- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
तास कहाँ की समाचार एजेंसी है?
उत्तर : रूस,
MPPCS (Pre)
, 1999
जापान की संसद को क्या कहा जाता है?
उत्तर : डाइट (Diet),
MPPCS (Pre)
, 1999
पंचायती राज को किस प्रावधान के अंतर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया?
उत्तर : भारतीय संविधान का 73वां संशोधन ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य क्या है?
उत्तर : ग्रामवासियों में शक्ति का विकेंद्रीकरण ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान के किन अनुच्छेद द्वारा अंतर्राज्यीय व्यापार एवं व्यवसाय की स्वतंत्रता नियमित की गई है?
उत्तर : 19(1)(d-e), 301, 301 से 307,
UPPCS (Pre)
, 1999
अक्टूबर, 1959 में पंचायत राज भारत में सर्वप्रथम कहां आरंभ किया गया?
उत्तर : राजस्थान में ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
IAS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2012
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी की स्थापना कब की गई?
उत्तर : 1982 में,
UPPCS (Pre)
, 1999
महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण भारतीय संविधान में किस संशोधन द्वारा दिया गया है?
उत्तर : 1992 का 73वां संशोधन,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारतीय थल सेना की ऑपरेशरनल कमांड्स कितनी हैं (जून, 1999 के अनुसार)?
उत्तर : 5,
MPPCS (Pre)
, 1999
किसने भारतीय न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार निगमन करने हेतु सक्षम किया?
उत्तर : संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवादी’शब्द_ संविधान के अनुच्छेद 14 के साथ मिलकर पढ़ना_ संविधान के अनुच्छेद 16 के साथ मिलकर पढ़ना ,
UPPCS (Mains)
, 1999
भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के विषय में क्या प्रावधान है?
उत्तर : इसका अध्यक्ष अनिवार्य रूप से भारत का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायमूर्ति होना चाहिए_ इसकी शक्तियां केवल सिफारिशी प्रकृति की है_ आयोग के एक सदस्य के रूप एक महिला को नियुक्त करना अनिवार्य है ,
IAS (Pre)
, 1999
UPPCS (Mains)
, 2004
जन प्रतिनिधित्व (संशोधन) अधिनियम 1996 द्वारा निर्वाचित विधि में हुए हाल के संशोधनों में क्या प्रावधान किए गए है?
उत्तर : भारतीय राष्ट्रीय ध्वज अथवा भारत के संविधान के अपमान के अपराध के लिए दोषसिद्धि होने पर दोषसिद्धि की तिथि से 6 वर्षों के लिए संसद और राज्य विधानमंडलों के चुनाव लड़ने के लिए अयोग्यता का प्रावधान_ लोक सभा के लिए चुनाव लड़ने हेतु अभ्यर्थी द्वारा जमा किए जाने वाले प्रतिभूति निक्षेप में वृद्धि की गई है_ चुनाव लड़ने वाले किसी अभ्यर्थी की मृत्यु हो जाने पर अब किसी निर्वाचन को प्रत्यादिष्ट नहीं किया जा सकता ,
IAS (Pre)
, 1999
भारत में न्यायिक पुनरीक्षण की संकल्पना किस देश के संविधान से ली गई है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका ,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारतीय संविधान में ‘राज्य के नीति निदेशक तत्वों’ की संकल्पना किस देश के संविधान पर आधारित है?
उत्तर : आयरलैंड,
UPPCS (Pre)
, 1998
IAS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
राज्य सभा के गठन में प्रतिभा, अनुभव एवं सेवा को प्रतिनिधित्व देने में भारतीय संविधान निर्माता किस देश से प्रभावित हुए थे?
उत्तर : आइरिश गणतंत्र ,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधारय् शामिल है
उत्तर : अनुच्छेद 51-क,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है?
उत्तर : अप्रत्यक्ष मतदान से ,
MPPCS (Pre)
, 1998
भारतीय राष्ट्रपति के चुने जाने हेतु न्यूनतम आयु है
उत्तर : पैंतीस वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारत सरकार में सर्वोच्च शासकीय अधिकारी कौन है?
उत्तर : भारत के मंत्रिमंडल सचिव ,
MPPCS (Pre)
, 1998
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
किन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी है?
उत्तर : आवास का अधिकार_ विदेश यात्र का अधिकार,
UPPCS (Pre)
, 1998
भारत के संविधान के अनुच्छेद 82 के अनुसार, लोक सभा की सीटों का राज्यों के मध्य आवंटन किस जनगणना के आधार पर है।
उत्तर : 1971,
42nd BPSC (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2008
राज्यों में अनुसूचित जनजातियों के लिए लोक सभा में स्थान आरक्षित नहीं है
उत्तर : केरल तथा तमिलनाडु,
UPPCS (Pre)
, 1998
संसद के लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है?
उत्तर : केंद्रीय मंत्रिमंडल,
MPPCS (Pre)
, 1998
ब्रिटिश सम्राट और भारत के राष्ट्रपति में प्रमुख अन्तर है
उत्तर : ब्रिटिश सम्राट (वंशानुगत) भारत का राष्ट्रपति (निर्वाचित),
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारत के राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति में अंतर है
उत्तर : अमेरिकी राष्ट्रपति (प्रत्यक्ष निर्वाचन, वास्तविक कार्यपालक) - भारतीय राष्ट्रपति (अप्रत्यक्ष निर्वाचन, नामपत्र कार्यपालिका),
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारतीय राष्ट्रपित के सर्वसम्मति से चुने जाने का अभी एक एकमात्र उदाहरण है
उत्तर : नीलम संजीव रेड्डी,
UPPCS (Pre)
, 1998
UPPCS (Mains)
, 2004
संसद में पहला लोकपाल विधेयक कब रखा गया था?
उत्तर : 1968,
UPPCS (Pre)
, 1998
किसमें किसी भी जाति के लिए आरक्षण नहीं है?
उत्तर : राज्य सभा_ जम्मू एवं कश्मीर विधान मंडल_ राज्य विधान परिषदें,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 344 के तहत प्रथम राजकीय भाषा आयोग का गठन कब हुआ था?
उत्तर : 1955 में बी-जी- खेर की अध्यक्षता में ,
UPPCS (Pre)
, 1998
संविधान की VIII वीं अनुसूची में सम्मिलित क्षेत्रीय भाषाओं में कौन-सी भाषा बोलने वाले सर्वाधिक हैं
उत्तर : बंगाली,
UPPCS (Pre)
, 1998
पंचायती राज किस प्रकार की व्यवस्था है?
उत्तर : स्थानीय स्तर पर स्वशासन की,लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
किन देशों ने लिट्टे को प्रतिबंधित किया है?
उत्तर : भारत, श्रीलंका, संयुक्त राज्य अमेरिका ,
UPPCS (Mains)
, 1998
उच्चतम तथा उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति तथा स्थानान्तरण के लिए परामर्श प्रक्रिया के संबंध में स्थापित उच्चतम न्यायालय ने एक अभिदेशन किया है
उत्तर : खंड (1), अनुच्छेद 143 के अंतर्गत ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1998
भारतीय संविधान में हैं
उत्तर : 448 अनुच्छेद, 25 भाग, 12 अनुसूचियां ,
42nd BPSC (Pre)
, 1997
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2003
MPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय संविधान के वृहद होने का कारण है
उत्तर : संघ तथा राज्य सरकारों का एकल संविधान,
UPPCS (Pre)
, 1997
भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अंतर्गत संघ सूची में किसका उल्लेख नहीं है?
उत्तर : गैस,
UPPCS (Pre)
, 1997