- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
कौन संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेगा?
उत्तर : लोक सभा का अध्यक्ष ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
प्रिवेन्टिव डिटेन्शन के अंतर्गत एक व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाकर कितने समय तक रखा जा सकता है?
उत्तर : तीन माह तक,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 249 किससे संबंधित है?
उत्तर : राज्य सूची के विषयों के संबंध में संसद की विधायी शक्तियों से,
UPPCS (Mains)
, 2009
मौलिक अधिकारों से जुड़े कौन एक भारतीय संविधान के अनुच्छेद 359 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू करने के दौरान निलंबित नहीं हो सकता?
उत्तर : अनुच्छेद 20 और 21 ,
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2015
सती (रोकथाम) अधिनियम किस वर्ष प्रभावी हुआ?
उत्तर : 1987,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन एक कार्य भारत के निर्वाचन आयोग से संबंधित नहीं है?
उत्तर : विधानमंडलों के चुनाव के लिए उचित प्रावधान करना,
UPPCS (Mains)
, 2009
राष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा संचालित किया जाता है?
उत्तर : भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2009
सांसदों की अयोग्यता संबंधी विवाद का कौन निर्णय देता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग के परामर्श से राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’में ‘राष्ट्रीय’शब्द किससे प्रभावित था?
उत्तर : ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिक्रिया से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
कौन दल, राष्ट्रीय राजनीतिक दल नहीं है?
उत्तर : तेलगू देशम,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
‘इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी का संस्थापक कौन था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
संविधान का प्रथम संशोधन जो वर्ष 1951 में पारित हुआ किससे संबंधित था?
उत्तर : कुछ राज्यों में किए गए कृषि व कृषि-भूमि संबंधी सुधारों के संरक्षण से,
UPPCS (Mains)
, 2009
अशोक मेहता समिति ने ‘पंचायतीराज’ के लिए किस प्रतिमान की संस्तुति की थी?
उत्तर : द्वि-स्तरीय ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
BPSC (Pre)
, 2011
शांत घाटी आंदोलन का संबंध किससे है?
उत्तर : बाबा आम्टे वन्य-जीव संरक्षण तथा नर्मदा बचाओ ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
भारतीय संविधान में मानव के दुर्व्यापार और बलात् श्रम पर प्रतिबंध लगाया जाता है
उत्तर : अनुच्छेद 23 के अंतर्गत,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2017
संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा धार्मिक कार्यों के प्रबंधन की स्वतंत्रता प्रदान की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 26 (स्वतंत्रता) (अनुच्छेद 29 (अल्पसंख्यकों के हित),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2015
संविधान का कौन सा संशोधन यह प्रावधानित करता है कि कोई कानून जो राज्य के उन नीति निदेशक सिद्धांतों को जो अनुच्छेद 39(इ) और (ब) में वर्णित हैं, प्रभावी बनाने हेतु पारित किया जाए, इस कारण से निरस्त नहीं किया जाएगा कि वह अनुच्छेद 14 और 19 में प्रदत्त अिधकारों को सीमित करता है?
उत्तर : 25वां संशोधन ,
UPPCS (Mains)
, 2009
न्यायिक पुनर्विलोकन की व्यवस्था पायी जाती है
उत्तर : भारत और यू.एस.ए. ,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
केंद्र में ‘द्वैध शासन’किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारतीय विधानपालिका प्रथम बार द्विसदनीय बनाई गई
उत्तर : 1919 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2008
MPPCS (Pre)
, 2013
राष्ट्रपति की अध्यादेश निर्गत करने की शक्ति प्रेरित है
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम,
UPPCS (Mains)
, 2008
1935 के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशिष्ट शक्तियां किसे दी गयी थीं?
उत्तर : गवर्नर जनरल को ,
UPPCS (Mains)
, 2008
एक निर्वाचित संविधान द्वारा भारत के संविधान का निर्माण करने का प्रस्ताव किया गया था
उत्तर : क्रिप्स मिशन द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
संविधान सभा की प्रांतीय संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : सरदार पटेल,
UPPCS (Mains)
, 2008
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा की प्रारूप समिति में कितने सदस्य थे?
उत्तर : 6 + 1 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
संविधान सभा ने डॉ- बी-आर- अम्बेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन कब किया?
उत्तर : 29 अगस्त, 1947,
UPPCS (Mains)
, 2008
निर्वाचन आयोग के संबंध में प्रावधान है
उत्तर : अनुच्छेद 324,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय संविधान को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
उत्तर : 25 भागों में ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संघवाद को सहकारी संघवाद किसने कहा है?
उत्तर : जी- आस्टिन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
किसने कहा थाः भारत अर्ध संघात्मक राज्य है?
उत्तर : के.सी. ह्नीयर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
भारतीय राजनीतिक पद्वति की विशेषता है
उत्तर : संसदीय पद्धति की सरकार ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन-सा भारत का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है?
उत्तर : संप्रभुता,
UPPCS (Pre)
, 2008
संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है
उत्तर : राज्यों का संघ,
UPPCS (Pre)
, 2008
यदि भारतीय संघ में एक नए राज्य का सृजन किया जाना है, तो संविधान की किस अनुसूची का संशोधन करना आवश्यक होगा?
उत्तर : प्रथम अनुसूची ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008