- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
एजंडा 21 है
उत्तर : विश्व पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्ययोजना ,
UPPCS (Pre)
, 2013
राष्ट्रीय वन नीति (1952) के अनुसार, कौन-सा वन संवर्ग नहीं है।
उत्तर : राष्ट्रीय उद्यान ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
एगमार्क एक्ट भारत में लागू किया गया
उत्तर : 1937 में,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में वन संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया।
उत्तर : 1980,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2017
स्वच्छ गंगा के स्थापित किया गया
उत्तर : राष्ट्रीय गंगा नदी तलहटी प्राधिकरण ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
वाटर सेस एक्ट लागू किया गया
उत्तर : 1977,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : क्लोरीन,
UPPCS (Pre)
, 2013
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का प्रथम शिखर सम्मेलन हुआ था
उत्तर : नई दिल्ली,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
निम्न गैस समूह फ्ग्रीन हाउस प्रभावय् में योगदान देता है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड तथा मीथेन ,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन-सा पदार्थ सार्वत्रिक तापन उत्पन्न करने में योगदान नहीं करता है।
उत्तर : सल्फर तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2013
सार्वत्रिक तापन (ग्लोबल वार्मिंग) के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : मीथेन, कार्बन डाइऑक्साइड तथा जलवाष्प ,
JPSC (Pre)
, 2013
जलवायु परिवर्तन का कारण है।
उत्तर : ग्रीन हाउस गैसें, ओजोन पर्त का क्षरण, तथा प्रदूषण,
JPSC (Pre)
, 2013
निम्न में कौन सी-गैस धरती पर जीवन के लिए हानिकारक एवं लाभदायक दोनों है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
भूमंडलीय तापन का कारण है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
काजीरंगा जाना जाता है
उत्तर : गैंडा के लिए,
JPSC (Pre)
, 2013
मानव की कौन-सी क्रिया जलवायु से सर्वाधिक प्रभावित होती है।
उत्तर : कृषि,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सिमिलीपाल प्रसिद्ध है
उत्तर : हाथी अभ्यारण्य,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अगस्त्यमलाई कहां स्थित है?
उत्तर : केरल ,
UPPCS (Mains)
, 2013
यूनेस्को द्वारा मैन एंड बायोस्फीयर प्रोग्राम (MAB) की शुरूआत हुई थी
उत्तर : 1971 में,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
यूनेस्को द्वारा प्रमाणित भारत की वृहत्तम जैवमंडलीय विधि है
उत्तर : मन्नार की खाड़ी ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
वायुमंडल में उपस्थित ओजोन द्वारा निम्न विकिरण अवशोषित किया जाता है
उत्तर : पराबैगनी ,
UPPCS (Pre)
, 2013
अगस्तयमलाई जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित है
उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)
, 2013
ओजोन छिद्र का कारण है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
MPPCS (Pre)
, 2013
किस राष्ट्रीय उद्यान ने वन्यजीव प्रबंधन के लिए ड्रोन या मानवरहित हवाई वाहन का प्रयोग करना प्रारंभ कर दिया है
उत्तर : बांदीपुर बाघ अभयारण्य,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
तिब्बत के पठार के ऊपर वर्ष 2005 में ‘ओजोन आभामंडल’ (ओजोन हैलो) का पता लगाया था।
उत्तर : जी.डब्ल्यू. केंट मूर,
UPPCS (Mains)
, 2013
वैज्ञानिकों की निम्न टीमों में किसने सर्वप्रथम अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन छिद्र का पता लगाया।
उत्तर : ब्रिटिश टीम ने,
UPPCS (Mains)
, 2013
रेडफील्ड तथा सिंगर के विचार में प्राथमिक नगरीकरण की प्रक्रिया को किसके विकास से विशेषीकृत (Characterized by) किया जाता है
उत्तर : वृहद परंपरा के ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
विश्व जनसंख्या दिवस 2015 की विषय वस्तु है
उत्तर : आपातकाल में असुरक्षित (कमजोर) जनसंख्या ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
विश्व के नगरों की स्थिति पर यू. एन. हैबिटेट रिपोर्ट के अनुसार, कौन नगरों की समृद्धि निर्धारित करने का आधार नहीं है
उत्तर : अनुकूलतम जनसंख्या ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
दक्षिण एशिया में वृद्ध जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत वाला देश है
उत्तर : श्रीलंका,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
जनसंख्या की दृष्टि से द्वितीय (2011) तथा क्षेत्रफल की दृष्टि से तृतीय स्थान है
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Mains)
, 2013
बीसवीं सदी के अंतिम दो दशकों (1981-2001) में उच्चतम जनसंख्या वृद्धि (प्रतिशत परिवर्तन) अंकित की गई थी
उत्तर : नागालैण्ड में,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत के किस राज्य में नगरीय घनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : पश्चिम बंगाल में ,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत के किस राज्य में कुपोषण के शिकार बालकों का प्रतिशत उच्चतम है?
उत्तर : मध्य प्रदेश (60%),
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारत के स्थल-अवरुद्ध राज्यों में से किसमें 2011 की जनगणना के अनुसार नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है?
उत्तर : पंजाब,
UPPCS (Pre)
, 2013
माल के आयात के लिए कौन विनिमय की स्वीकृति देता है
उत्तर : RBI,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
वर्ष 2001 से 2011 के मध्य उत्तर-प्रदेश में लिगानुपात में वृद्धि हुई है
उत्तर : 1 महिलाओं की वृद्धि/1000 पुरुषों पर (912) ,
UPPCS (Mains)
, 2013
जनगणना 2011 के अनुसार, सबसे कम लिगानुपात वाला राज्य है
उत्तर : हरियाणा (879),
UPPCS (Mains)
, 2013
जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी पुनर्नवीनीकरण मिशन के संबंध में सही नहीं है
उत्तर : यह एक दस वर्षीय कार्यक्रम था,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
किस जनगणना वर्ष में भारत में लिगानुपात 946 था?
उत्तर : 1951 में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013