- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
प्रगतिशील एवं प्रत्यक्ष कर है
उत्तर : आयकर ,
UPPCS (GIC)
, 2010
जी-8 का मस्कोका (Maskok) पहल संबंधित है।
उत्तर : मातृ एंव शिशु स्वास्थ्य से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत के अंशपूंजी में निवेश हेतु विदेशी पूंजी का अंतप्रवाह सबसे अधिक किस देश से होता है?
उत्तर : मॉरीशस,
UPPCS (Mains)
, 2010
सहभागिता नोट (Participatory note P-note) संबंधित है।
उत्तर : विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार नियामक के साथ रजिस्टर हुए बिना भारतीय पूँजी बाजार में निवेश की छूट,
RAS/RTS (Pre)
, 2010
निस्पादन बजट की अवधारणा ली गयी है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका से,
UPPCS (Pre)
, 2010
निस्पादन बजट की अवधारणा ली गयी है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका से,
UPPCS (GIC)
, 2010
देश का पहला इन्वेस्टमेंट एंव मैनुफैक्चरिग जोन है।
उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Mains)
, 2010
‘प्रोजेक्ट ऐरो’ (Project Arrow) का संबंध किसके आधुनिकीकरण से है।
उत्तर : डाकघर,
UPPCS (Mains)
, 2010
हरियाली कार्यक्रम का संबंध है।
उत्तर : जल संचयन प्रबंधन कार्यक्रम के समर्थन से ,
UPPCS (Mains)
, 2010
आर्थिक समीक्षा को तैयार करने तथा प्रकाशित करने का दायित्व है।
उत्तर : वित्त मंत्रलय का ,
UPPCS (Mains)
, 2010
कल्प योजना संबंधित है।
उत्तर : प्रारंभिक शिक्षा से,
UPPCS (GIC)
, 2010
भारत के कंट्रोलर और ऑडिटर जनरल (सी. ए. जी) की रिपोर्ट का परीक्षण किस संसदीय समिति द्वारा किया जाता हैं।
उत्तर : पब्लिक एकाउंटस कमेटी (PAC),
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
आधुनिक अर्थशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है।
उत्तर : एडम स्मिथ,
MPPCS (Pre)
, 2010
क्रेता का बाजार कहलाता है जहां
उत्तर : मांग से आपूर्ति अधिक हो,,
UPPCS (Mains)
, 2010
त्ठप् का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?
उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Mains)
, 2010
जब भारत को विदेशी बैंको में सोना रखना पड़ा उस समय भारत को प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर : चंद्रशेखर,
UPUDA/LDA (Spl) (Pre)
, 2010
एक घास स्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र के खाद्य शृंखला में विभिन्न घटकों का सही क्रम है।
उत्तर : घास, टिडडा मेढक, सर्प,
UPPCS (GIC)
, 2010
विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय है।
उत्तर : जेनेवा में,
UPPCS (Mains)
, 2010
जीवभार का पिरामिड, किस पारिस्थितिक तंत्र में उलट जाता है।
उत्तर : तालाब में,
UPPCS (GIC)
, 2010
निम्न में से कौन-सा कारक जैव विविधता के ह्रास के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है
उत्तर : प्राकृतिक वास का विनाश,
UPPCS (Pre)
, 2010
जैव विविधता के लिए बड़ा खतरा है।
उत्तर : प्राकृतिक आवासों तथा वनस्पति का विनाश और झूम खेती,
JPSC (Pre)
, 2010
सर्वाधिक अम्ल वर्षा होती है
उत्तर : नार्वे, स्वीडन तथा कनाडा,
UPPCS (Mains)
, 2010
वार्षिक प्रतिव्यक्ति सर्वाधिक ठोस अपशिष्ट उत्पन्न होता है
उत्तर : दिल्ली में,
UPPCS (Pre)
, 2010
भारतीय संसद द्वारा जैव विविधता अधिनियम पारित किया गया।
उत्तर : 11 दिसंबर, 2002 में ,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के दलों का दसवां सम्मेलन आयोजित किया गया था।
उत्तर : नगोय में,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
जैवीय रूप से अपघटित होता है
उत्तर : मल ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
सरसों के बीज के अपमिश्रक के रूप में किसे प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : अर्जीमोन के बीज ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
कहां भारी मात्र में मैंग्रोव का निर्वनीकरण हुआ है।
उत्तर : महानदी डेल्टा क्षेत्र में,
UPPCS (GIC)
, 2010
नगालैंण्ड के पर्वत क्रमशः बंजर होते जा रहे हैं, उसका प्रमुख कारण है।
उत्तर : झूम कृषि,
MPPCS (Pre)
, 2010
भारत का वह कौन-सा राज्य है जिसका वनाच्छादित क्षेत्रफल सर्वाधिक है।
उत्तर : मध्य प्रदेश (वन रिपोर्ट, 2017) ,
MPPCS (Pre)
, 2010
देश में विटर लाइन की प्राकृतिक परिघटना किस नगर में दृश्मान होती है?
उत्तर : मसूरी,
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
डायनासोर जीवश्म राष्ट्रीय पार्क की स्थापना हुई है
उत्तर : धार जिले में,
MPPCS (Pre)
, 2010
मेधा पाटेकर का नाम जुड़ा है
उत्तर : नर्मदा बचाओ आन्दोलन से,
MPPCS (Pre)
, 2010
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इकोलॉजी एंड एनवायरमेंट अवस्थित है
उत्तर : नई दिल्ली ,
UPPCS (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण का गठन किया गया
उत्तर : फरवरी 2009 में,
UPPCS (Mains)
, 2010
राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना के अंतर्गत शामिल है
उत्तर : भीमताल,
UPPCS (Pre)
, 2010
किस राज्य में साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है।
उत्तर : राजस्थान ,
UPPCS (GIC)
, 2010
सर्वाधिक भंगुर पारिस्थितिक तंत्र है, जो वैश्विक तापन द्वारा सबसे पहले प्रभावित होगा।
उत्तर : आर्कटिक एवं ग्रीनलैंण्ड हिमचादर ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मानस अभ्यारण्य जाना जाता है
उत्तर : बाघों के लिए,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010