- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
निम्न में कौन-सा सॉफ्रटवेयर है?
उत्तर : कम्पाइलर ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
मधुसूदनी (इंसुलिन) अंतस्राव (हार्मोन) एक
उत्तर : पेप्टाइड है
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
कोलेस्ट्रॉल का असामान्य स्तर संबंधित होता है
उत्तर : धमनियों का कठोर हो जाना
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
सी.पी.यू. का तात्पर्य है
उत्तर : सेंट्र प्रोसेसिंग यूनिट,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
माइक्रोसॉफ्रट वर्ड उदाहरण है
उत्तर : एप्लीकेशन सॉफ्रटवेयर का ,
MPPCS (Pre)
, 2010
मोडेम एक ऐसी हार्डवेयर युक्ति है, जो जोड़ती है?
उत्तर : टेलीफोन लाइन और कम्प्यूटर,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
स्मृति में आंकड़ों की स्थिति को विशेष रूप से व्यक्त करने का साधन है
उत्तर : पता,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
कौन-सा एक ऐसा पदार्थ जो समुद्र में बहुतायत से प्राप्त होता है और एक विशिष्ट कमी वाली व्याधि में दिया जाता है?
उत्तर : आयोडीन
UPPCS (Pre)
, 2010
लिटमस-अम्ल क्षार सूचक प्राप्त होता है
उत्तर : लाइकेन से
UPPCS (Mains)
, 2010
‘परितृप्ति’ एवं ‘प्यास’ के केन्द्र मानव मस्तिष्क के किस भाग में अवस्थित है?
उत्तर : हाइपोथैलेमस में
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
किसी संगठन की वेबसाइट का .com (डॉड कॉम) अंश सूचित करता है
उत्तर : कॉमर्शियल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली जिसे उपयोगकर्त्ता के ई-मेल का पता ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त करते हैं, वह है?
उत्तर : फिंगर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
कम्प्यूटर आंकड़ों की त्रुटियां प्रदर्शित करता है
उत्तर : बग,
UPPCS (GIC)
, 2010
एक जीव जो ताड़ी के किण्वन में शामिल है, वह है
उत्तर : सैकरोमाइसीज
UPPCS (Mains)
, 2010
वीडियो मेल से हम क्या भेज सकते हैं?
उत्तर : ग्राफिक्स, वीडियो क्लिप्स, वीडियो मैसेज ,
MPPCS (Pre)
, 2010
स्थानीय वनस्पति का संग्रह क्या कहलाता है?
उत्तर : हर्बेरियम
RAS/RTS (Pre)
, 2010
जैविक मूल का है
उत्तर : मूंगा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
‘ब्लॉग’ शब्द दो शब्दों का संयोजन है
उत्तर : वेब-लॉग,
MPPCS (Pre)
, 2010
ईरान के कम्प्यूटरों में पकड़ा गया ‘स्टकक्सनेट’ वर्म (कृमि) है?
उत्तर : नाभिकीय सेन्ट्रीफ्रयूजों को नष्ट करने का एक द्धेषपूर्ण प्रोग्राम,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
‘कमान्डस’ को ले जाने की प्रक्रिया है
उत्तर : एक्जीक्यूटिंग ,
MPPCS (Pre)
, 2010
वर्चुअल मेमोरी का आकार निर्भर करता है
उत्तर : डिस्क स्पेस पर,
MPPCS (Pre)
, 2010
सर्च इंजन नहीं है
उत्तर : ऑरकुट,
MPPCS (Pre)
, 2010
चित्र संदेश निजी इनबॉक्स में कितने दिन रहेगा?
उत्तर : 30 दिन,
MPPCS (Pre)
, 2010
सिम (SIM) का पूरा स्वरूप है
उत्तर : सब्स्क्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल,
UPPCS (Pre)
, 2010
फलीदार पौधों में से कौन पेट्रोपादप भी है
उत्तर : करेज
UPPCS (Pre)
, 2010
योजना बनाने में प्रयुक्त डाटा यंत्र प्रायः कहा जाता है
उत्तर : निर्णय विश्लेषण यंत्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मेमोरी का सबसे कम एक्सेस समय है
उत्तर : कैश मेमोरी ,
MPPCS (Pre)
, 2010
एंटी ऑक्सीडेन्ट क्या है?
उत्तर : कैरोटीन
UPPCS (Mains)
, 2010
मधुमक्खी की सामान्यतः औसत गति होती है
उत्तर : 16 किमी. प्रति घंटा
MPPCS (Pre)
, 2010
कृत्रिम रेशा एक अन्य नाम है
उत्तर : रेयॉन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सा पादप रेशा तने से प्राप्त होता है?
उत्तर : सनई
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन-सा जीव अपनी त्वचा से सांस लेता है?
उत्तर : मेंढक
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
मेंढक के कायान्तरण में
उत्तर : आंत छोटी हो जाती है
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन-से जीव में रक्त नहीं होता किंतु वे सांस लेते हैं?
उत्तर : हाइड्रा
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
कोबरा सर्प का विष होता है
उत्तर : तंत्रिकाविषी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सी क्रिया स्वेद-वाष्पन से संबंधित है?
उत्तर : ऊष्माशोषक क्रिया
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बीजों के प्रकीर्णन की सेंसर विधि पाई जाती है
उत्तर : पोस्ते में
UPPCS (Mains)
, 2010
वह जन्तु कौन है जिसने अंतरिक्ष में प्रथम यात्रा की?
उत्तर : कुत्ता
UPPCS (GIC)
, 2010
फल तथा सब्जियों में मोम के घोल का उपयोग किया जाता है
उत्तर : उनका भण्डारण काल बढ़ाने के लिए
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
‘हरित क्रांति’ में प्रयुक्त मुख्य पादप (फसल) कौन सा था?
उत्तर : मैक्सिकन गेहू
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010