- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा धार्मिक कार्यों के प्रबंधन की स्वतंत्रता प्रदान की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 26 (स्वतंत्रता) (अनुच्छेद 29 (अल्पसंख्यकों के हित),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2015
अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम 1935 में,
IAS (Pre)
, 2009
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया था
उत्तर : कैबिनेट मिशन योजना, 1946 के अंतर्गत ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप तैयार किया गया था
उत्तर : बी.एन.राव द्वारा,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
लोकतंत्र के जीवन रक्त है
उत्तर : राजनीतिक दल ,
UPPCS (Pre)
, 2009
वन किस सूची का विषय है?
उत्तर : समवर्ती सूची ,
UPPCS (Pre)
, 2009
, 2010
डाकघर बचत बैंक तथा शेयर बाजार किस सूची के विषय है?
उत्तर : संघ सूची ,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2010
संविधान के अंतर्गत आवंटित विषयों की सूची में जन स्वास्थ्य का उल्लेख किया गया है
उत्तर : राज्य सूची में ,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2010
संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा उद्योग के प्रबंधन में कर्मगारों की भागीदारी का प्रावधान किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 43A,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
कौन एक राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित है?
उत्तर : राज्य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का प्रयास करेगा,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय संविधान के किस भाग में पंचायतों के लिए प्रावधान किए गए हैं?
उत्तर : भाग IX ,
UPPCS (Mains)
, 2009
संविधान का भाग VIII किससे संबंधित है?
उत्तर : संघ राज्य क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2009
नगरपालिकाएं संविधान के किस भाग की विषय वस्तु है?
उत्तर : भाग IX (क),
UPPCS (Mains)
, 2009
भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को शामिल करने के लिए नेहरू रिपोर्ट ने कब समर्थन किया था
उत्तर : 1928,
UPPCS (Mains)
, 2009
समानता का अधिकार’संविधान के अनुच्छेदों में से किनके अंतर्गत दिया हुआ है?
उत्तर : अनुच्छेद 14, अनुच्छेद 15 और अनुच्छेद 16,
UPPCS (Pre)
, 2009
नागरिकों को संविधान में कुछ मूल अधिकार प्रदान किए गए है इन अधिकारों के साथ संविधान द्वारा कुछ कर्त्तव्य भी बताए गए है जिनका उल्लेख मिलता है
उत्तर : मूल कर्त्तव्य (भाग 4क) अनुच्छेद 51 (क) में,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?
उत्तर : भारत के उप-राष्ट्रपति को ,
IAS (Pre)
, 2009
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में से एक लोक नियोजन के विषय में भारत के सभी नागरिकों को अवसर की समानता की प्रतिभूति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 16 (1) और 16 (2),
UPPCS (Mains)
, 2009
न्यायिक पुनर्विलोकन की व्यवस्था पायी जाती है
उत्तर : भारत और यू.एस.ए. ,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
केंद्र में ‘द्वैध शासन’किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम,
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (R.I.)
, 2014
भारतीय विधानपालिका प्रथम बार द्विसदनीय बनाई गई
उत्तर : 1919 के भारत सरकार अधिनियम द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2008
MPPCS (Pre)
, 2013
राष्ट्रपति की अध्यादेश निर्गत करने की शक्ति प्रेरित है
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम,
UPPCS (Mains)
, 2008
1935 के अधिनियम द्वारा स्थापित संघ में अवशिष्ट शक्तियां किसे दी गयी थीं?
उत्तर : गवर्नर जनरल को ,
UPPCS (Mains)
, 2008
एक निर्वाचित संविधान द्वारा भारत के संविधान का निर्माण करने का प्रस्ताव किया गया था
उत्तर : क्रिप्स मिशन द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
संविधान सभा की प्रांतीय संविधान समिति का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : सरदार पटेल,
UPPCS (Mains)
, 2008
डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा की प्रारूप समिति में कितने सदस्य थे?
उत्तर : 6 + 1 ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
संविधान सभा ने डॉ- बी-आर- अम्बेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन कब किया?
उत्तर : 29 अगस्त, 1947,
UPPCS (Mains)
, 2008
निर्वाचन आयोग के संबंध में प्रावधान है
उत्तर : अनुच्छेद 324,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारतीय संविधान को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
उत्तर : 25 भागों में ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संघवाद को सहकारी संघवाद किसने कहा है?
उत्तर : जी- आस्टिन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
किसने कहा थाः भारत अर्ध संघात्मक राज्य है?
उत्तर : के.सी. ह्नीयर ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
भारतीय राजनीतिक पद्वति की विशेषता है
उत्तर : संसदीय पद्धति की सरकार ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कौन-सा भारत का सबसे महत्वपूर्ण तत्व है?
उत्तर : संप्रभुता,
UPPCS (Pre)
, 2008
संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है
उत्तर : राज्यों का संघ,
UPPCS (Pre)
, 2008
यदि भारतीय संघ में एक नए राज्य का सृजन किया जाना है, तो संविधान की किस अनुसूची का संशोधन करना आवश्यक होगा?
उत्तर : प्रथम अनुसूची ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008