- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्राचीन भारत का इतिहास
भागवत संप्रदाय के विकास में किसका देन अत्यधिक था?
उत्तर : गुप्त,
39th BPSC (Pre)
, 1994
किसकी तुलना मैक्यावेली के ‘प्रिंस’ से की जा सकती है?
उत्तर : कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’,
UPPCS (Pre)
, 1994
केवल वह स्तंभ जिसमें अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है
उत्तर : भाब्रू स्तंभ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
कौन-सा सिंधु घाटी की सभ्यता पर प्रकाश डालता है?
उत्तर : पुरातत्व संबंधी खुदाई,
UPPCS (Pre)
, 1993
सिंधु घाटी के लोग विश्वास करते थे
उत्तर : मातृ शक्ति में,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
ऋग्वेद काल में जनता मुख्यतया किसमें विश्वास करती थी?
उत्तर : बलि एवं कर्मकांड,
UPPCS (Pre)
, 1993
प्राचीन काल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन था
उत्तर : शिकार,
UPPCS (Pre)
, 1993
वैदिक युग में प्रचलित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी
उत्तर : वंश परंपरागत राजतंत्,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
सारनाथ में अपना प्रथम प्रवचन किसने दिया?
उत्तर : महात्मा बुद्ध,
UPPCS (Pre)
, 1993
बुद्ध की 80 फुट बड़ी प्रतिमा जो बोधगया में है, निर्मित की गई थी
उत्तर : जापानियों के द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
तीर्थंकर शब्द संबंधित है
उत्तर : जैन,
UPPCS (Pre)
, 1993
जैन धर्म का आधारभूत बिंदु है
उत्तर : अहिंसा,
UPPCS (Pre)
, 1993
भागवत धर्म के प्रवर्तक थे
उत्तर : कृष्ण ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
उज्जैन का प्राचीनकाल में नाम क्या था?
उत्तर : अवंतिका,
MPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2009
अभिलेख, जिससे यह प्रमाणित होता है कि चंद्रगुप्त का प्रभाव पश्चिम भारत पर था, है
उत्तर : रुद्रदामन का जूनागढ़ शिलालेख,
39th BPSC (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 1994
किसने सहिष्णुता, उदारता और करुणा के त्रिविध आधार पर राजधर्म की स्थापना की?
उत्तर : अशोक,
UPPCS (Pre)
, 1993
मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य था
उत्तर : सातवाहन,,
UPPCS (Pre)
, 1993
जो कला शैली भारतीय और यूनानी (ग्रीक) आकृति का सम्मिश्रण है, उसे कहते हैं
उत्तर : गांधार ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
, 2008
कौन-सा राजवंश हूणों के आक्रमण से अत्यंत विचलित हुआ?
उत्तर : गुप्त,
UPPCS (Mains)
, 1993
हर्ष के साम्राज्य की राजधानी थी
उत्तर : कन्नौज,
UPPCS (Pre)
, 1993
गुप्तोत्तर युग में प्रमुख व्यापारिक केंद्र था
उत्तर : कन्नौज ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
खजुराहों मंदिर स्थापत्य के निर्माण में सहयोगी थे
उत्तर : चंदेल,
43rd BPSC (Pre)
, 1993
MPPCS (Pre)
, 1999
खजुराहों के मंदिर संबंधित हैं
उत्तर : हिंदू धर्म और जैन धर्म,
UPPCS (Pre)
, 1993
अजंता और एलोरा गुफाएं हैं
उत्तर : महाराष्ट्र ,
UPPCS (Pre)
, 1993
कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था?
उत्तर : नरसिंह देव वर्मन,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन-से बृहत मंदिर के प्रारंभिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन II के राज्यकाल के दौरान हुए?
उत्तर : अंकोरवाट,
UPPCS (Pre)
, 1993
IAS (Pre)
, 2006
चोल युग किसके लिए प्रसिद्ध था
उत्तर : ग्रामीण सभाएँ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
चरक संहिता’ नामक पुस्तक किस विषय से संबंधित है?
उत्तर : चिकित्सा,
MPPCS (Pre)
, 1993
विक्रम संवत् कब से प्रारंभ हुआ?
उत्तर : 57 ई.पू.,
UPPCS (Mains)
, 1992
कला की गांधार शैली किस समय में फली-फूली
उत्तर : कुषाणें के समय,
38th BPSC (Pre)
, 1992