- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
भारत के संविधान के अनुच्छेद 371-ख में किस राज्य/राज्यों में से किसके लिए विशेष उपबंध प्रावधानित हैं?
उत्तर : असम,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : जम्मू-कश्मीर राज्य से ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
संघ लोक सेवा आयोग अपना वार्षिक प्रतिवेदन किसे सौंपता है?
उत्तर : राष्ट्रपति को,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2013
सूचना का अधिकार अधिनियम का उद्देश्य है
उत्तर : सार्वजनिक अधिकारियों से सूचना प्राप्त करने की पहुंच,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
भारत में मताधिकार और निर्वाचित होने का अधिकार क्या है?
उत्तर : विधिक अधिकार (एक अधिनियम के अंतर्गत),
UPPCS (Mains)
, 2010
अनुसूचित जनजाति का दर्जा किन समुदायों तक सीमित है?
उत्तर : हिंदू एवं मुस्लिम,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग गठित करने का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
उत्तर : 338 और 338 A ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत के संविधान में लोक सभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए किस अनुच्छेद में व्यवस्था की गई है?
उत्तर : अनुच्छेद 330 में ,
UPPCS (GIC)
, 2010
लोक सभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय के प्रतिनिधित्व के लिए प्रावधान संविधान में किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 331,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन एक दल-बदल कानून निरोध में आच्छादित नहीं है?
उत्तर : किसी दल में विभिन्न चरणों में बड़े पैमाने पर दल बदल,
UPPCS (Mains)
, 2010
राजनीतिक दलों को संवैधानिक मान्यता प्रथम बार किस वर्ष में मिली?
उत्तर : 1985 में,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन एक पंचायतों से संबंधित नहीं है?
उत्तर : संविधान (74वां) संशोधन अधिनियम ,
UPPCS (Mains)
, 2010
पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के संबंध में भारतीय संविधान में किस वर्ष प्रावधान किया गया?
उत्तर : 1993 में,
UPPCS (Pre)
, 2010
मनरेगा कार्यक्रम में से भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को लागू करने हेतु लाया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 43 ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
संविधान के 73वें और 74वें संविधान किनके सृजन के लिए उत्तरदायी हैं?
उत्तर : राज्य निर्वाचन आयोग_ जिला नियोजन समिति_ राज्य वित्त आयोग,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
IAS (Pre)
, 2011
कौन भारतीय संविधान के (73वें (तिहत्तरवें) संशोधन में सम्मिलित हैं?
उत्तर : जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
संविधान के अंतर्गत पंचायतों में महिलाओं के एक-तिहाई प्रतिनिधित्व की गारंटी कौन सा अनुच्छेद देता है?
उत्तर : अनुच्छेद 243घ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारत में नगर क्षेत्र के निर्धारण में जनसंख्या का क्या संबंध है?
उत्तर : 5000 न्यूनतम जनसंख्या, 400/किमी2 का जन घनत्व, 75% से अधिक पुरूष जनसंख्या का गैर कृषि कार्य में संलग्नता,
UPPCS (GIC)
, 2010
लखनऊ नगर के अंतर्गत सैन्य क्षेत्र को क्या कहते है?
उत्तर : छावनी परिषद,
UPPCS (GIC)
, 2010
कानपुर और गाजियाबाद स्थानीय शासन की किस श्रेणी में आते है?
उत्तर : नगर निगम,
UPPCS (GIC)
, 2010
काकोरी किस प्रकार के स्थानीय शासन की इकाई है?
उत्तर : नगर पालिका (नगर पंचायत),
UPPCS (GIC)
, 2010
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत का अध्यक्ष किनके मध्य से निर्वाचित होता है?
उत्तर : जिला पंचायत के सदस्यों द्वारा अपनों में से ही,
UPPCS (Mains)
, 2010
उत्तर प्रदेश में किसी नगरपालिका के अध्यक्ष का निर्वाचन किसके द्वारा किया जाता है?
उत्तर : अपने नगर क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा,
UPPCS (GIC)
, 2010
योजना आयोग के अध्यक्ष कौन रहे हैं?
उत्तर : श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के त्यागपत्र देने के उपरांत कौन एक सही स्थिति नहीं है?
उत्तर : राष्ट्रपति शासन लागू हो जाएगा,
UPPCS (Mains)
, 2010
लोक सभा की वर्तमान सदस्य संख्या क्या है?
उत्तर : 545,
MPPCS (Pre)
, 2010
राष्ट्रपति की क्षमा आदि की शक्ति एक
उत्तर : न्यायिक शक्ति है,
UPPCS (Mains)
, 2010
प्रोटेम स्पीकर का कर्त्तव्य होता है
उत्तर : नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाना ,
UPPCS (Pre)
, 2010
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत न्यायालयों द्वारा संसद की कार्यवाहियों की जांच करना प्रतिबंधित किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 122,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
उच्चतम न्यायालय से कानूनी मामलों पर परामर्श लेने का अधिकार किसे है?
उत्तर : राष्ट्रपति को,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत का उच्चतम न्यायालय कानून या तथ्य के मामले में राष्ट्रपति को परामर्श कब देता है?
उत्तर : तभी जब वह ऐसे परामर्श के लिए कहता है,
IAS (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2012
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करता है
उत्तर : अनुच्छेद 32,
UPPCS (GIC)
, 2010
देश के किसी भी न्यायालय में चल रहे वाद को अन्यत्र भेजने का अधिकार किसके पास है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत में ‘संविधान की मूल संरचना (बुनियादी ढांचा) के सिद्धांत’ का स्रोत क्या है?
उत्तर : न्यायिक व्याख्या ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
राज्य सभा के वर्ष 2010 में सभापति थे
उत्तर : मोहम्मद हामिद अंसारी,वर्तमान में वेंकैयानायडु,
MPPCS (Pre)
, 2010
काउसिल ऑफ साइन्टिफिक एवं इंडस्ट्रियल रिसर्चय् का अध्यक्ष कौन है?
उत्तर : भारत के प्रधानमंत्री ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
मुख्यमंत्री का चयन कौन करता है?
उत्तर : राज्यपाल,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010