- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व के भूगोल पर आधारित सामान्य ज्ञान
ओजोन परत बनाती है
उत्तर : पृथ्वी की सतह से 15-20 किमी. ऊपर वायुमंडल की परत,
38th BPSC (Pre)
, 1992
एस्पेरान्टो (Esperanto) है
उत्तर : विश्व भाषा के रूप में कार्य करने के लिए बनाई गई एक कृत्रिम भाषा ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भूमध्य सागर को लाल सागर से जोड़ती है।
उत्तर : स्वेज नहर,
UPPCS (Pre)
, 1992
वोल्गा नदी गिरती है
उत्तर : कैस्पियन सागर में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 1992
सीन नदी प्रवाहित होती है
उत्तर : पेरिस से होकर ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
RAS/RTS (Pre)
, 1992
सबसे छोटा महाद्वीप है
उत्तर : गुयाना,
UPPCS (Pre)
, 1992
समुद्र तल पर पृथ्वी के केन्द्र के सबसे निकट स्थान है
उत्तर : उत्तरी ध्रुव,
38th BPSC (Pre)
, 1992
कौन फसल जैव ईधन के रूप में प्रयुक्त नहीं की जा सकती?
उत्तर : मसूर, चुकन्दर, गेहूं ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 1992
अफ्रीकी देश जाम्बिया में तांबे के विपुल भंडार है फिर भी इस देश की आर्थिक प्रगति नहीं हो सकी, क्योंकि यह
उत्तर : समुद्री बंदरगाह नहीं है,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
वियना किस देश की राजधानी है
उत्तर : आस्ट्रिया,
MPPCS (Pre)
, 1992
सूर्य ग्रहण होता है
उत्तर : प्रतिपदा (New Moon Day) अथवा अमावस्या को ,
UPPCS (Pre)
, 1991
मैगलस्न अंतरिक्षयान किस ग्रह हेतु भेजा गया था
उत्तर : शुक्र,
UPPCS (Pre)
, 1991
विस्तृत उष्णकटिबंधीय वर्षा वन पाए जाते हैं
उत्तर : कांगो घाटी में,
UPPCS (Pre)
, 1991
सू नहर जोड़ती है
उत्तर : सुपीरियर और “यूरोन को,
UPPCS (Pre)
, 1991
जापान का विशालतम द्वीप है
उत्तर : होन्शू,
UPPCS (Pre)
, 1991
महासागर में ज्वारभाटा की उत्पत्ति के कारण हैं
उत्तर : गुरूत्वाकर्षण, अभिकेन्द्रीय बल तथा अपकेन्द्रीय बल ,
UPPCS (Pre)
, 1991
आस्ट्रेलिया में स्थित कालगूर्ली किसके लिए विख्यात है?
उत्तर : स्वर्ण उत्पादन के लिए,
UPPCS (Pre)
, 1991
उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे छोटा दिन होता है
उत्तर : 22 दिसम्बर ,
47th BPSC (Pre)
, 1990
MPPCS (Pre)
, 2005
किस ग्रह के चारो ओर वलय है
उत्तर : शनि,
UPPCS (Pre)
, 1990
समुद्र में घनत्व बढ़ता है, तो ऐसे में
उत्तर : लवणता बढ़ती है किन्तु गहराई कम होती है ,
UPPCS (Pre)
, 1990
‘सूर्योदय का देश’ कहा जाता है
उत्तर : जापान को ,
MPPCS (Pre)
, 1990
UPPCS (Pre)
, 1991
मध्य रात्रि का सूर्य दिखाई देता है
उत्तर : उत्तरी ध्रुव पर ,
UPPCS (Pre)
, 1990
कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है?
उत्तर : खैर,
MPPCS (Pre)
, 1990
अखरोट, नारियल, सेब तथा काजू में कौन सा फल उष्णकटिबंधीय नहीं है?
उत्तर : सेब,
UPPCS (Pre)
, 1990
तिथि निर्धारक रेखा पर ग्रीनविच से कितने घंटे का अंतर है
उत्तर : 12 घंटे का अन्तर है
सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह
उत्तर : वृहस्पति
सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह
उत्तर : बुध
सौरमंडल का सर्वाधिक चमकीला ग्रह
उत्तर : शुक्र
मकर संक्रांन्ति के समय कर्क रेख पर दोपहर के सूर्य का उन्नतांश होता है
उत्तर : 66.5°
यूरेनस क्या है?
उत्तर : ग्रह
चन्द्रमा क्या है?
उत्तर : उपग्रह
हेली क्या है?
उत्तर : पुच्छल तारा
पृथ्वी अपने अक्ष पर झुकी है
उत्तर : 23½o
माउण्ट किनाबालू कहां स्थित है?
उत्तर : मलेशिया
अल बुर्ज कहां स्थित है?
उत्तर : ईरान
अकांकगुआ कहां स्थित है?
उत्तर : अर्जेन्टीना
सबनकाया ज्वालामुखी कहां स्थित है?
उत्तर : पेरू
माउंट एटना ज्वालामुखी कहां स्थित है?
उत्तर : इटली
कोलिमा ज्वालामुखी कहां स्थित है?
उत्तर : मैक्सिको
मंगल पर जीवन की उपस्थिति के लिए कौन सी एक अवस्था सबसे सुसंगत है?
उत्तर : बर्फ छत्रको की उपस्थिति