- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- रसायन विज्ञान
ग्रैफीन होता है
उत्तर : कार्बन का नैनो प्रतिरूप
UPPCS (Pre)
, 2018
धुएं में आंखों को प्रभावित करने वाला कौन-सा शक्तिशाली उत्तेज्य होता है?
उत्तर : पेराक्सीएसीटाईल नाईट्रेट
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन प्राकृतिक गैस का मुख्य भाग है?
उत्तर : मिथेन
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करेगा
उत्तर : हाइड्रोजन
UPPCS (Mains)
, 2017
फुलेरीन का संबंध है
उत्तर : फ्रलुओरिन युक्त कार्बनिक यौगिक
UPPCS (Mains)
, 2017
एल. पी. जी. सिलेण्डर के रिसाब से उत्पन्न दुर्गध किसके कारण होती है?
उत्तर : इथाइल मरकैप्टेन
UPPCS (Pre)
, 2017
किस तत्व को मिटटी के तेल में रखा जाता है?
उत्तर : सोडियम
UPPCS (Mains)
, 2017
स्वर्णकारों द्वारा प्रयोग में आने वाला एक्वारेजिया क्या मिला कर बनाया जाता है
उत्तर : नाइट्रिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सा कार्बनिक अम्ल अंगूर, इमली तथा केले में प्रचुर मात्र में विद्यमान रहता है?
उत्तर : टारटेरिक अम्ल
UPPCS (Pre)
, 2017
सामान्य ताप पर कौन सा द्रव रूप में पाया जाता है?
उत्तर : ब्रोमीन
UPPCS (Pre)
, 2017
भोपाल गैस त्रासदी किसके रिसाव के कारण हुई?
उत्तर : मिथाइल आइसोसाइनेट
UPPCS (Pre)
, 2017
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन-सा पदार्थ प्राकृतिक बहुलक है?
उत्तर : रेशम
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन-सा बहुलक जैव निम्नीकृत नहीं किया जा सकता?
उत्तर : पॉलिविनाइल क्लोराइड
UPRO/ARO (Pre)
, 2017
ग्रीन हाउस गैस नहीं है
उत्तर : प्रोपेन
UPPCS (Mains)
, 2017
पाश्चुरीकरण संबंधित है
उत्तर : दूग्ध के निर्जर्मीकरण से
MPPCS (Pre)
, 2016
स्वतंत्र अवस्था में पाई जाने वाली धातु है
उत्तर : सोना
UPPCS (Mains)
, 2016
सर्वाधिक यौगिक निर्माण करने वाला तत्व है
उत्तर : कार्बन
UPPCS (Mains)
, 2016
न्यूक्लीयर रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है
उत्तर : भारी पानी
UPPCS (Pre)
, 2016
वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में किस उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : निकेल
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन सी गैस ‘नोबेल गैस’ कहलाती है?
उत्तर : हीलियम
MPPCS (Pre)
, 2016
कीटभक्षी पौधे जिस मृदा में उगते है उसमें कमी रहती है?
उत्तर : नाइट्रोजन की
UPPCS (Mains)
, 2016
खाने का सोडा किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : सोडियम बाइकार्बोनेट (NaCHO3)
RAS/RTS (Pre)
, 2016
UPPCS (Mains)
, 2017
हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कैल्शियम कार्बाइड का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि यह उत्पन्न करता है
उत्तर : ऐसीटिलीन
RAS/RTS (Pre)
, 2016
आर.डी.एक्स. आविष्कृत हुआ
उत्तर : हैनिंग द्वारा
UPPCS (Mains)
, 2016
किसका उपयोग विस्फोट के उत्पादक के रूप में किया जाता है?
उत्तर : ग्लिसरॉल
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
जीवाश्म ईंधन है
उत्तर : प्राकृतिक गैस
UPPCS (Mains)
, 2016
गैसोहाल एक मिश्रण है
उत्तर : गैसोलीन और एथेनाल का
UPPCS (Mains)
, 2016
सबसे अधिक क्रियाशील धातु कौन सी है?
उत्तर : पोटैशियम
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करता
उत्तर : लेड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2015
बॉक्साइट अयस्क है
उत्तर : एल्युमिनियम का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
कांसा मिश्रित (Alloy) धातु है
उत्तर : तांबा एवं टिन का
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2016
केवल कार्बन का बना हुआ है
उत्तर : ग्रैफीन
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन सा पदार्थ सर्वाधिक मजबूत होता है?
उत्तर : ग्रैफीन
UPPCS (Mains)
, 2015
ईधनों में कौन न्यूनतम वायु प्रदूषण करता है
उत्तर : हाइड्रोजन
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारी पानी का अणु भार होता है
उत्तर : 20
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
फोटोग्राफी की प्लेट पर किसकी परत चढ़ायी जाती है?
उत्तर : सिल्वर ब्रोमाइड की
UPPCS (Mains)
, 2015
सभी जैव यौगिक का अनिवार्य मूल तत्व है
उत्तर : कार्बन
UPPCS (Mains)
, 2015
सिगरेट लाइटर में कौन सी गैस प्रयुक्त होती है?
उत्तर : ब्यूटेन
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किसे ‘वुडस्पिरिट’ भी कहा जाता है?
उत्तर : मेथिल एल्कोहॉल
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन सा बहुलक बुलेट-प्रूफ खिड़की बनाने में उपयोग किया जाता है?
उत्तर : पॉलिकार्बोनेट
UPPCS (Pre)
, 2015