- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- प्राचीन भारत का इतिहास
किसने प्रतिपादित किया कि भाग्य ही सब कुछ निर्धारित करता है, मनुष्य असमर्थ होता है?
उत्तर : आजीवकों ने,
UPPCS (Pre)
, 2006
नयनार कौन थे?
उत्तर : शैव,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
वह प्राचीन स्थल जहाँ 60,000 मुनियों की सभा में संपूर्ण महाभारत-कथा का वाचन किया गया था, है
उत्तर : नैमिषारण्य,
UPPCS (Pre)
, 2006
महाभारत के अनुसार उत्तरी पांचाल की राजधानी स्थित थी
उत्तर : अहिच्छत्र में,
UPPCS (Mains)
, 2006
गौतम बुद्ध के समय का प्रसिद्ध वैद्य जीवक जिसके दरबार से संबंधित था?
उत्तर : बिंबिसार,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
चाणक्य अपने बचपन में किस नाम से जाने जाते थे?
उत्तर : विष्णुगुप्त,
UPPCS (Pre)
, 2006
टालेमी फिलाडेल्फस, जिसके साथ अशोक के राजनय संबंध थे, कहाँ का शासक था?
उत्तर : मिस्र,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
ईस्वी सन के पूर्व की कुछ शताब्दियों में से किन शासकों ने गिरनार क्षेत्र में जल संसाधन व्यवस्था की ओर ध्यान दिया?
उत्तर : चंद्रगुप्त मौर्य, अशोक ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
विक्रम एवं शक संवतों में कितना अंतर (वर्षों में) है?
उत्तर : 135 वर्ष,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस वंश के साम्राज्य की सीमाएं भारत के बाहर तक फैली थीं?
उत्तर : कुषाण वंश,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
आंध्र सातवाहन राजाओं की सबसे लंबी सूची किस पुराण में मिलती है?
उत्तर : मत्स्य पुराण,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
हूणों ने भारत पर आक्रमण किया था
उत्तर : स्कंदगुप्त के शासनकाल में,
UPPCS (Mains)
, 2006
आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ हैं
उत्तर : श्रृंगेरी मठ, गोवर्धन मठ, द्वारका मठ, ज्योतिर्मठ,
UPPCS (Pre)
, 2006
बौद्ध गुफा मंदिरों के लिए कौन-सा स्थानों प्रसिद्ध हैं?
उत्तर : अजंता,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
सूर्य मंदिर है?
उत्तर : कोणार्क मंदिर,
UPPCS (Mains)
, 2006
कोणार्क में स्थित है
उत्तर : सूर्य मंदिर,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
नटराज की प्रसिद्ध कांस्य मूर्ति किस कला का उदाहरण है?
उत्तर : चोल कला का,
UPPCS (Pre)
, 2006
तृतीय संगम हुआ था
उत्तर : मदुरई में,
UPPCS (Pre)
, 2006
किरातार्जुनीयम के लेखक कौन थे?
उत्तर : भारवि,
UPPCS (Mains)
, 2006
नागानंद के लेखक कौन थे?
उत्तर : हर्ष,
UPPCS (Mains)
, 2006
मालविकाग्निमित्रम् किनकी रचना है?
उत्तर : कालिदास,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2012
कर्पूरमंजरी किनकी रचना है?
उत्तर : राजशेखर ,
UPPCS (Mains)
, 2006
खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी
उत्तर : नवपाषाण काल में,
UPPCS (Mains)
, 2005
एक जुते हुए खेत की खोज की गई थी
उत्तर : कालीबंगा में,
UPPCS (Mains)
, 2005
वैदिक देवताओं में किसे उनका पुरोहित माना जाता था?
उत्तर : बृहस्पति,
UPPCS (Mains)
, 2005
प्राचीन भारत में ‘निष्क’ से जाने जाते थे
उत्तर : स्वर्ण आभूषण,
UPPCS (Pre)
, 2005
गोत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम हुआ था
उत्तर : ऋग्वेद में,
UPPCS (Mains)
, 2005
कनिष्क के शासनकाल में बौद्ध सभा किस नगर में आयोजित की गई थी?
उत्तर : कश्मीर,
47th BPSC (Pre)
, 2005
किसे ‘एशिया के ज्योति पुंज’ के तौर पर जाना जाता है?
उत्तर : गौतम बुद्ध को,
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बुद्ध का जन्म कहां हुआ था
उत्तर : लुम्बिनी,
UPPCS (Pre)
, 2005
प्रथम शताब्दी ईस्वी में किस भारतीय बौद्ध भिक्षुक को चीन भेजा गया था?
उत्तर : नागार्जुन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
स्यादवाद सिद्धांत है
उत्तर : जैन धर्म का,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
भारत में आस्तिक और नास्तिक संप्रदायों में कौन-सा विभेदक लक्षण है?
उत्तर : वेदों की प्रामाणिकता में आस्था,
UPPCS (Mains)
, 2005
कौन मोक्ष के साधन के रूप में जन्म, कर्म तथा भक्ति को समान महत्त्व देता है?
उत्तर : भगवदगीता,
UPPCS (Mains)
, 2005
मगध की राजधानी कौन-सी थी?
उत्तर : गिरिव्रज (राजगृह),
47th BPSC (Pre)
, 2005
कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ के किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?
उत्तर : धार्मिक जीवन,
45th BPSC (Pre)
, 2005
मौर्य शासक बौद्ध धर्म के अनुयायी थे
उत्तर : चंद्रगुप्त, दशरथ,
UPPCS (Mains)
, 2005
अशोक के अभिलेखों में से पूर्णरूपेण धार्मिक सहिष्णुता के प्रति समर्पित कौन-सा अभिलेख है?
उत्तर : शिलालेख XII,
UPPCS (Mains)
, 2005