- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारत के उच्चतम न्यायालय की स्वायत्तता की रक्षा हेतु क्या प्रावधान हैं?
राज्य विधान सभा किनके निर्वाचन में भाग लेती है?
उत्तर : भारत के राष्ट्रपति_ राज्य विधान परिषद के सदस्यों के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने यह धारणा व्यक्त की कि फ्मूल अधिकार व्यक्ति को जैसा सबसे अच्छा लगे उस तरह अपनी जिंदगी की रूपरेखा तैयार करने के लिए सक्षम बनाते हैं
उत्तर : गोलकनाथ बनाम स्टेट ऑफ पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारतवर्ष आकार में विश्व का
उत्तर : सातवां सबसे बड़ा देश है,
UPPCS (Mains)
, 2012
ग्रीनविच से दोपहर 12-00 बजे एक तार भेजा गया। तार संप्रेषित करने में 12 मिनट का समय लगा। वह नगर में 6-00 बजे सायं को पहुंचा नगर का देशान्तर होगा
उत्तर : 87° पूर्व,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भूमध्य रेखा किस देश से होकर नहीं गुजरती है
उत्तर : मैक्सिको,
MPPCS (Pre)
, 2012
पृथ्वी स्थित है
उत्तर : शुक्र एवं मंगल ग्रहों के मध्य,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत के किस राज्य की सीमा म्यांमार से उभयनिष्ठ नहीं है?
उत्तर : असम,
UPPCS (Mains)
, 2012
बालुका पत्थर, चूना पत्थर, और शैल अवसादी चट्टाने हैं जबकि नीस है एक
उत्तर : रूपान्तरित चट्टान ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
हिमालय पर्वत श्रेणियां किस राज्य का हिस्सा नहीं है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2012
इंटरनेशनल एस्ट्रनेशनल एस्ट्रोनामीकल यूनियन द्वारा 2006 में दी गई नई परिभाषा के अनुसार ग्रह नहीं हैं?
उत्तर : प्लूटो (यम),
MPPCS (Pre)
, 2012
दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है
उत्तर : अन्नाइमुडी,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
जर्मनी में अवस्थित पर्वत है
उत्तर : ब्लैक फॉरेस्ट ,
UPPCS (Mains)
, 2012
स्पेन और फ्रांस के मध्य कौन सा पर्वत सीमा बनाता है?
उत्तर : पेरिनिज,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कौन-सा एक अरावली का उच्चतम शिखर है?
उत्तर : कुम्भलगढ़ (1224 मी.),
RAS/RTS (Pre)
, 2012
संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में स्थित मृतक घाटी (डेथ वैली) किसका उदाहरण है?
उत्तर : रिफ्रट घाटी का,
UPPCS (Pre)
, 2012
संसार का सर्वाधिक जनसंख्या वाला मरूस्थल है
उत्तर : थार मरूस्थल,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत के दक्कन के पठार पर बेसाल्ट-निर्मित लावा शैलों का निर्माण हुआ है
उत्तर : क्रिटेशियस युग में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
शीतोष्ण घास का मैदान नहीं है
उत्तर : सवाना,
UPPCS (Pre)
, 2012
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
किस देश में पम्पास घास के मैदान स्थित है?
उत्तर : अर्जेंटीना में,
UPPCS (Mains)
, 2012
सर क्रीक विवाद किन दो देशों के मध्य है?
उत्तर : भारत-पाकिस्तान,
MPPCS (Mains)
, 2012
कौन भारत के राज्यों का उनके क्षेत्रफल के अवरोही क्रम में सही क्रम है?
उत्तर : छत्तीसगढ़ (135,191 किमी2), झारखंड (79714 किमी2 ), हिमाचल प्रदेश (55,673 किमी2), उत्तराखंड (53,483 किमी2) ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन सा महाद्वीप मानव जाति का जन्मस्थल कहा जाता है?
उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
ग्रेनाडा अवस्थित है
उत्तर : कैरीबियन सागर में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
मेलनेसिया द्वीप समूह में सम्मिलित है
उत्तर : सोलोमन द्वीप,
UPPCS (Mains)
, 2012
ग्रीनलैंड विश्व का वृहत्तम द्वीप है तथा यह डेनमार्क के अधीन है। नूक ग्रीनलैंड का सबसे बड़ा नगर है एवं इसकी समुद्र तल से ऊंचाई है
उत्तर : 3 मीटर ,
UPPCS (Mains)
, 2012
सर और आमू नदियां गिरती हैं
उत्तर : अरल सागर में ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कौन-सी नदी गंगा नदी में बाएं से नहीं मिलती है?
उत्तर : सोन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
क्षेत्रफल की दृष्टि से देशों का सही आरोह क्रम है
उत्तर : अर्जेटीना-भारत-आस्ट्रेलिया-ब्राजील ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2012
देशों का उनके क्षेत्रफल के आधार पर सही अवरोही क्रम है
उत्तर : कनाडा-चीन-संयुक्त राज्य अमेरिका-ब्राजील ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
अरल सागर के किनारे स्थित देश हैं
उत्तर : कजाखिस्तान व उज्बेकिस्तान,
UPPCS (Pre)
, 2012
नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है?
उत्तर : सतपुड़ा और विंध्याचल,
UPPCS (Pre)
, 2012
MPPCS (Pre)
, 2014
कौन सा शहर, शहरों का शहर कहलाता है?
उत्तर : वेनिस ,
MPPCS (Pre)
, 2012
किस देश को झीलो की वाटिका कहा जाता है?
उत्तर : फिनलैंड को,
UPPCS (Mains)
, 2012
मूंगफली कहां की प्रमुख फसल है?
उत्तर : गैम्बिया की,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2013