- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
किसने भारत में लोक निर्माण विभाग (1854) की स्थापना की थी?
उत्तर : लॉर्ड डलहौजी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
, 2017
मेहराब की निचली सतह पर कमलकलि का झालर किस वंश से संबंधित था?
उत्तर : खिलजी ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
झुकी हुई दीवारों के साथ विशाल मुख्य द्वार संबंधि है?
उत्तर : शर्की से,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
किसने स्वयं को ‘हिन्दुस्तान का तोता’ कहा?
उत्तर : अमीर खुसरो,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘रिंग फेंस’ नीति का संबंध किससे है?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सहायक संधि व्यवस्था को स्वीकार करने वाला प्रथम भारतीय देशी शासक कौन थे?
उत्तर : हैदराबाद के निजाम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
किस वर्ष बंगाल से दासों के निर्यात को रोक दिया गया?
उत्तर : 1789,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अजमेर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर नजर (भेंट) भेजने वाले प्रथम मराठा सरदार कौन थे?
उत्तर : राजा साहू, शिवाजी के पौत्र ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
किसे ‘भारत का सादी’ कहा गया है?
उत्तर : अमीर हसन, ,
UPPCS (Mains)
, 2013
महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहाँ स्थित है?
उत्तर : ग्वालियर,
MPPCS (Pre)
, 2013
ख्वाजा मोइनुद्दीन किस सम्प्रदाय से संबंधित थे?
उत्तर : चिश्तियां, ,
UPPCS (Mains)
, 2013
शेख अहमद सरहिन्दी किससे संबंधित थे?
उत्तर : नक्शबंदिया, ,
UPPCS (Mains)
, 2013
दारा शिकोह किससे संबंधित थे?
उत्तर : कादिरिया,
UPPCS (Mains)
, 2013
शेख शहाबुद्दीन किससे संबंधित थे?
उत्तर : सुहरावर्दिया,
UPPCS (Mains)
, 2013
फरीद, जो बाद में शेरशाह सूरी बना, ने कहाँ से शिक्षा प्राप्त की थी?
उत्तर : जौनपुर,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अबुल फजल की मृत्यु किसके कारण हुई?
उत्तर : शहजादा सलीम,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस कर-व्यवस्था को बंदोबस्त व्यवस्था के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर : दहसाल, ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
महात्मा गांधी एवं उनके विचारों से प्रभावित होने वाले प्रथम आदिवासी नेता कौन थे?
उत्तर : जादोनाग ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत की शैक्षणिक नीति में ‘फिल्टरेशन थ्योरी’ के प्रतिपादक कौन थे?
उत्तर : मैकाले,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
गदर पार्टी द्वारा प्रकाशित साप्ताहिक पत्र का क्या नाम था?
उत्तर : हिन्दुस्तान गदर,
UPPCS (Mains)
, 2013
अकबर की इच्छानुसार किसने रामायण की फारसी में अनुवाद किया था?
उत्तर : अब्दुल कादिर बदायूंनी,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन जहाँगीर के दरबार में ब्रिटिश शासक जेम्स प्रथम का राजदूत था?
उत्तर : विलियम हॉकिंस ,
UPPCS (Pre)
, 2013
किसने ‘कौमी आवाज’ पत्र का आरंभ किया था?
उत्तर : शौकत अली,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
चित्रकारों में से किसे जहाँगीर ने नादिर-उज-जमां की पदवी दी थी?
उत्तर : अबुल हसन,
UPPCS (Mains)
, 2013
किसने जहांगीर के विरुद्ध विद्रोह किया था?
उत्तर : खुर्रम, महाबत खां, खुसरो ,
UPPCS (Pre)
, 2013
दी सोशलिस्ट पत्रिका का संपादन किसने किया?
उत्तर : श्रीपद अमृत डांगे (एस.ए. डांगे) वर्ष 1922 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
इनकलाब पत्रिका के संपादक कौन थे?
उत्तर : गुलाम हुसैन,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
वर्ष 1923 में सिगरावेलू चेट्टियार द्वारा किस पाक्षिक पत्रिका का संपादन किया गया?
उत्तर : लेबर किसान गजट,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
महाराष्ट्र में विधवा पुनर्विवाह हेतु अभियान का नेतृत्व किसने किया?
उत्तर : विष्णु परशुराम पंडित ने,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘दि एज ऑफ कांसेंट एक्ट’ किस वर्ष पारित हुआ
उत्तर : 1891,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
समाज सुधारकों में से कौन संस्कृत भाषा में प्रवीणता के लिए जाना जाता है?
उत्तर : दयानंद सरस्वती ईश्वर चन्द्र विद्यासागर राजा राममोहन राय,
UPPCS (Mains)
, 2013
तानसेन का मूल नाम था
उत्तर : रामतनु पांडेय ,
MPPCS (Pre)
, 2013
किसने ‘हितोपदेश’ का फारसी में अनुवाद किया था?
उत्तर : ताजुल माली,
UPPCS (Mains)
, 2013
हेमचंद्र विक्रमादित्य भारतीय इतिहास में किस नाम से जाने जाते हैं?
उत्तर : हेमू,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
कुतुबमीनार का निर्माण किसने करवाया
उत्तर : इल्तुतमिश,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
गोल गुंबद का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : मुहम्मद आदील शाह ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
बुलंद दरवाजा का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : अकबर ने,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया?
उत्तर : औरंगजेब,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013