन वसा में घुलनशील है जबकि अन्य जल में घुलनशील है। निम्न में कौन जल में घुलनशील है
उत्तर : विटामिन B एवं C,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
पायरीडॉक्सिन से संबंधित बीमारी
उत्तर : मानसिक व्याधि
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
भिण्डी में पीत वर्ण शिरा की बीमारी होती है
उत्तर : सफेद मक्खी से
UPPCS (Mains)
, 2002
रासायनिक से ऊष्मा एवं प्रकाश ऊर्जा का रूपान्तरण होता है
उत्तर : ईंधन दहन से,
UPPCS (Mains)
, 2002
डेस्क-टॉप छपाई के लिए आम तौर पर किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : लेजर प्रिंटर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
सूचना प्रौद्योगिकी परिभाषिकी नहीं है
उत्तर : पिनाका,
UPPCS (Mains)
, 2002
लौह का अंश सबसे अधिक पाया जाता है
उत्तर : हरी सब्जियों में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
कौन मनुष्य द्वारा निर्मित आनुवंशिक रूप से अभियंत्रित प्रथम जीवित जीव है?
उत्तर : डॉली
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
शिशु की पितृत्व स्थापित करने के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : DNA फिंगर प्रिंटिंग
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
1+1 की द्विधारी योग होगा
उत्तर : 0 तथा कैरी 1 ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2002
कम्प्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता है, कहलाता ह
उत्तर : चुम्बकीय टेप और डिस्क ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
निम्न में कौन हार्डवेयर नहीं है?
उत्तर : एसेम्बलर,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2002
कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहते हैं
उत्तर : सी.पी.यू. (CPU),
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कौन-सा सॉफ्रटवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : पेज-मेकर, वर्ड-स्टार तथा एम.एस.वर्ड ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
सी.डी. रोम का पूर्ण रूप है?
उत्तर : कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मेमोरी,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
ओरेकल है
उत्तर : डाटा सॉफ्टवेयर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?
उत्तर : रोम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है व निष्पादित करता है, कहलाती है
उत्तर : मशीनी भाषा,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
सी.ए.डी. का तात्पर्य है
उत्तर : कम्प्यूटर एडेड डिजाइन,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
शाकनाशी भिन्न-भिन्न दरों पर अवशोषित होते है
उत्तर : अपतृणों एवं फसली पौधों द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2002
सबसे तेज मेमोरी है
उत्तर : कैश मेमोरी,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2002
माइक्रोसॉफ्रट है
उत्तर : सॉफ्रटवेयर विकास करने वाली एक संस्था,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
आई.बी.एम. का पूर्ण रूप है
उत्तर : इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
बारूदी सुरंगों का पता लगाने में उपयोगी होती है
उत्तर : मधुमक्खी
UPPCS (Pre)
, 2002
प्राणियों में आहार, श्वसन और संश्लेषण तीन प्रमुख गुण है
उत्तर : उपापचय के,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
एक परजीवी पर दूसरे परजीवी के आश्रित रहने को कहते हैं
उत्तर : उपपरजीविता,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
कम्प्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है?
उत्तर : मदर बोर्ड,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
किसके बारे में विश्व का सबसे सस्ता ‘टैबलेट पी. सी.’ होने का दावा किया गया है?
उत्तर : आकाश ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002