- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- भारतीय राजव्यवस्था
किस अधिनियम में कलकत्ता सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया था?
उत्तर : रेगुलेटिंग एक्ट,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय संविधान में विधि का शासन संबंधित है
उत्तर : इंग्लैण्ड,
UPPCS (GIC)
, 2010
विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया का प्रावधान भारतीय संविधान में शामिल किया गया है
उत्तर : जापान से,
UPPCS (GIC)
, 2010
राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति के विचारार्थ विधेयक सुरक्षित रखने का प्रावधान लिया गया है
उत्तर : कनाडा,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची में शामिल विषयों में समवर्ती सूची से संबंधी प्रावधान का संबंध है
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया से,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारतीय संविधान में सन्निहित मूल अधिकारों की अवधारणा किस देश के संविधान से ग्रहण की गई है?
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र अमेरिका,
UPPCS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
UPUDA/LDA (Pre)
, 2015
भारत में ‘संघीय व्यवस्था और ‘केंद्र में ‘द्वैध शासन लागू किया गया था
उत्तर : 1935 के अधिनियम द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय संविधान के किस भाग में नागरिकता से संबधित प्रावधान है?
उत्तर : भाग-2 (अनुच्छेद 5-11 तक) ,
UPPCS (J) Pre.
, 2010
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन-सा एक भारत सरकार अधिनियम, 1935 में स्वीकार किया हुआ महत्वपूर्ण और स्थायी अवयव नहीं है?
उत्तर : देश के लिए लिखित संविधान,
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन अगस्त, 1946 ई- में गठित प्रथम अंतरिम राष्ट्रीय सरकार का सदस्य नहीं था?
उत्तर : डॉ- एस- राधाकृष्णन ,
UPPCS (Mains)
, 2010
स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : डॉ- राजेंद्र प्रसाद,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत का संविधान किस तिथि को अपनाया गया?
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 ,
MPPCS (Pre)
, 2010
संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्ष के लिए स्थगित करने की बात की थी
उत्तर : मौलाना आजाद ने,
MPPCS (Pre)
, 2010
संसदात्मक शासन व्यवस्था में
उत्तर : विधायिका का कार्यपालिका पर नियंत्रण होता है ,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत की संसदीय शासन प्रणाली एवं ब्रिटेन की संसदीय शासन प्रणाली में अंतर का बिंदु कौन है?
उत्तर : न्यायिक समीक्षा,
UPPCS (Mains)
, 2010
भारतीय संविधान अधिक कठोर तथा अधिक लचीले के मध्य एक अच्छा संतुलन स्थापित करता है।
उत्तर : के.सी. ह्नीयर,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत में राष्ट्रीय ध्वज के चक्रों की कुल संख्या है
उत्तर : 24,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
राष्ट्रपति के सिफारिश के बगैर कोई विधेयक (वित्त विधेयक) जो कर लगाता है विधायिका में नहीं रखा जा सकता है- यह प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?
उत्तर : अनुच्छेद 117 ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कौन-सा नीति-निदेशक तत्व है?
उत्तर : समान नागरिक संहिता ,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPSC (GIC)
, 2010
भारत के संविधान के किस भाग में मौलिक कर्त्तव्य उल्लिखित हैं?
उत्तर : भाग IVA,
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के संविधान के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद कारखानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 24 ,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
MPPCS (Pre)
, 2013
संपत्ति के मौलिक अधिकार को कब समाप्त किया गया?
उत्तर : 1978 में संविधान के 44वें संशोधन द्वारा ,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
भारतीय संविधान में कौन-सा अधिकार प्रदान नहीं करता है?
उत्तर : समान आवास का अधिकार ,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय संविधान के अंतर्गत अधिकारों में से कौन-सा एक अधिकार सभी व्यक्तियों को प्राप्त है?
उत्तर : विधि के समान संरक्षण का अधिकार,
UPPCS (GIC)
, 2010
किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित और दंडित नहीं किया जाएगा
उत्तर : अनुच्छेद 20 (2),
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
संसद के दोनों सदनों के विषय में राष्ट्रपति के अधिकार है
उत्तर : राष्ट्रपति दोनों सदनों की बैठक में भाग ले सकता है ,
UPPCS (Mains)
, 2010
बंधुआ मजदूर (उन्मूलन) अधिनियम संसद ने पारित किया था
उत्तर : 1976 में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
लोक सभा की वर्तमान सदस्य संख्या क्या है?
उत्तर : 545,
MPPCS (Pre)
, 2010
राष्ट्रपति की क्षमा आदि की शक्ति एक
उत्तर : न्यायिक शक्ति है,
UPPCS (Mains)
, 2010
प्रोटेम स्पीकर का कर्त्तव्य होता है
उत्तर : नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाना ,
UPPCS (Pre)
, 2010
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत न्यायालयों द्वारा संसद की कार्यवाहियों की जांच करना प्रतिबंधित किया गया है?
उत्तर : अनुच्छेद 122,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
उच्चतम न्यायालय से कानूनी मामलों पर परामर्श लेने का अधिकार किसे है?
उत्तर : राष्ट्रपति को,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत का उच्चतम न्यायालय कानून या तथ्य के मामले में राष्ट्रपति को परामर्श कब देता है?
उत्तर : तभी जब वह ऐसे परामर्श के लिए कहता है,
IAS (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2012
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करता है
उत्तर : अनुच्छेद 32,
UPPCS (GIC)
, 2010
देश के किसी भी न्यायालय में चल रहे वाद को अन्यत्र भेजने का अधिकार किसके पास है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत में ‘संविधान की मूल संरचना (बुनियादी ढांचा) के सिद्धांत’ का स्रोत क्या है?
उत्तर : न्यायिक व्याख्या ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
राज्य सभा के वर्ष 2010 में सभापति थे
उत्तर : मोहम्मद हामिद अंसारी,वर्तमान में वेंकैयानायडु,
MPPCS (Pre)
, 2010
काउसिल ऑफ साइन्टिफिक एवं इंडस्ट्रियल रिसर्चय् का अध्यक्ष कौन है?
उत्तर : भारत के प्रधानमंत्री ,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
मुख्यमंत्री का चयन कौन करता है?
उत्तर : राज्यपाल,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
उत्तर : असम से राज्य सभा के सदस्य थे ,
MPPCS (Pre)
, 2010