दलहनी फसलों में संतुलित खाद का अनुपात (एन.पी.के.) है
उत्तर : 1 : 2 : 2,
UPPCS (Mains)
, 2013
इंदिरा गांधी बांध किस नदी पर स्थित है?
उत्तर : कावेरी ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
मटर की पत्तीविहीन जाति है
उत्तर : अपर्णा,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय राज्यों में से कौन रेशमी वस्त्र का सबसे बड़ा उत्पादक है?
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Mains)
, 2013
दामोदर घाटी निगम की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर : 1948,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
नवग्राम (वड़ोदरा) तेल-क्षेत्र स्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
भारत में सर्वप्रथम खनिज तेल का कुआं खोदा गया
उत्तर : बाकूम में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सा प्रमुख काजू उत्पादक राज्य है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में प्रथम जल विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई थी
उत्तर : दार्जिलिंग में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत का प्रमुख जिप्सम उत्पाद राज्य है
उत्तर : राजस्थान,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
गांधी सागर बांध अवस्थित है
उत्तर : चम्बल नदी पर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
सरदार सरोवर परियोजना अवस्थित है
उत्तर : नर्मदा नदी पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
गोविन्द बल्लभ पंत सागर जलाशय स्थित है
उत्तर : उत्तर प्रदेश में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
‘गंडक परियोजना’ किन दो राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
उत्तर : बिहार व उत्तर प्रदेश,
MPPCS (Pre)
, 2013
देश में एग्रो-इकोलॉजिकल क्षेत्र हैं
उत्तर : 20,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
देश में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 1960 में,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPRO/ARO (Mains)
कौन-सी आम की किस्म दशहरी एवं नीलम के क्रॉस से विकसित की गई है?
उत्तर : आम्रपाली,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस राज्य में केले का अधिकतम उत्पादन होता है?
उत्तर : तमिलनाडु,
UPPCS (Mains)
, 2013
विश्व के फल उत्पादन में भारत का योगदान है
उत्तर : 15%,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारत का बीसवां परमाणु बिजली घर कौन-सा है?
उत्तर : कैगा (कर्नाटक),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘राष्ट्रीय डेयरी शोध संस्थान’ स्थित है
उत्तर : करनाल में,
UPPCS (Mains)
, 2013
परमाणु ऊर्जा हेतु भारी जल संयंत्र अधोलिखित में किस स्थान पर नहीं है?
उत्तर : कलपक्कम,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
भारत में इस्पात कारखानों का कौन-सा समूह स्वतंत्रता के पश्चात बनाए गए थे?
उत्तर : भिलाई-दुर्गापुर – भद्रावती,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत में लौह एवं इस्पात उत्पादक केन्द्रों में कौन कोयला क्षेत्रों से काफी दूर स्थित है?
उत्तर : भद्रावती (शिवमोगा, कर्नाटक),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है?
उत्तर : राष्ट्रीय राजमार्ग 7 (2369 किमी.) ,
MPPCS (Pre)
, 2013
भारत के किन राज्यों में से किसके प्रांतीय राजमार्गों की सकल लंबाई सबसे अधिक है?
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सा पवन ऊर्जा के उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है?
उत्तर : गुजरात,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘प्रधानमंत्री भारत जोड़ो परियोजना’ संबंधित है
उत्तर : राजमार्गों के विकास से,
MPPCS (Pre)
, 2013
भूतापीय ऊर्जा पर आधारित मणिकर्ण बिजली संयंत्र किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
ऊर्जा का कौन-सा स्रोत व्यावसायिक स्रोत नहीं है?
उत्तर : बायोगैस,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
विश्व स्तर पर सीमेंट उत्पादन (2010) में भारत का स्थान है
उत्तर : दूसरा,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
यद्यपि भारत के कुछ ही भागों में कपास उत्पादित की जाती है, परंतु सूती वस्त्र उद्योग पूरे देश में फैला हुआ है
उत्तर : कच्चा माल, वस्त्र बनाने की प्रक्रिया में अपना भार नहीं खोता,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
1818 ई. में पहला सूती वस्त्र कारखाना निम्न क्षेत्र में शुरू हुआ
उत्तर : पश्चिम बंगाल में फोर्ट ग्लास्टर में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कोंकण रेलवे जोड़ता है
उत्तर : रोहा से मैंगलोर को ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में प्रथम कपास मिल (सूती-वस्त्र उद्योग) की स्थापना किस शहर में हुई?
उत्तर : कोलकाता,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किन दो रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाली रेल लाइन को यूनेस्को ने धरोहर के रूप में मान्यता दी है?
उत्तर : सिलीगुड़ी तथा दार्जिलिंग,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत का कौन-सा राज्य रेल सेवा से वंचित है?
उत्तर : मेघालय,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन-सा तट ‘कोच्चि बंदरगाह’ से संबंधित है?
उत्तर : मालाबार तट,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013