- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण
कौन वायु प्रदूषक सर्वाधिक हानिकारक है?
उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
प्रदूषण युक्त वायुमंडल को स्वच्छ किया जाता है
उत्तर : वर्षा द्वारा,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
वायु प्रदूषण के जैविक सूचक का कार्य करता है
उत्तर : लाइकेन,
UPPCS (Pre)
, 2013
वायु प्रदूषण की रोकथाम की यंत्रीय विधि नहीं है
उत्तर : साइकलोन डिवाइडर,
UPPCS (Mains)
, 2013
एशियाई भूरा बादल 2002 अधिकांशतः फैला था
उत्तर : दक्षिण एशिया में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2013
अम्ल वर्षा किस वायु प्रदूषण के कारण होती है?
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड तथा सल्फर डाइऑक्साइड ,
UPPCS (Pre)
, 2013
वायु प्रदूषण से संबंधित नहीं है
उत्तर : यूट्रोफिकेशन,
UPPCS (Mains)
, 2013
भोपाल गैस त्रसदी से संबंधित यौगिक का नाम था
उत्तर : मिथाइल आइसोसाइनेट (एम आई सी) ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
यूरो उत्सर्जन नियम में शामिल गैस हैं
उत्तर : कार्बन मोनोआक्साइड, नाइट्रोजन आक्साइड एवं हाइड्रोकार्बन ,
UPPCS (Pre)
, 2013
यूरो II मानको को पूरा करने के लिए अति अल्प सल्फर डीजल में सल्फर की मात्र होनी चाहिए
उत्तर : 0.05 प्रतिशत से कम ,
UPPCS (Pre)
, 2013
धारणीय विकास किसके उपयोग के संदर्भ में अंतर-पीढ़ीगत संवेदन-शीलता का विषय है।
उत्तर : प्राकृतिक संसाधन ,
UPPCS (Pre)
, 2012
पृथ्वी के कार्बन-चक्र में कार्बनडाइ ऑक्साइड की मात्र को नहीं बढ़ाता है।
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण ,
UPPCS (Mains)
, 2012
कई प्रतिरोपित पौधे इसलिए नहीं बढ़ते हैं, क्योंकि
उत्तर : प्रतिरोपण के दौरान अधिकांश मूलरोम नष्ट हो जाते हैं,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
यदि पृथ्वी पर पाई जाने वाली वनस्पतियां समाप्त हो जाएं, तो किस गैस की कमी होगी।
उत्तर : ऑक्सीजन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है, जो
उत्तर : पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हों,
UPPCS (Pre)
, 2012
लाइकेन्स सबसे अच्छे सूचक हैं
उत्तर : वायु प्रदूषण के ,
UPPCS (Pre)
, 2012
भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक हैं
उत्तर : आर्सेनिक,
UPPCS (Pre)
, 2012
कार्बन मोनोआक्साइड से प्रभावित अंग
उत्तर : रक्त धाराएं ,
UPPCS (Pre)
, 2012
पर्यावरण किससे बनता है?
उत्तर : जीवीय घटकों, भू-आकृतिक घटकों तथा अजैव घटकों से,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (NEERI) अवस्थित है।
उत्तर : नागपुर,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2014
‘हरित विकास’ (ग्रीन डेवलपमेंट) के लेखक हैं।
उत्तर : डब्ल्यू. एम. एडम्स,
UPPCS (Pre)
, 2011
कोयला, पेट्रोल, डीजल आदि का दहन मूल स्रोत है
उत्तर : वायु प्रदूषण का,
UPPCS (Mains)
, 2011
जीवाश्म ईंधन के ज्वलन स्वरूप उत्पन्न वायु प्रदूषक गैस है
उत्तर : सल्फर डाइआक्साइड,
UPPCS (Mains)
, 2011
अम्ल वर्षा से क्षतिग्रस्त होने वाले देश हैं
उत्तर : नार्वे, स्वीडन तथा कनाडा,
UPPCS (Pre)
, 2011
नदी में जल प्रदूषण के निर्धारण के लिए घुली हुई मात्र मापी जाती है
उत्तर : ऑक्सीजन की,
UPPCS (Mains)
, 2011
विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय है।
उत्तर : जेनेवा में,
UPPCS (Mains)
, 2010
सर्वाधिक अम्ल वर्षा होती है
उत्तर : नार्वे, स्वीडन तथा कनाडा,
UPPCS (Mains)
, 2010
वार्षिक प्रतिव्यक्ति सर्वाधिक ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है
उत्तर : दिल्ली में,
UPPCS (Pre)
, 2010
जैवीय रूप से अपघटित होता है
उत्तर : मल ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
सरसों के बीज के अपमिश्रक के रूप में किसे प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : अर्जीमोन के बीज ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
पलाचीमाड़ा जो पर्यावरण की अपार क्षति के कारण चर्चा में था, अवस्थित है।
उत्तर : केरल में ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
भारत का सर्वाधिक प्रदूषित नगर है
उत्तर : अंकलेश्वर,
UPPCS (Mains)
, 2009
रेडियों धर्मी प्रदूषण के विषय में सही है
उत्तर : यह आनुवांद्रीक परिवर्तन, रक्त संचार में व्यवधान तथा कैंसर पैदा करता है ,
UPPCS (Pre)
, 2009
स्वचालित वाहन निर्वातक का सबसे अविषालु धातु प्रदूषक है
उत्तर : सल्फर के ऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड, कार्बन डाईऑक्साइड तथा कार्बन मानोऑक्साइड ,
UPPCS (Pre)
, 2009
गंगा नदी में बी-ओ-डी- सर्वाधिक मात्र में पाया जाता है
उत्तर : कानपुर एवं इलाहाबाद के मध्य ,
UPPCS (Mains)
, 2008
क्षय होने में अधिक समय लगता है
उत्तर : प्लास्टिक को ,
UPPCS (Pre)
, 2008
सीसा प्रदूषक का प्रभाव पड़ता है
उत्तर : केन्द्रीय नर्वस सिस्टम,
UPPCS (Pre)
, 2008
वातावरण में सर्वाधिक प्रतिशत है।
उत्तर : नाइट्रोजन का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
अम्ल वृष्टि का कारण है
उत्तर : सल्फरडाई ऑक्साइड तथा नाइट्रस ऑक्साइड ,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPSC (GIC)
, 2010