- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जनसंख्या एवं नगरीकरण
भारतीय संघ-शासित क्षेत्रें में से किस एक में लिग अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या) 1000 से ऊपर है।
उत्तर : पुडुचेरी (1037) ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कौन सा काल भारत में मध्यम नगरीकरण की अवस्था से विशेषित है
उत्तर : 1931-1961,
UPPCS (Mains)
, 2003
फिलिप एम. हौसर के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में लोगों का देशांत गमन किस नाम से जाना जाता है
उत्तर : जनसंख्या इम्प्लोजन,
UPPCS (Mains)
, 2003
बंध्याकरण के लिए जो जनसंख्या नियंत्रित करने का एक अधिक विश्वसनीय तरीका है, दम्पतियों का अपनी इच्छा से न कराने के कुछ कारण है
उत्तर : बाल शिशु की इच्छा, शिशु मृत्यु की ऊँची दर, समझदारी की कमी, अति गरीब परिवारों में आर्थिक मजबूरियां,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
नगरीकरण का मुख्य आधार है
उत्तर : औद्योगीकरण,
UPPCS (Pre)
, 2002
भारत में अंग्रेजों के समय में प्रथम जनगणना हुई
उत्तर : लार्ड मेयो के कार्यकाल में (1872),
UPPCS (Pre)
, 2001
एशिया में मातृ-मृत्युदर (Mortality rate) उच्चतम है
उत्तर : नेपाल (258) (वर्ष 2015 के अनुसार) ,
UPPCS (Pre)
, 2001
संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत की जनसंख्या में संबंध
उत्तर : अमेरिका में कुल जनसंख्या < भारत की नगरीय जनसंख्या। नगरीकरण (USA) < भारत में नगरीकरण ,
UPPCS (Pre)
, 2000
जनसंख्या बढ़ने का भारत में मुख्य कारण है
उत्तर : मृत्युदर में कमी,
MPPCS (Pre)
, 1997
प्रथम जनगणना भारत में कब प्रारंभ हुई?
उत्तर : 1872,
MPPCS (Pre)
, 1990
महाद्वीपों में से किसका सन् 2011 में जनसंख्या का घनत्व सबसे कम था?
उत्तर : उत्तरी अमेरिका (18.6 व्यक्ति प्रतिवर्ग कि.मी.)
भारत और ब्रिटेन की जनसंख्या में संबंध है
उत्तर : ब्रिटेन की कुल जनसंख्या, भारत के नगरों की जनसंख्या से कम है
माल्थस के अनुसार, जनसंख्या नियंत्रण का सर्वाधिक प्रभावकारी उपाय है
उत्तर : जन्म नियंत्रण
जनगणना 2011 के अनुसार पुरुष और स्त्री के साक्षरता के प्रतिशत दरों में न्यूनतक अंतर है
उत्तर : मेघालय (3.1%)
भारत में नगरीकरण का स्तर
उत्तर : चीन से काफी नीचा
जनसंख्या का आकार एंव इसकी रचना किस प्रकार परिवर्तन के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : सामाजिक
जनगणना 2011 के जनगणना के अनुसार किस राज्य में महिला साक्षरता न्यूनतम थी?
उत्तर : राजस्थान (52.66)