- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
उत्तर : लॉजिकल सिद्धांत पर ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
चन्द्रशेखर आजाद कृषि और तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक पदार्थ बनाया है जो दलहनी फसलों के पुष्पों के झड़ने के प्रतिशत को कम कर सकता है ताकि दालों का उत्पादन बढ़ सके। वह पदार्थ है
उत्तर : एक वृद्धि हार्मोन जिसे TIVA कहते है
UPPCS (Mains)
, 2007
सामान्य मानव शरीर का तापक्रम होता है
उत्तर : 98.6 फारनहाइट
UPPCS (Pre)
, 2007
‘पेस मेकर’ किस अन्य नाम से भी जाना जाता है
उत्तर : (Sinoatrail node)
UPPCS (Mains)
, 2007
एक सांड़ के वीर्य कृत्रिम गर्भाधन हेतु रखना चाहिए
उत्तर : तरल नाइट्रोजन में
UPPCS (Mains)
, 2007
जार्विक-7 क्या है
उत्तर : कृत्रिम हृदय
UPPCS (Pre)
, 2007
नील गाय किस कुल में आती है?
उत्तर : हिरन
UPPCS (Mains)
, 2006
मलेरिया रोग की प्रभावी औषधि कुनैन का निष्कर्षण किया जाता है
उत्तर : सिनकोना की छाल से
UPPCS (Pre)
, 2006
शहतूत का फल है
उत्तर : सोरोसिस
UPPCS (Mains)
, 2006
मछलियो में सामान्यतः श्वसन होता है
उत्तर : गलफड़ों द्वारा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किस फसल में नील हरित शैवाल, मुख्यतः जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होता है?
उत्तर : धान
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
सोयाबीन में नाइट्रोजन स्थिरीकरण (Nitrogen Fixation) के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया है
उत्तर : राइजोबियम
UPPCS (Pre)
, 2006
हमारे शरीर में रक्तदाब होता है
उत्तर : वायुमंडलीय दाब से अधिक
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
एक व्यक्ति/मनुष्य दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे रक्तधान की आवश्यकता होती है किन्तु उसके रक्तसमूह का परीक्षण करने का समय नहीं है। तो कौन-सा रक्त समूह उसे दिया जा सकता है?
उत्तर : 'O'
UPPCS (Pre)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2013
लाल रक्त कणिकाएं मुख्यतः बनती हैं
उत्तर : अस्थि मज्जा में
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
किस देश के वैज्ञानिको ने एक ऐसा कृत्रिम रक्त बनाया है जो प्लास्टिक रक्त की किस्म है जिसे किसी मरीज को किसी प्रकार का विचार किए बिना दिया जा सकता है
उत्तर : ब्रिटेन
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन सा रोग एक वाइरस द्वारा होता है?
उत्तर : हेपेटाइटिस
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
कौन सा रोग जीवाणुओं से उत्पन्न होता है
उत्तर : तपेदिक
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
प्रकाश-संश्लेषण हेतु सर्वाधिक क्रियाशील प्रकाश है
उत्तर : लाल प्रकाश
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सा कार्य पौधों की जड़ों का नहीं है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
पीलिया से दुष्प्रभावित होता है
उत्तर : यकृत
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
घाव को भरने में सहायक विटामिन है
उत्तर : विटामिन ‘बी’
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मुर्गियों में रिकेट्स रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है?
उत्तर : विटामिन D
MPPCS (Pre)
, 2006
रतौंधी किस विटामिन की कमी के कारण होती है।
उत्तर : विटामिन A,
UPPCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किया
उत्तर : डॉ. एलन एम. टूरिंग
MPPCS (Pre)
, 2006
एक पेन ड्राइव है
उत्तर : एक हटाई जाने वाली द्वितीय भंडारण ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मधुमेह के उपचार हेतु हॉर्मोन इंसुलिन का आविष्कार किया था
उत्तर : एफ.जी. बैन्टिंग ने
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग स्थित है
उत्तर : देहरादून में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
वल्डर् वाइड वेब (www) एक हाइपर मीडिया सिस्टम है, क्योंकि यह
उत्तर : दूसरे कम्प्यूटर संसाधनों को जोड़ता है,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
किस फल में लौह प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
उत्तर : करौंदा
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
मानव शरीर की धीमी वृद्धि किस कमी के कारण होती है
उत्तर : प्रोटीन
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
जीन अभियंत्रण में नवीनतम तकनीकी विकसित हुई है।
उत्तर : जीन प्रतिचित्रण
Jharkhand PCS (Pre)
, 2006
कम्प्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है
उत्तर : बिट्स के द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2006
द्वि-आधारी (बाइनरी) संख्याएं हैं
उत्तर : 0 और 1,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग के उपयोग द्वारा इंग्लैण्ड में पहला अपराध किस वर्ष में हल किया गया था?
उत्तर : 1983
UPPCS (Mains)
, 2006
पद एम.बी. का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : मेगाबाइट्स के लिए,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है
उत्तर : कम्पाइलर ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है
उत्तर : प्रचालन तंत्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कोलेस्ट्रॉल है
उत्तर : जंतु वसा में उपस्थित वसीय एल्कोहल
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
चिकित्सक परामर्श देते हैं कि हमें अपना भोजन वनस्पति घी की अपेक्षा तेल में बनाना चाहिए
उत्तर : तेल में असंतृप्त वसाएं हैं
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006