जैव विविधता में परिवर्तन होता है।
उत्तर : भू-मध्य रेखा की तरफ बढ़ती है,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
लाइकेन्स सबसे अच्छे सूचक हैं
उत्तर : वायु प्रदूषण के ,
UPPCS (Pre)
, 2012
प्रवाल विरंजन का सबसे अधिक प्रभावी कारक है।
उत्तर : सागरीय जल के सामान्य तापमान में वृद्धि ,
UPPCS (Pre)
, 2012
भूमिगत जल को दूषित करने वाले अजैविक प्रदूषक हैं
उत्तर : आर्सेनिक,
UPPCS (Pre)
, 2012
पारिस्थितिकीय निकाय के रूप में आर्द्रभूमि (बरसाती जमीन) किस हेतु होगी है।
उत्तर : पोषक पुनर्प्राप्ति एवं चक्रण हेतु, पौधों द्वारा अवशोषण के माध्यम से भारी धातुओं को अवमुक्त करने हेतु तथा तलछट रोककर नदियों का गादीकरण कम करने हेतु,,
UPPCS (Pre)
, 2012
जैव विविधता दिवस/मनाया जाता है।
उत्तर : 22 दिसंबर,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कार्बन मोनोआक्साइड से प्रभावित अंग
उत्तर : रक्त धाराएं ,
UPPCS (Pre)
, 2012
2011 में उ. प्र. का अभिलिखित (रिकार्डेड) वन क्षेत्र अपने कुल क्षेत्रफल का लगभग ... था।
उत्तर : 7% [वन रिपोर्ट, 2017 के अनुसार 6.88 (लगभग 7%)],
UPPCS (Mains)
, 2012
किस राज्य द्वारा ‘अपना वन अपना धन’ योजना प्रारंभ की गई है।
उत्तर : हिमाचल प्रदेश द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2012
हिमालयी पर्यावरण एवं विकास का गोविंद वल्लभ पंत संस्थान स्थित है
उत्तर : अल्मोड़ा,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘चिपको’ आंदोलन मूल रूप से किसके विरूद्ध था।
उत्तर : वन कटाई के,
UPPCS (Pre)
, 2012
समन्वित गंगा संरक्षण अभियान को कहा गया है
उत्तर : नमामि गंगे,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत है
उत्तर : जल विद्युत,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत का सर्वप्रथम राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है।
उत्तर : कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान,
MPPCS (Pre)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
ग्रीन हाउस गैस नहीं है।
उत्तर : हाइड्रोजन,
UPPCS (Mains)
, 2012
ग्रेट हिमालय राष्ट्रीय पार्क, जिसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है, स्थित है
उत्तर : हिमाचल प्रदेश में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
कौन सी-गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए ज्यादा जिम्मेदार है।
उत्तर : कार्बन डाइऑक्साइड ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पिछली शताब्दी में पृथ्वी के औसत तापमान में वृद्धि प्रदर्शित करता है।
उत्तर : 0.8 डिग्री सेल्सियस,
UPPCS (Pre)
, 2012
50 से अधिक देशों द्वारा समर्थित संयुक्त राष्ट्र का मौसम परिवर्तन समझौता कब प्रभावी हुआ।
उत्तर : 21 मार्च, 1994 को,
UPPCS (Pre)
, 2012
अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण्य है
उत्तर : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2012
विश्व के तापमानों पर ऑकड़े इकट्ठा करने के लिए वैश्विक वायुमंडल चौकसी स्टेशन स्थापित नहीं किया गया है।
उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)
, 2012
कंचनजंगा जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र स्थित हैं
उत्तर : सिक्किम,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
ओजोन परत पृथ्वी से करीब ऊंचाई पर है।
उत्तर : 20 किलोमीटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कंचनजंगा जैवमंडल स्थल की स्थापना वर्ष है
उत्तर : 2000,
UPPCS (Pre)
, 2012
मिजोरम में अवस्थित टाइगर रिजर्व है
उत्तर : दम्फा टाइगर रिजर्व,
UPPCS (Mains)
, 2012
प्रोजेक्ट टाइगर प्रारंभ किया गया था
उत्तर : 1973 में,
MPPCS (Pre)
, 2012
ओजोन रिक्तिकारक पदार्थ है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन, हैलोन्स तथा कार्बन टेट्राक्लोराइड,
UPPCS (Pre)
, 2012
सरिस्का टाइगर रिजर्व अवस्थित है
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Mains)
, 2012
माल्थस के जनसंख्या सिद्धांत के अनुसार, जनसंख्या में वृद्धि होती है
उत्तर : ज्यामितीय क्रम में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
2001 से 2011 के मध्य भारत के किस राज्य ने नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि हुई?
उत्तर : नागालैण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार, सर्वाधिक औसत जनघनत्व वाला राज्य है
उत्तर : बिहार ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत के केन्द्रशासित प्रदेश जिसमें आबादी का घनत्व सबसे कम है
उत्तर : अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार UP के किस शहर का जनघनत्व सर्वाधिक है
उत्तर : गाजियाबाद (3971 व्यक्ति प्रतिवर्ग किमी) ,
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार उ. प्र. के सर्वाधिक साक्षरता दर वाले चार जिलों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : गौतमबुद्धनगर, कानपुर नगर, औरेया, इटावा, गाजियाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2012
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उ. प्र. का सर्वाधिक साक्षर जिला है
उत्तर : गौतमबुद्ध नगर,
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के किस जिले की महिला साक्षरता दर सबसे कम है
उत्तर : श्रावस्ती (34.8%),
UPPCS (Mains)
, 2012
जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला है
उत्तर : ललितपुर (242 व्यक्ति/किमी2),
UPPCS (Mains)
, 2012
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य की सकल जनसंख्या के सापेक्ष नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारत की गिनती ‘जनांकिकीय लाभांश’ वाले देश के रूप में की जाती है क्योंकि
उत्तर : यहाँ 15-64 वर्ष आयु वर्ग की जनसंख्या अधिक है,
RAS/RTS (Pre)
, 2012