- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- खाद्यान्न फसलें
भारत अपनी आवश्यकता से अधिक उत्पादन करता है
उत्तर : चाय,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य है
उत्तर : केरल ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Pre)
, 2004
लौंग प्राप्त होता है
उत्तर : पुष्पकली से ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
झूमिंग अथवा पैडा पद्धति क्या है?
उत्तर : जंगल काटकर सूखने के लिए छोड़ना ,
MPPCS (Pre)
, 1999
मक्का की फसल पकने की अवधि है
उत्तर : 110 दिन ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कृषि में युग्म पैदावार का आशय - को उगाने से है
उत्तर : विभिन्न मौसमों पर दो फसल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
देश में गेहूं का उत्पादन कम होने की आशंका से भारत ने किस देश के साथ 15 लाख टन गेहूँ आयात करने के लिए अनुबंध किया है?
उत्तर : ऑस्ट्रेलिया,
MPPCS (Pre)
, 1998
चलवासी कृषि किन राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रें की प्रमुख समस्या है?
उत्तर : असम तथा बिहार,
UPPCS (Pre)
, 1998
‘ऑपरेशन फ्रलड’ का संबंध किससे है?
उत्तर : दुग्ध उत्पादन एवं वितरण,
MPPCS (Pre)
, 1998
किन जिलों को कपास की खेती के कारण ‘सफेद सोने’ का क्षेत्र कहते हैं?
उत्तर : उज्जैन- शाजापुर,
MPPCS (Pre)
, 1997
भारत के किस राज्य में कहवा, रबर तथा तम्बाकू सभी की कृषि की जाती है?
उत्तर : कर्नाटक,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
भारत का सर्वाधिक पटसन-उत्पादक राज्य है
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
41st BPSC (Pre)
, 1996
अदरक का तना जो मिट्टी में उगता है और खाद्य का संग्रहण करता है, वह कहलाता है
उत्तर : प्रकंद ,
RAS/RTS (Pre)
, 1996
भारत के ‘चावल के कटोरे’ क्षेत्र का नाम बताइएं
उत्तर : कृष्णा-गोदावरी डेल्टा क्षेत्र,
40th BPSC (Pre)
, 1995
नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : गेहूं ,
39th BPSC (Pre)
, 1994
कौन-सा राज्य भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक है?
उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)
, 1994
कौन-सी नकदी फसल के अधिकतम विदेशी मुद्रा निर्यात से प्राप्त होती है?
उत्तर : चाय,
MPPCS (Pre)
, 1993
केसर का वाणिज्यिक स्तर पर उत्पादन किस राज्य में होता है?
उत्तर : जम्मू और कश्मीर,
UPPCS (Pre)
, 1990
दलहन का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : मध्य प्रदेश में
जौ का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : राजस्थान में
जूट का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : पश्चिम बंगाल
चाय का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : असम
गन्ना का सर्वाधिक उत्पादक है
उत्तर : उत्तर प्रदेश
जूट का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में
चाय का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : असम में
रबर का सर्वाधिक उत्पादन होता है
उत्तर : केरल में
दक्षिण-पूर्वी राजस्थान क्षेत्र में होती है
उत्तर : वाल्तरे खेती