- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
पश्चिम बंगाल की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी?
उत्तर : पद्मजा नायडू ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
विधान परिषद किसी साधारण विधेयक को किस अवधि तक रोक सकती है?
उत्तर : 4 माह,
UPPCS (Mains)
, 2005
1992 में अयोध्या घटना के पश्चात कुछ प्रदेशों में विधान सभाएं भंग कर दी गई थी। किस राज्य की विधान सभा भंग नहीं की गई थी?
उत्तर : बिहार,
MPPCS (Pre)
, 2005
भारत के 12वें प्रधानमंत्री थे
उत्तर : एच. डी. देवेगौड़ा,
UPPCS (Pre)
, 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
राज्यों में से किस राज्य का अपना उच्च न्यायालय नहीं है?
उत्तर : मणिपुर, (25 मार्च, 2013 इम्फाल में नवीन उच्च न्यायालय का गठन किया गया है) ,
UPPCS (Mains)
, 2005
योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर : 15 मार्च, 1950,
47th BPSC (Pre)
, 2005
रेलवे अंचलों के लिए संसद सदस्यों की परामर्शदात्री समिति का गठन किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर : संसदीय कार्य मंत्रलय द्वारा,
IAS (Pre)
, 2005
MPPCS (Pre)
, 2012
कौन-सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियंत्रण का अंग नहीं है?
उत्तर : भारत का नियंत्रक व महालेखा परीक्षक,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
याचिका समिति का स्वरूप कैसा है?
उत्तर : कार्यकारी समिति है,
UPPCS (Mains)
, 2005
पूंजी बाजार में हुए घोटाले के लिए संसद की संयुक्त समिति को किस श्रेणी में रखा जा सकता है?
उत्तर : तदर्थ समिति,
UPPCS (Mains)
, 2005
स्टैंडिंग समिति का श्रेष्ठ उदाहरण भारतीय संसद में क्या है
उत्तर : विभागीय समितियां, ,
UPPCS (Mains)
, 2005
प्राक्कलन समिति संसद के किस सदन के सदस्यों से गठित की जाती है?
उत्तर : लोक सभा के सदस्यों से,
UPPCS (Mains)
, 2005
राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
उत्तर : राज्यपाल,
MPPCS (Pre)
, 2005
12वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : सी- रंगराजन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
किस प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में कौन-सी भाषा वर्ष 2003 में जोड़ी गई?
उत्तर : संथाली ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं सूची में नहीं है?
उत्तर : भोजपुरी,
MPPCS (Pre)
, 2005
भारत की सरकारी भाषा के प्रावधान का संशोधन किस रीति से हो सकता है?
उत्तर : कम से कम 2/3 बहुमत से,
UPPCS (Mains)
, 2005
पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?
उत्तर : राज्य सरकार,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारत के संविधान में पंचायतों तथा नगरपालिकाओं से संबंद्ध 73वें और 74वें संवैधानिक संशोधन जब हुए उस समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर : पी.वी. नरसिंहराव,
MPPCS (Pre)
, 2005
प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री कौन है, जिन्होंने अफगानिस्तान की यात्रा की थी?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू ,
UPPCS (Pre)
, 2005
CDP एवं NES के पुनर्गठन के लिए 1957 में छक्ब् द्वारा स्थापित समिति का नाम बताएं, जिसने ग्रामीण स्थानीय सरकार की त्रि-स्तरीय प्रणाली का सुझाव दिया था?
उत्तर : बलवंत राय मेहता समिति ,
IAS (Pre)
, 2005
BPSC (Pre)
, 2011
भारत के महान्यायवादी का संबंध किससे है?
उत्तर : लोक सभा की बैठक,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारत में पंचायती राज व्यवस्था सर्वप्रथम राजस्थान और किस अन्य राज्य में प्रारंभ की गई थी?
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
47th BPSC (Pre)
, 2005
जिस समिति की अनुशंसा पर देश में ‘पंचायती-राज’ लागू किया गया, उसके प्रमुख कौन थे?
उत्तर : बलवंत राय मेहता,
47th BPSC (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
केशवानंद भारती केस का महत्व क्यों है?
उत्तर : उच्चतम न्यायालय ने संविधान की मूल आधार को प्रतिपादित किया,
UPPCS (Pre)
, 2005
किस संविधान संशोधन अधिनियम को लघु संविधान कहा गया था?
उत्तर : 42वां,
47th BPSC (Pre)
, 2005
किस राज्य के पंचायती राज व्यवस्था में न्याय पंचायतों को किसी को बंदी बनाए जाने की सजा देने का अधिकार है?
उत्तर : बिहार,
UPPCS (Mains)
, 2005
संविधान संशोधनों में से किसके द्वारा सिक्किम को विधिवत भारत संघ के एक पूर्ण राज्य के रूप में सम्मिलित किया गया?
उत्तर : 36 वें,
UPPCS (Mains)
, 2005
उपराष्ट्रपति पद के लिए क्या पात्रताएं है?
उत्तर : उपराष्ट्रपति राज्यसभा का सभापति भी होता है - भारत का नागरिक, 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, राज्यसभा में सदस्य निर्वाचित हेतु अर्घ्य हो,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
राज्यपालों के संदर्भ में कौन-सा एक कथन सत्य नहीं है?
उत्तर : वह मृत्युदंड को क्षमता कर सकता है ,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों का विचार लिया गया है?
उत्तर : रूस (पूर्व सोवियत संघ) के संविधान से ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2004
मूल कर्त्तव्यों से संबंधित प्रावधानों का वर्णन भारतीय संविधान के किस भाग में किया गया है?
उत्तर : भाग 4(क) ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2013
UP ACF (Pre)
, 2017
अपनी राष्ट्रवादी प्रतिक्रिया में भारतीय संविधान के निर्माताओं में अल्पसंख्यकों के हितों तथा भावनाओं के महत्त्व को कम करके आंका है। यह कथन है
उत्तर : आइवर जेनिंग्स का,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004