- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
संविधान असाधारण परिस्थितियों में राष्ट्रपति को राज्यपाल के कृत्यों के निर्वहन हेतु उपबंध कर सकता है
उत्तर : अनुच्छेद 160 में ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय संविधान भारत के राष्ट्रपति को अधिकार नहीं होता है
उत्तर : राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति का,
38th BPSC (Pre)
, 1992
राज्य सभा में राज्यों को प्रतिनिधित्व किस आधार पर दिया जाता है?
उत्तर : उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थान,
38th BPSC (Pre)
, 1992
राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
उत्तर : 6 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 1992
42nd BPSC (Pre)
, 1997
किस सभा का अध्यक्ष उसका सदस्य नहीं होता है?
उत्तर : राज्य सभा ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 2008
राज्यपाल किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 1992
कैबिनेट में सम्मिलित होते हैं
उत्तर : केवल कैबिनेट मंत्री ,
UPPCS (Pre)
, 1992
संसद/विधान सभा के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जाती है, जब वह बिना सदन को सूचित किए अनुपस्थित रहता है
उत्तर : 60 दिन ,
MPPCS (Pre)
, 1992
उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के लिए है?
उत्तर : बंबई,
38th BPSC (Pre)
, 1992
राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितने समय के लिए लगाया जा सकता है?
उत्तर : 3 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 1992
भारतीय संविधान ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का क्या अभिप्राय है?
उत्तर : कश्मीर का अलग संविधान है,
MPPCS (Pre)
, 1992
अमेरिकी राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया में पहली प्राइमरी कहां होती है?
उत्तर : न्यू हैम्पशायर,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
ब्रिटिश समाचार पत्रें का केंद्र कौन-सा है?
उत्तर : फ्लीट स्ट्रीट,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
भारत में पंचायती राज्य की अनुशंसा के लिए बनी समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : बलवंत राय मेहता ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भारतीय संविधान के लिए प्रथम संशोधन विधेयक किस वर्ष लाया गया?
उत्तर : 1951,
38th BPSC (Pre)
, 1992
ऑपरेशन सिद्धार्थ किससे संबंधित है?
उत्तर : बिहार,
MPPCS (Pre)
, 1992
मेयर का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
उत्तर : 5 वर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 1992
भारतीय संविधान में संशोधन के लिए विधेयक किस सदन में लाया जा सकता है?
उत्तर : लोक सभा में या राज्य सभा में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
IAS (Pre)
, 1999
आकस्मिकता निधि को राष्ट्रपति कैसे व्यय कर सकते हैं?
उत्तर : संसदीय स्वीकृति,
UPPCS (Pre)
, 1991
योजना आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के सरकारी वरीयता क्रम से महत्व का दर्जा दिया गया है
उत्तर : भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री के समान ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Pre)
, 1994
मंडल आयोग रिपोर्ट किस वर्ष प्रस्तुत की गई?
उत्तर : 1980,
UPPCS (Pre)
, 1991
संविधान निर्मात्री परिषद की ‘झंडा समिति’ के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद,
UPPCS (Pre)
, 1991
सॉलिसिटर जनरल क्या होता है?
उत्तर : कानूनी सलाहकार,
UPPCS (Pre)
, 1991
कौन सामाजिक अधिनियम नहीं है?
उत्तर : मीसा,
UPPCS (Pre)
, 1991
मुख्य चुनाव आयुक्त को किस आधार पर पदच्युत किया जा सकता है?
उत्तर : संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के 2/3 बहुमत से प्रमाणित कदाचार के आधार पर ,
UPPCS (Pre)
, 1991
UPPCS (Mains)
, 2002
भारत के संविधान में वर्णित किस एक समुदाय की परिभाषा नहीं दी गई है, उस समुदाय के लिए एक आयोग का गठन संसद द्वारा किया गया है वह समुदाय कौन है?
उत्तर : अल्पसंख्यक समुदाय,
UPPCS (Mains)
, 1991
विदेश में सर्वप्रथम भारत महोत्सव कहां आयोजित हुआ?
उत्तर : ब्रिटेन 1982,
UPPCS (Pre)
, 1991
वह कौन सा अपराध है, जिसके घटित करने का प्रयास दंडनीय है, और जिसके पूर्ण होने पर अपराधी को दंडित नहीं किया जा सकता?
उत्तर : आत्महत्या,
MPPCS (Pre)
, 1991
संविधान की आठवीं अनुसूची में संवैधानिक संशोधन द्वारा कौन-सी भाषा जोड़ी गई है?
उत्तर : सिंधी,
UPPCS (Pre)
, 1990
भारत के प्रथम विधि विश्वविद्यालय की स्थापना अगस्त, 1986 में कहां हुई थी?
उत्तर : बेंगलुरू,
UPPCS (Pre)
, 1990
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
सर्वोच्च न्यायालय में सेवानिवृत्ति की आयु है
उत्तर : 65 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 1990
राज्य सभा के सदस्य चुने जाते हैं
उत्तर : राज्यों की विधान सभाओं द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 1990
यदि सरकार लोक सभा में पराजित हो जाए तो क्या होता है?
उत्तर : प्रधानमंत्री अपना त्यागपत्र दे देता है,
MPPCS (Pre)
, 1990
भारत के पहली महिला मुख्यमंत्री कौन बनी?
उत्तर : सुचेता कृपलानी ,
MPPCS (Pre)
, 1990
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
‘जय जवान जय किसान’का नारा किसने दिया?
उत्तर : लाल बहादुर शास्त्री,,
MPPCS (Pre)
, 1990
भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब शुरु हुआ?
उत्तर : 9 दिसंबर, 1946,
UPPCS (Pre)
, 1990
संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता किसने की थी?
उत्तर : डॉ- सच्चिदानंद सिन्हा,
UPPCS (Pre)
, 1990
भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को सर्वप्रथम कब स्वीकार किया?
उत्तर : 22 जुलाई, 1947 ,
UPPCS (Pre)
, 1990
UPPCS (Mains)
, 2004
भारतीय संविधान कब लागू हुआ था?
उत्तर : 26 जनवरी, 1950,
UPPCS (Pre)
, 1990
भारतीय संविधान में किस प्रकार की शासन प्रणाली की व्यवस्था की गई है?
उत्तर : संसदीय,
UPPCS (Pre)
, 1990