- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
कौन एक विश्व का विशालतम पारिस्थितिकी तंत्र है।
उत्तर : समुद्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2014
छम्। से आशय है।
उत्तर : नेशनल इन्वायरमेंट अथॉरिटी ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
EPA का पूर्ण रूप है।
उत्तर : एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
भारत के किस राज्य ने ‘हरित गृह कृषि’ (GHF) प्रारम्भ की है।
उत्तर : पंजाब ने,
UPPCS (Pre)
, 2003
अम्लीय वर्षा की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी गैस हैं
उत्तर : सल्फरडाइऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2003
ट्रक, लाउडस्पीकर, पॉप संगीत एवं जेट विमान में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारक है
उत्तर : जेट विमान ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
रैली फॉर बैली प्रोग्राम का आयोजन किस समस्या को उजागर करने के लिए किया गया था?
उत्तर : विस्थापितों के पुनर्वास की समस्या ,
UPPCS (Mains)
, 2003
प्रत्येक मास के अंतिम शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाया जाता है
उत्तर : सिएरा लियोन में,
UPPCS (Pre)
, 2003
अमृता देवी स्मृति पुरस्कार जिसके लिए दिया जाता है, वह है।
उत्तर : वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है।
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Pre)
, 2003
सरिस्का अभ्यारण्य कहां स्थित है?
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)
, 2003
लावालांग अभ्यारण्य कहां स्थित है?
उत्तर : चतरा,
JPSC (Pre)
, 2003
विश्व की 50% जनसंख्या किन अक्षांशों के बीच संकेंद्रित है
उत्तर : 20°N तथा 40°N, ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
बढ़ता हुआ नगरीकरण उत्पन्न करता है
उत्तर : मेट्रोपोलिटन-नगरों की मलिन बस्ती जनसंख्या में वृद्धि, बड़े नगरीय केंद्रों में जनसंख्या का बढ़ता संकेंद्रण, नगरीय क्षेत्रें में सेवाओं की मात्र तथा गुणवत्ता में तेजी से गिरावट, ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
भारतीय संघ-शासित क्षेत्रें में से किस एक में लिग अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या) 1000 से ऊपर है।
उत्तर : पुडुचेरी (1037) ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कौन सा काल भारत में मध्यम नगरीकरण की अवस्था से विशेषित है
उत्तर : 1931-1961,
UPPCS (Mains)
, 2003
फिलिप एम. हौसर के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में लोगों का देशांत गमन किस नाम से जाना जाता है
उत्तर : जनसंख्या इम्प्लोजन,
UPPCS (Mains)
, 2003
बाबर के साम्राज्य में सम्मिलित थे
उत्तर : काबुल का क्षेत्र; पंजाब का क्षेत्र; आधुनिक उत्तर प्रदेश का क्षेत्र,,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है
उत्तर : 3.262 प्रकाश वर्ष,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
मेगावाट बिजली के मापने की इकाई है जो
उत्तर : उत्पादित की जाती है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
परमाणु के नाभिक की खोज की
उत्तर : रदरफोर्ड ने ,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
अणु में न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?
उत्तर : चैडविक ने ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 1996
रेडियोएक्टिविटी का आविष्कार किया था
उत्तर : वैकुरेल ने
UPPCS (Mains)
, 2003
रसायनिक परिवर्तन का उदाहरण है
उत्तर : सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना
RAS/RTS (Pre)
, 2003
लगभग कितने प्रकार के रासायनिक तत्व पृथ्वी पर पाए जाते है?
उत्तर : 118 तत्व (2014 तक)
RAS/RTS (Pre)
, 2003
रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है
उत्तर : भूकम्प की तीव्रता
RAS/RTS (Pre)
, 2003
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
बैरोमीटर
उत्तर : वायुमण्डलीय दाब
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
माइका क्या है?
उत्तर : ऊष्मा का चालक एंव विद्युत का कुचालक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रें में उपयोग किया जाता है क्योकि इसकी विशेषता है
उत्तर : उच्च संचालन शक्ति
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
जल से हल्का होता है
उत्तर : सोडियम
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
जर्मन सिल्वर में चांदी का प्रतिशत होता है
उत्तर : शून्य % (0%)
UPPCS (Mains)
, 2003
वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है
उत्तर : पृष्ठ तनाव
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
ऑटोमोबाइल्स के हाइड्रॉलिक ब्रेक के कार्य करने का सिद्धांत है।
उत्तर : पॉस्कल का नियम
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
भारी जल का रासायनिक फार्मूला है
उत्तर : D2O
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
प्रकाश का शून्यावकाश में वेग अनुमानतः है
उत्तर : 3 x 10° मी./से.
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तो अपरिवर्तित रहती है
उत्तर : आवृत्ति
UPPCS (Mains)
, 2003
तंतु प्रकाशित संचार तंत्र में ऊर्जा उपभोग होता है
उत्तर : न्यून (अत्यधिक कम)
UPPCS (Pre)
, 2003
कौन-सा सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में रहता है?
उत्तर : आयोडीन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है
उत्तर : फ्रलोरीन
RAS/RTS (Pre)
, 2003
कौन-सा एक लवण सागर में सर्वाधिक पाया जाता है?
उत्तर : सोडियम क्लोराइड
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003