- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पारिस्थितिकी
निम्न में से कौन पारिस्थितिकी तंत्र का एक जीवीय संघटक नहीं है।
उत्तर : वायु,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटकों में कौन उत्पादक घटक है।
उत्तर : हरे पौधे,
UPPCS (Pre)
, 2013
वन संरक्षण
उत्तर : 1980 में,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
किसने सर्वप्रथम ‘बायोडायवर्सिटी’ शब्द का प्रयोग किया था।
उत्तर : वाल्टर जी. रोसेन,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में जैव विविधता प्रखर स्थल (हॉटस्पॉट) है।
उत्तर : पश्चिमी घाट व पूर्वी हिमालय ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
जैव विविधता के संरक्षण के लिए कौन-सी महत्वपूर्ण रणनीति है।
उत्तर : जैवमंडल रिजर्व,
UPPCS (Pre)
, 2013
विलुप्त होने वाली प्रजातियों की सूचीबद्धता होती है।
उत्तर : रेड डाटा बुक में,
UPPCS (Pre)
, 2013
निम्न आर्द्र क्षेत्रें को रामसर का दर्जा प्राप्त है।
उत्तर : चिल्का, लोकटक, केवलादेव तथा बूलर झील ,
UPPCS (Pre)
, 2013
पेड़-पौधों एवं जंतुओं की सर्वाधिक विविधता विशेषता है।
उत्तर : ऊष्ण कटिबंधीय आर्द्र वन की,
UPPCS (Mains)
, 2013
कौन-सा जंगल ‘पृथ्वी ग्रह के फेफड़ों’ के रूप में जाना जाता है।
उत्तर : अमेजन वर्षा वन,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत में कौन-सा प्रभाव निर्वनीकरण का नहीं है।
उत्तर : जैवविधिता की हानि,
MPPCS (Pre)
, 2013
वन ह्यस का मुख्य कारण है।
उत्तर : औद्योगिक विकास,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत कौन-सा नगर वृक्षारोपण में विशिष्टता रखता है।
उत्तर : वालपराई (तमिलनाडु में) ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
एजंडा 21 है
उत्तर : विश्व पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्ययोजना ,
UPPCS (Pre)
, 2013
राष्ट्रीय वन नीति (1952) के अनुसार, कौन-सा वन संवर्ग नहीं है।
उत्तर : राष्ट्रीय उद्यान ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
एगमार्क एक्ट भारत में लागू किया गया
उत्तर : 1937 में,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में वन संरक्षण अधिनियम कब पारित किया गया।
उत्तर : 1980,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2017
स्वच्छ गंगा के स्थापित किया गया
उत्तर : राष्ट्रीय गंगा नदी तलहटी प्राधिकरण ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
वाटर सेस एक्ट लागू किया गया
उत्तर : 1977,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : क्लोरीन,
UPPCS (Pre)
, 2013
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का प्रथम शिखर सम्मेलन हुआ था
उत्तर : नई दिल्ली,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
निम्न गैस समूह फ्ग्रीन हाउस प्रभावय् में योगदान देता है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड तथा मीथेन ,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन-सा पदार्थ सार्वत्रिक तापन उत्पन्न करने में योगदान नहीं करता है।
उत्तर : सल्फर तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइड,
UPPCS (Pre)
, 2013
सार्वत्रिक तापन (ग्लोबल वार्मिंग) के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : मीथेन, कार्बन डाइऑक्साइड तथा जलवाष्प ,
JPSC (Pre)
, 2013
जलवायु परिवर्तन का कारण है।
उत्तर : ग्रीन हाउस गैसें, ओजोन पर्त का क्षरण, तथा प्रदूषण,
JPSC (Pre)
, 2013
निम्न में कौन सी-गैस धरती पर जीवन के लिए हानिकारक एवं लाभदायक दोनों है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
भूमंडलीय तापन का कारण है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड में वृद्धि ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
काजीरंगा जाना जाता है
उत्तर : गैंडा के लिए,
JPSC (Pre)
, 2013
मानव की कौन-सी क्रिया जलवायु से सर्वाधिक प्रभावित होती है।
उत्तर : कृषि,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
सिमिलीपाल प्रसिद्ध है
उत्तर : हाथी अभ्यारण्य,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
अगस्त्यमलाई कहां स्थित है?
उत्तर : केरल ,
UPPCS (Mains)
, 2013
यूनेस्को द्वारा मैन एंड बायोस्फीयर प्रोग्राम (MAB) की शुरूआत हुई थी
उत्तर : 1971 में,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
यूनेस्को द्वारा प्रमाणित भारत की वृहत्तम जैवमंडलीय विधि है
उत्तर : मन्नार की खाड़ी ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
वायुमंडल में उपस्थित ओजोन द्वारा निम्न विकिरण अवशोषित किया जाता है
उत्तर : पराबैगनी ,
UPPCS (Pre)
, 2013
अगस्तयमलाई जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित है
उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)
, 2013
ओजोन छिद्र का कारण है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
MPPCS (Pre)
, 2013
किस राष्ट्रीय उद्यान ने वन्यजीव प्रबंधन के लिए ड्रोन या मानवरहित हवाई वाहन का प्रयोग करना प्रारंभ कर दिया है
उत्तर : बांदीपुर बाघ अभयारण्य,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
तिब्बत के पठार के ऊपर वर्ष 2005 में ‘ओजोन आभामंडल’ (ओजोन हैलो) का पता लगाया था।
उत्तर : जी.डब्ल्यू. केंट मूर,
UPPCS (Mains)
, 2013
वैज्ञानिकों की निम्न टीमों में किसने सर्वप्रथम अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन छिद्र का पता लगाया।
उत्तर : ब्रिटिश टीम ने,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत में पारिस्थितिक असंतुलन का प्रमुख कारण है।
उत्तर : वनोन्मूलन,
RAS/RTS (Pre)
, 2012