- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारत में संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है
उत्तर : लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
लोक सभा द्वारा विचारार्थ भेजे गए वित्त विधेयक को राज्य सभा अधिकतम कितने समय तक रोके रख सकती है
उत्तर : चौदह दिन,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत सरकार द्वारा वित्त विधेयक सदन में पेश किया जाता है
उत्तर : लोक सभा में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत के योजना आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : पंडित जवाहर लाल नेहरू ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
वह विषय कौन है जिन पर केन्द्र व राज्य सरकारें दोनों कानून बना सकती हैं?
उत्तर : समवर्ती सूची में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
राष्ट्रीय विकास परिषद की अध्यक्षता कौन करता है?
उत्तर : भारत का प्रधानमंत्री,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कौन सा एक कर संघ द्वारा लगाया तथा वसूला जाता है, किंतु संघ तथा राज्यों में बांटा जाता है?
उत्तर : कृषि आय के अतिरिक्त आय पर कर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
किस वर्ष में, ‘खाद्य मिलावट अधिनियम’प्रथम बार लागू हुआ था?
उत्तर : 1954 में,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आज तक कितनी बार की गई है?
उत्तर : कभी नहीं,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत में, शेयर बाजार तथा फ्रयूचर्स बाजार में हुई लेन देन पर कर किसके द्वारा लगाया जाता है?
उत्तर : संघ द्वारा लगाए जाते हैं_ राज्यों द्वारा एकत्रित किए जाते हैं,
UPPCS (Mains)
, 2006
सूचना का अधिकार अधिनियम में किस विषय को लेकर प्रश्न नहीं किए जा सकते है?
उत्तर : सूचना मांगे जाने के कारण,
UPPCS (Pre)
, 2006
यह निश्चय करने का अधिकार कि कौन-सी जाति अनुसूचित मानी जाएगी किसको प्राप्त है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारतीय संविधान का आठवीं सूची में मान्य सरकारी भाषाओं की संख्या कितनी है?
उत्तर : 22,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
48th To 42th BPSC (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2016
संसद और राज्य विधान मंडलों के स्वतंत्र चुनाव कराने की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2006
निर्वाचन आयोग की ‘तीन सदस्यीय आयोग’किस वर्ष बनाया गया?
उत्तर : 1989,
UPPCS (Mains)
, 2006
किस संयुक्त राष्ट्र महासचिव का कार्यकाल सबसे अधिक रहा?
उत्तर : यू- थांट,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम किस देश में हुआ?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
MPPCS (Pre)
, 2006
लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
MPPCS (Pre)
, 2006
संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई?
उत्तर : ब्रिटेन,
MPPCS (Pre)
, 2006
सरकारी नौकरी में अवसर की समानता की अधिकार किसे प्राप्त है?
उत्तर : केवल भारतीय नागरिकों को प्राप्त ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में पंचायती राज प्रणाली का शुभारंभ कब और कहां हुआ?
उत्तर : 2 अक्टूबर 1959, नागौर (राजस्थान) ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
विधान सभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल-बदल पर किसने प्रतिबंध लगाया है?
उत्तर : संविधान का 52वां संशोधन कानून ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2008
MPPCS (Pre)
, 2015
कौन-सा एक मानव संसाधन विकास मंत्रलय में विभाग नहीं हैं?
उत्तर : महिला और बाल विकास विभाग ,
UPPCS (Pre)
, 2006
संविधान के 73वें संशोधन द्वारा पंचायतों को निर्दिष्ट किए जाने वाले कार्य किस अनुसूची में वर्णित हैं?
उत्तर : ग्यारहवीं अनुसूची में ,
UPPCS (Pre)
, 2006
किस संशोधन द्वारा सिक्किम एक नया राज्य बना?
उत्तर : 36वें संशोधन द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
भारतीय संविधान का 73वां संशोधन क्या प्रावधान करता है?
उत्तर : पंचायती चुनावों को आदेशात्मक तथा लोक सभा एवं विधान सभा चुनावों के समकक्ष बनाने का ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किस संविधान संशोधन ने ‘शिक्षा का अधिकार’ प्रदान करने वाला एक नया अनुच्छेद 21-। संविधान में जोड़ा है?
उत्तर : 86वां संशोधन,
UPPCS (Mains)
, 2006
किस प्रकार के प्राधिकार भारत के राष्ट्रपति को प्राप्त हैं?
उत्तर : औपचारिक और विधिक_ संवैधानिक और नाममात्र ,
UPPCS (Mains)
, 2006
तारो के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई है
उत्तर : प्रकाश वर्ष,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किसी जगह का स्थानीय 6.00 प्रातः है जबकि ग्रीनविच मीन टाइम 3.00 बजे प्रातः है। उस जगह की देशान्तर रेखा होगी
उत्तर : 45° पर्वू ,
UPPCS (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जून माह में, कहाँ पर दिन की अवधि अधिकतम होगी?
उत्तर : दिल्ली,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
दोपहर में अपनी छाया सबसे छोटी किस तिथि को होती है?
उत्तर : 21 जून,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत का सुदूर दक्षिण में ‘इंदिरा प्वाइंट’ कहां स्थित है?
उत्तर : निकोबार,
MPPCS (Pre)
, 2006
डूरंड लाइन किसके साथ भारत की सीमा निर्धारित करती हैं?
उत्तर : अफगानिस्तान,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
रेडक्लिफ रेखा कौन-सी है?
उत्तर : भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा,
MPPCS (Pre)
, 2006
रूपान्तरित चट्टान का उदाहरण नहीं है
उत्तर : ग्रेनाइट ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
उत्तराखंड के किस भाग में पाताल तोड़ कुएं पाए जाते हैं?
उत्तर : तराई में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
लघु हिमालय स्थित है मध्य में
उत्तर : शिवालिक और महान हिमालय,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
टाइटन सबसे बड़ा उपग्रह है
उत्तर : शनि का,
UPRO/ARO (Pre)
, 2006
संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है
उत्तर : किलायू ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009