- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?
उत्तर : राष्ट्रपति द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सा चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा संपादित नहीं किया जाता?
उत्तर : स्थानीय निकायों का ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
कौन सा क्षेत्रीय राजनीतिक दल है?
उत्तर : अकाली दल ,
UPPCS (Pre)
, 2007
10 दिसंबर क्यो मनाया जाता है?
उत्तर : मानवाधिकार दिवस के रूप में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
MPPCS (Pre)
, 2013
चीन की संसद किस नाम से जानी जाती है?
उत्तर : नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
किस राज्य में साम्यवादी दलों ने संयुक्त रूप से ‘भू-पोर्तम’आंदोलन चलाया है?
उत्तर : आंध्र प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भारतीय संविधान को अर्द्ध संघात्मक संविधान क्यों कहा जाता है?
उत्तर : संविधान में संशोधन करने की कई रीतियां, नए राज्यों का निर्माण, आपातकालीन उपबंध,
UPPCS (Pre)
, 2007
ब्लैक होल अंतरिक्ष में एक पिंड है जो किसी भी प्रकार के विकिरण को बाहर नहीं आने देता। इसका कारण है
उत्तर : बहुत उच्च घनत्व,
UPPCS (Pre)
, 2007
महाविस्फोट सिद्धान्त सम्बन्धित है
उत्तर : ब्रह्मांड की उत्पत्ति से,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
भूमध्य रेखा गुजरती है
उत्तर : केन्या, युगांडा, कांगो, इंडोनेशिया, गैबोन, इक्बेडोर, ब्राजील एवं कोलम्बिया से ,
UPPCS (Mains)
, 2007
, 2008
किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती है?
उत्तर : मणिपुर,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
कौन-से भारतीय राज्य की अधिकतम सीमा म्यांमार से स्पर्श करती है?
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश,
RAS/RTS (Pre)
, 2007
उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को कहा जाता है
उत्तर : भाबर,
UPPCS (Pre)
, 2007
पीरपंजाल श्रेणी पाई जाती है
उत्तर : जम्मू एवं कश्मीर में,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन सक्रिय ज्वालामुखी है?
उत्तर : कोटापैक्सी, एटना एवं फ्रयूजीयामा ,
UPPCS (Mains)
, 2007
नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य स्थित है
उत्तर : सतपुड़ा श्रेणियां,
UPPCS (Pre)
, 2007
ब्लूमून परिघटना होती है
उत्तर : जब एक ही माह में दो पूर्णिमा हो,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2009
ड्राकेन्सबर्ग पर्वत है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में ,
UPPCS (Pre)
, 2007
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
कोकोनिनो, एक्बेरियस, कोलोराडो एवं कोलम्बिया में कौन सबसे बड़ा पठार है?
उत्तर : कोलोराडो पठार,
UPPCS (Pre)
, 2007
छोटा नागपुर पठार का सर्वाधिक घना बसा जिला धनबाद क्यों है?
उत्तर : खनन उद्योग का विकास तथा औद्योगीकरण,
UPPCS (Mains)
, 2007
भारत के किस राज्य का समुद्री तट सबसे अधिक लम्बा है?
उत्तर : गुजरात,
UPPCS (Mains)
, 2007
किसे ‘केप कमोरिन’ के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर : कन्याकुमारी,
Uttarakhand PCS Sub. (Pre)
, 2007
भारत के किस राज्य को ‘सिलिकॉन स्टेट’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : कर्नाटक,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
कौन सोन नदी का वास्तवकि स्रोत है?
उत्तर : अनूपपुर जिले में अमरकंटक,
UPPCS (Mains)
, 2007
ग्रेट साल्ट झील स्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
फारस की खाड़ी का सीमावर्ती देश नहीं है
उत्तर : ओमान,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन अध्यारोपित नदी का उदाहरण है?
उत्तर : चम्बल,
UPPCS (J) Pre.
, 2007