- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
एंड्रागोगी (Andragogy) क्या है?
उत्तर : प्रौढ़ शिक्षा का दूसरा नाम,
MPPCS (Pre)
, 2006
वाणिज्यिक बैंक की परिसम्पत्ति है
उत्तर : किसानों को साख,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में भविष्य निधि है
उत्तर : संविदा आधारित बचत,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है
उत्तर : अभिदत्त पूंजी पर (Subscribed Capital) ,
UPPCS (Pre)
, 2006
बोकारो इस्पात कारखाने में किस देश से सहयोग प्राप्त किया गया
उत्तर : सोवियत संघ ,
MPPCS (Pre)
, 2006
भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु-स्तर उद्योग है
उत्तर : हथकरघा उद्योग,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
श्रम गहन उद्योग वह है जहां
उत्तर : अधिक श्रमिकों को रखा जाता है,
UPPCS (Pre)
, 2006
एंट्रीपोर्ट व्यापार से तात्पर्य है।
उत्तर : निर्यात के लिए आयात की गई वस्तु ,
UPPCS (Mains)
, 2006
आदेशात्मक और निर्देशात्मक योजना में आधारभूत अंतर है
उत्तर : आदेशात्मक योजना में आदेष्टा सोपान बाजार तंत्र का स्थान पूरी तरह से ले लेता है, जबकि निर्देशात्मक योजना में उसे बाजार प्रणाली के कार्यकरण को सुधारने का केवल एक साधन माना जाता है ,
UPPCS (Pre)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2008
रूपये की पूर्ण विनिमेयता का अभिप्राय हो सकता है?
उत्तर : अन्य अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राओं के साथ इसका मुक्त प्रवाह, देश के भीतर और बाहर किसी निर्धारित स्थान पर किसी अन्य अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा के साथ इसका सीधा आदान-प्रदान ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2006
किस वर्ष से विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम, (1999) (FEMA) प्रभावी हुआ है।
उत्तर : 1 जून, 2000 ,
MPPCS (Pre)
, 2006
जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था का विकास होता है
उत्तर : वैसे-वैसे GDP में तृतीयक क्षेत्र का अंश बढ़ता है,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत विश्व व्यापार संगठन (WTO) का सदस्य बना,
उत्तर : 1 जनवरी, 1995 ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है
उत्तर : चयनित आधारभूत उद्योग,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
भारत के संघीय बजट में कौन-सी रकम सबसे अधिक होती है?
उत्तर : आगम व्यय,
UPPCS (Pre)
, 2006
गैर-योजनागत व्यय के अंतर्गत आते है
उत्तर : रक्षा व्यय, ब्याज अदायगी, उपदान, वेतन एवं पेंशन,
MPPCS (Pre)
, 2006
कर का आरोपण केंद्र करता है, किंतु संग्रहण और विनियोजन राज्य करते हैं, वह है
उत्तर : स्टाम्प शुल्क,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
विश्व बैंक की स्थापना की गई थी
उत्तर : 1945 में ,
MPPCS (Pre)
, 2006
संपदा कर भारत में पहली बार कब लागू किया गया
उत्तर : वर्ष 1957,
MPPCS (Pre)
, 2006
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों की संख्या है
उत्तर : 5 चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका ,
MPPCS (Pre)
, 2006
आयात एवं निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : सीमा कर,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत के संचयी FDI अंतर्प्रवाह में किस देश का हिस्सा सर्वाधिक है
उत्तर : मॉरीशस का ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत सरकार की राजकोषीय नीति का उद्देश्य है
उत्तर : पूर्ण रोजगार, मूल्य स्थिरता, धन तथा आय का न्यायोचित वितरण,
UPPCS (Pre)
, 2006
‘प्लानिंग एंड द पुअर’ पुस्तक के लेखक है।
उत्तर : बी. एस. मिनहास ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत के सी. ए. जी- (नियंत्रक एंव महालेखा परीक्षक) कार्य करते है।
उत्तर : लोक वित्त संरक्षक के रूप में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : न्यूयॉर्क,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संस्थान स्थापित किया गया है
उत्तर : जेनेवा में (वर्ष, 1919),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
फूड एंड एग्रीकल्चर आर्गेनाजेशन (थ्।व्) किस स्थान पर है?
उत्तर : रोम (इटली),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारत को कितने (पिन) क्षेत्रें में विभाजित किया गया है।
उत्तर : 9,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी स्थापित की गई थी।
उत्तर : 1982 में,
MPPCS (Pre)
, 2006
पर्यावरण अपकर्ष से अभिप्राय है।
उत्तर : पर्यावरण गुणों का पूर्ण रूप से निम्नीकरण, मानवीय क्रियाकलापों से विपरीत परिवर्तन लाना तथा पारिस्थितिकीय विभिन्नता के परिणामस्वरूप पारिस्थितिकीय असंतुलन,
UPPCS (Pre)
, 2006
एक पारिस्थितिक तंत्र में निम्न में से कौन प्राथमिक उपभोक्ता है।
उत्तर : चीटी, हिरण,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन-सा एक उत्तराखण्ड में जैव विविधता के विनाश का कारण नहीं है।
उत्तर : बंजर भूमि का वनीकरण ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
राष्ट्रीय उद्यानों में आनुवंशिक विविधता का रख-रखाव किया जाता है।
उत्तर : इन-सीटू संरक्षण द्वारा ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
सदाबहार वन पाए जाते हैं।
उत्तर : पश्चिमी घाट ,
UPPCS (Pre)
, 2006
कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान अपना जल प्राप्त करता है
उत्तर : रामगंगा नदी से,
UPPCS (Mains)
, 2006
राजीव गांधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है
उत्तर : स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं।
उत्तर : घने जंगलों से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कार्बेट एवं राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में वन्य जीव प्रबंधन हेतु किस पैमाने के हवाई छाया चित्र उपयुक्त है।
उत्तर : लघु पैमाने वाले हवाई छाया चित्र ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
पर्यावरण अनुकूल सर्वोत्तम ऊर्जा स्रोत है
उत्तर : सौर सेल ,
UPPCS (Mains)
, 2006