प्रथम अखिल भारतीय समाजवादी युवा कांग्रेस का सभापति कौन था?
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘ऑपरेशन पोलो’ किससे जुड़ा है?
उत्तर : हैदराबाद राज्य में सैनिक कार्यवाही से,
UPPCS (Pre)
, 2013
किस राज्य का सचिवालय भवन ‘राइटर्स बिल्डिंग’ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारत छोड़ो आंदोलन के समय भारत का प्रधान सेनापति कौन था?
उत्तर : लॉर्ड माउण्टबेटन ,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘बापू: माई मदर’ शीर्षक संस्मरण किसने लिखा था?
उत्तर : मनुबहन,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘इंडिया विंस फ्रीडम’ पुस्तक किसकी आत्मकथा है
उत्तर : मौलाना अबुल कलाम आजाद की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
पत्रकारों में से कौन महात्मा गांधी का जीवनीकार है?
उत्तर : लुई फिशर,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘स्प्रिंगिंग टाइगर’ पुस्तक किसकी जीवनी है?
उत्तर : सुभाषचंद्र बोस की,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
‘गोखले माई पोलिटिकल गुरु’ पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर : एम.के. गांधी ने,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
‘हिंद स्वराज’ महात्मा गांधी द्वारा लिखी गई थी
उत्तर : गुजराती में,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस वर्ष में एम.के. गांधी ने ‘हिंद स्वराज’ लिखी?
उत्तर : 1909 में,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
उत्तर : बलिया,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPUDA/LDA (Pre)
आजाद हिंद सरकार के निर्माण की घोषणा कब की गई?
उत्तर : 21 अक्टूबर 1943 ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
आजाद हिंद फौज’ का प्रधान कार्यालय कहां स्थित था?
उत्तर : रंगून,
MPPCS (Pre)
, 2013
आजाद हिंद फौज दिवस’ किस तिथि को मनाया गया था?
उत्तर : 12 नवंबर 1945 को,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘जर्नी थ्रू दी किंगडम ऑफ अवध (इन दी इयर 1849-50)’ रिपोर्ट किसके द्वारा लिखी गई थी?
उत्तर : डब्ल्यू. एच. स्लीमैन,
UPPCS (Mains)
, 2013
‘टू इयर्स एट्थ मंथस एंड ट्वेन्टी-एट्थ नाइट्स’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : सलमान रुश्दी,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
‘नेमसेक’ पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर : झुम्पा लाहिड़ी,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘पॉलिटिक्स इन इंडिया’ पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
उत्तर : रजनी कोठारी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
कौन ‘सर्वोदय योजना’ की रूपरेखा तैयार करने में सम्मिलित था?
उत्तर : जय प्रकाश नारायण,
MPPCS (Pre)
, 2013
‘मधुबनी’ पेंटिंग किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : बिहार,
MPPCS (Pre)
, 2013
महाकुंभ कितने वर्षों के अंतराल में होता है?
उत्तर : 12 वर्ष,
MPPCS (Pre)
, 2013
कौन सितंबर 2 1946 को गठित अंतरिम सरकार में मंत्री नहीं थे?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
माउंटबेटन योजना आधार किसका बनी?
उत्तर : देश के विभाजन की,
UPPCS (Pre)
, 2013
कौन-सा संगीत वाद्य इंडोइस्लामिक उत्पत्ति का नहीं है?
उत्तर : सारंगी,
MPPCS (Pre)
, 2013
किस अधिनियम में से प्रथम बार गवर्नर जनरल ऑफ बंगाल के पद हेतु प्रावधान किया गया था?
उत्तर : रेग्यूलेटिंग अधिनियम 1773,
UPPCS (Mains)
, 2013
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने किस अधिवेशन में भारत सरकार अधिनियम 1935 को अस्वीकार किया था?
उत्तर : लखनऊ अधिवेशन 1936,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारतीय संघवाद किस देश की पद्धति पर आधारित है?
उत्तर : कनाडा,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में मंत्रिमंडलीय सरकार की व्यवस्था ली गई है
उत्तर : ब्रिटिश संविधान से ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
भारतीय संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता की गई थी
उत्तर : डॉ- सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2013
प्रारूप समिति में एक मात्र कांग्रेसी सदस्य कौन थे?
उत्तर : के.एम. मुंशी,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
संविधान सभा के उपाध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : एच-सी- मुखर्जी,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
भारत का संविधान अंगीकृत एवं अधिनियमित हुआ था
उत्तर : 26 नवंबर, 1949 को ,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2015
किसने कहा था संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत था?
उत्तर : ऑस्टिन,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में संसदीय गणतंत्र द्वारा शासन का प्रावधान है जिसके प्रमुख (राष्ट्रपति) का चुनाव किस रीति से होता है?
उत्तर : अप्रत्यक्ष रीति के द्वारा (आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति द्वारा),
RAS/RTS (Pre)
, 2013
हमारे संविधान के किस भाग में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है?
उत्तर : भाग IX ,
UPPCS (Pre)
, 2013
भारतीय संविधान तथा लोकतंत्र में महिलाओं, दलितों, निर्धनों एवं अल्पसंख्यक समूहों के लिए विशेष प्रावधान किए जाने का प्रमुख कारण है
उत्तर : ऐतिहासिक परिस्थितियां एवं आत्म सम्मान की कामना,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
कौन-सा एक राज्य के नीति निदेशक तत्वों का उद्देश्य नहीं है?
उत्तर : एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
एक राज्य को संघ में सम्मिलित करने अथवा नए राज्यों की स्थापना करने की कार्यपालिका शक्ति किसे प्राप्त है?
उत्तर : संसद को,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 1990
UPRO/ARO (Mains)
, 2014