- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पारिस्थितिकी
किस देश को दुनिया में ‘कार्बन निगेटिव देश’ के रूप में माना जाता है।
उत्तर : भूटान को ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन जलवायु परिवर्तन के खगोलीय सिद्धांतों से संबंधित नहीं है।
उत्तर : सौर किरणित ऊर्जा (सौर ऊर्जा) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किसने सुझाव दिया था कि पृथ्वी का धुरी पर अवस्था बदलना जलवायु पविर्तन के लिए एक कारक है।
उत्तर : मिलुटिन एक कारक है,
UPPCS (Mains)
, 2015
किससे जलवायु परिवर्तन का क्रायोजेनिक संकेतक प्राप्त किया जाता है।
उत्तर : आइस कोर,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
पृथ्वी शिखर सम्मेलन प्लस-5 आयोजित हुआ
उत्तर : 1997,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
MPPCS (Pre)
, 2017
ओजोन परत को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाने वाले प्रदूषक हैं।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
UPPCS (Pre)
, 2015
पारिस्थितिकी निम्न के बीच पारस्परिक संबंधों का अध्ययन है।
उत्तर : जीव और वातावरण,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
पारिस्थितिक तंत्र के विषय में सही नहीं है।
उत्तर : यह एक बंद तंत्र होता है,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
निम्न में से कौन-सा जीव से जैवमंडल तक जैविक संगठन का सही क्रम है।
उत्तर : जनसंख्या- समुदाय- पारिस्थितिक तंत्र- भू-दृश्य ,
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन-सा एक कृत्रिम पारितंत्र है।
उत्तर : खेत,
UPPCS (Pre)
, 2014
पारिस्थितिक संतुलन बिगाड़ता है।
उत्तर : लकड़ी काटना,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
स्वच्छ जल समुदाय में ‘लैन्टिक आवास’ का उदाहरण है।
उत्तर : तालाब एंव दलदल,
MPPCS (Pre)
, 2014
जैव विविधता को परिभाषित किया जाता है।
उत्तर : किसी पर्यावरण में विभिन्न प्रजातियों की श्रेणी ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
सर्वाधिक जैव विविधता कहां पाई जाती है।
उत्तर : उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत में जैव विविधता का एक ‘संवेदनशील’ स्थान माना जाता है।
उत्तर : पश्चिमी घाट,
UPPCS (Pre)
, 2014
"रेड डाटा बुक" अथवा "रेड लिस्ट" से संबंधित संगठन है।
उत्तर : IUCN ,
MPPCS (Pre)
, 2014
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
भारतीय राष्ट्रीय जैविक-विविधता प्राधिकरण’ स्थापित किया गया।
उत्तर : 2003, चेन्नई में ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
किसी प्रजाति के विलोपन के लिए उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : व्यापक निच (कर्मता) ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किस महाद्वीप में ऊष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनों का विस्तार अधिक है।
उत्तर : एशिया,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वनांतर्गत क्षेत्रफल होना चाहिए।
उत्तर : 33%,
UPPCS (Pre)
, 2014
एजेंडा 21 किस क्षेत्र से संम्बंधित है?
उत्तर : सतत विकास ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
एजेंडा 21 में कितने समझौते हैं
उत्तर : 4,
UPPCS (Pre)
, 2014
वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है।
उत्तर : मध्य उच्च भूमियां (वन रिपोर्ट, 2017),
UPPCS (Pre)
, 2014
स्वच्छ भारत अधिनियम प्रारम्भ किया गया
उत्तर : गांधी जयंती के अवसर पर,
MPPCS (Pre)
, 2014
टायलर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है
उत्तर : पर्यावरण सुरक्षा में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
किसे चिपको आंदोलन का नेता माना जाता है।
उत्तर : सुंदर लाल बहुगुणा,,
MPPCS (Pre)
, 2014
भारत में केन्द्रीय गंगा प्राधिकरण की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर : 1985 में,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
भारत का राष्ट्रीय जैविक उद्यान स्थित है।
उत्तर : नई दिल्ली में,
UPPCS (Mains)
, 2014
जैव ईधन के सम्बंध में सत्य नहीं है
उत्तर : लागत प्रभावी होता है,
UPPCS (Mains)
, 2014
पेरियार वन्यजीव अभयारण्य कहां स्थित है?
उत्तर : केरल,
UPPCS (Pre)
, 2014
क्योटो-प्रोटोकॉल संबंधित है।
उत्तर : जलवायु परिवर्तन से ,
MPPCS (Pre)
, 2014
गारी पहाडि़यों पर फैला जैव भंडार है
उत्तर : नोकरेक,
UPPCS (R.I.)
, 2014
ओजोन बायोस्फीयर को बचाती है।
उत्तर : अल्ट्रावायलेट किरणों से,
UPPCS (Pre)
, 2014
ओजोन छिद्र के लिए कौन उत्तरदायी है।
उत्तर : CFC (क्लोरोफ्रलोरोकार्बन) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
ओजोन परत के घास के लिए कौन-सी गैस उत्तरदायी है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
अंतरराष्ट्रीय टाइगर दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 29 जुलाई को,
UPPCS (Mains)
, 2014
‘मांट्रियल प्रोटोकॉल’ निम्न से संबंधित है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
MPPCS (Pre)
, 2014
अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया जाता है।
उत्तर : 16 सितंबर,
MPPCS (Pre)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2015
सूर्य से आने वाला हानिकारक पराबैगनी विकिरण कारण हो सकता है।
उत्तर : त्वचीय कैंसर का,
UPPCS (Pre)
, 2014
निम्न में कौन पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में मदद नहीं करता।
उत्तर : वनों का काटना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013