- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
सागरीय लवणता का मुख्य स्रोत है
उत्तर : भूमि,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
अरब सागर के पानी का औसतन खारापन है
उत्तर : 35 ppt,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सन सिटी अवस्थित है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)
, 2011
हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन सी जलसंधि जोड़ती है?
उत्तर : बाब अल मंदेब ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे स्थित नहीं है?
उत्तर : उत्तरकाशी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
गैसोहाल का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
UPPCS (Mains)
, 2011
अपने चीनी उत्पादन का सर्वाधिक प्रतिशत निर्यात करता है
उत्तर : मॉरीशस,
UPPCS (Mains)
, 2011
दुग्ध के अग्रणी उत्पादको का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : भारत- संयुक्त राज्य अमेरिका,- चीन,- रूस ,
UPPCS (Pre)
, 2011
ऊर्जा के वाणिज्यिक स्त्रेतो में विशुद्धतः शामिल होते हैं
उत्तर : शक्ति, कोयला, तेल, गैस, जलविद्युत तथा यूरेनियम ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक-तापांतर पाया जाता है?
उत्तर : राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं, परंतु उनकी जलवायु में भिन्नता कारण है
उत्तर : उनकी ऊंचाई में भिन्नता,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कौन-सी एक प्रकार की जलवायु की छत्तीसगढ़ राज्य में फैलाव पाया जाता है?
उत्तर : आर्द्र-दक्षिण-पूर्व,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सी जल प्रबंधन युक्ति भारत में लागत का अधिकतम लाभ देने वाली है?
उत्तर : वर्षा के जल का संचयन,
MPPCS (Mains)
, 2011
झारखंड में वर्षा किस मानसून से होती है?
उत्तर : दक्षिण-पश्चिमी मानसून,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
विश्व में सबसे अधिक कोयला उत्पादन करने वाला देश है
उत्तर : चीन,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
यूरोपीय संघ का मुख्यालय अवस्थित है
उत्तर : ब्रुसेल्स में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
आसियान में वार्ता भागीदार का दर्जा प्राप्त है
उत्तर : भारत को,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
पृथ्वी के गर्भ में दूसरी सबसे ज्यादा पाई जाने वाली धातु है
उत्तर : लौह,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
दुम्मटी (लोम) मिट्टी में मिट्टी का कौन-सा काण मिलता है?
उत्तर : सभी प्रकार के कण,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
कूलगार्डी आस्ट्रेलिया के जिस प्रांत में स्थित है वह है
उत्तर : वेस्टर्न आस्ट्रेलिया,
UPPCS (Pre)
, 2011
पौधों को सबसे अधिक पानी किस मिट्टी में मिलता है?
उत्तर : चिकनी मिट्टी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
भारत में किस फसल के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल है?
उत्तर : धान,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में चावल का आधिक्य उत्पादन है
उत्तर : आंध्र प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन फसलें जायद में मुख्यतः सिंचित क्षेत्रें में उगाई जाती हैं?
उत्तर : मूंग एवं उड़द,
UPPCS (Pre)
, 2011
भारत के किस राज्य में तांबा का सबसे अधिक भंडार है?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)
, 2011
महाराष्ट्र के काली मिट्टी के क्षेत्र में कपास को गन्ने की फसल से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण है
उत्तर : सिंचाई सुविधाओं के प्रसार के कारण इस क्षेत्र में गन्ने की फसल अधिक लाभप्रद है ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत के किन राज्यों में गन्ना सबसे ज्यादा पैदा होता है?
उत्तर : बिहार एवं उत्तर प्रदेश ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
शिवसमुद्रम जल विद्युत परियोजना स्थित है
उत्तर : कर्नाटक में,
UPPCS (Mains)
, 2011
देश में कुल कोयला-उत्पादन में झारखंड की भागीदारी है
उत्तर : 20%,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
नागार्जुन सागर परियोजना, जिस नदी पर अवस्थित है, वह है
उत्तर : कृष्णा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015
भारत में कोयला (2008-09) के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा,
UPPCS (Pre)
, 2011
झारखंड में कोयला की खानें स्थित हैं
उत्तर : झरिया में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस राज्य में लिग्नाइट कोयला के विशालतम भंडार हैं?
उत्तर : तमिलनाडु ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में सर्वप्रथम तेल/ऊर्जा संकट कब हुआ?
उत्तर : 1970 और 1980 के दौरान,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
केजी-डी-6 बेसिन मेंं, जो अप्रैल, 2009 से लगातार चर्चा में है, भारी मात्र में भंडार है
उत्तर : गैस का,
UPPCS (Mains)
, 2011
भूरा कोयला (लिग्नाइट) का भंडार अवस्थित है
उत्तर : जयनकोंडम (तमिलनाडु) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत में ऊर्जा-उत्पादन में सर्वाधिक अंश है
उत्तर : ऊष्मीय (थर्मल) ऊर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2011