मुद्रा अवमूल्यन का परिणाम है।

उत्तर : देश में निर्यातों का बढ़ना और आयातों का घटना ,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

भारत सरकार ने नीति (NITI) आयोग की स्थापना की है

उत्तर : योजना आयोग का स्थान लेने के लिए,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014
MPPCS (Pre)2015

   

‘नेशनल प्लानिंग कमेटी’ का गठन किया

उत्तर : सुभाषचंद्र बोस (15 मार्च, 1950) ,
MPPCS (Pre)2014

   

भारत में योजना से संबद्ध है

उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद, संसद, योजना आयोग (नीति आयोग),,
Uttarakhand PCS (Pre)2014

   

भारत में प्रत्यक्ष कर कोड किससे सम्बन्धित है?

उत्तर : आय कर,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

भारत में राजकोषीय नीति निर्धारित करता है

उत्तर : वित्त मंत्रालय ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

आत्म-निर्भरता और शून्य विदेशी सहायता घोषित किया गया

उत्तर : 5वीं पंचवर्षीय योजना, ,
UPPCS (Mains)2014

   

पिछडे़ देशों के लिए ‘‘रोलिंग प्लान’’ का सुझाव दिया गया

उत्तर : Asian Drama: An Inquiry into poverty of Nations जी. मिर्डल द्वारा 1968 में प्रकाशित की गई,,
UPPCS (Mains)2014

   

हरा सूचकांक विकसित किया गया।

उत्तर : विश्व बैंक द्वारा,
UPPCS (Pre)2014

   

भारत में दीर्घ-कालीन राजकोषीय नीति की घोषणा किस वित्तमंत्री द्वारा की गई?

उत्तर : वी. पी. सिंह ,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

‘पैन’ के प्रारम्भ में अंग्रेजी के 5 अक्षर होते है, जैसे AFZPK7190K इनमें P दर्शाता है

उत्तर : व्यक्तिगत ,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

GATT (गैट) कार्यालय कब और कहाँ स्थापित किया गया

उत्तर : जेनेवा, 1948,
MPPCS (Pre)2014

   

भारत सरकार द्वारा घोषित ‘एबीसी’ (ABC) सूचकांक’ का संबंध है

उत्तर : स्वास्थ्य से,
UPPCS (Pre)2014

   

पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी एक्ट, 1972 के अनुसार ग्रैच्युटी भुगतान की अधिकतम सीमा क्या है?

उत्तर : 10 लाख रु,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

भारत में किसने आमदनी पर कर की शुरूआत की थी?

उत्तर : जेम्स विल्सन ने भारत का पहला बजट 18 फरवरी, 1869 को प्रस्तुत किया,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

प्रत्यक्ष कर है

उत्तर : संपदा कर,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

विक्रय कर, जिसका भुगतान आप कोई टूथपेस्ट खरीदते समय करते हैं

उत्तर : राज्य सरकार द्वारा आरोपित एवं संग्रहीत अप्रत्यक्ष कर है,
UPPCS (Pre)2014

   

शराब पर उत्पादन शुल्क लगाया जाता है

उत्तर : राज्यों सरकारों द्वारा,
UPPCS (Mains)2014

   

विमल जालान प्रथम अध्यक्ष होगें।

उत्तर : व्यय प्रबंधन आयोग के,
UPPCS (Mains)2014

   

रेल बजट वर्ष, 2013-14 में एक नई अत्यधिक आरामदायक श्रेणी चलाने की स्वीकृति प्रदान की है, उसे कहा जाएगा

उत्तर : अनुभूति एक्सप्रेस,
UPPCS (Mains)2014

   

‘बेनिलक्स देश’ (Benelux Countries) कहा जाता है?

उत्तर : बेल्जियम, नीदरलैंडस, लक्जमबर्ग ,
UPPCS (Spl) (Mains)2014

   

‘बहिनी दरबार’ समाचार पत्र महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए प्रकाशित होता है।

उत्तर : मध्य प्रदेश से,
UPPCS (Pre)2014

   

भारतीय पेटेंट कानून लागू हुआ वर्ष

उत्तर : 1972 में ,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

भारत में कार्यरत सैमसंग और एल.जी. कंपनियों का संबंध है

उत्तर : दक्षिण कोरिया,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

तेल एंव प्राकृतिक गैस आयोग स्थापित किया गया था।

उत्तर : वर्ष, 1956,
UPPCS (Mains)2014

   

खादी एंव ग्रामीण उद्योग कमीशन का मुख्यालय है

उत्तर : मुंबई,
UPPCS (Pre)2014

   

पारिस्थितिकी निम्न के बीच पारस्परिक संबंधों का अध्ययन है।

उत्तर : जीव और वातावरण,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

पारिस्थितिक तंत्र के विषय में सही नहीं है।

उत्तर : यह एक बंद तंत्र होता है,
UPPCS (Mains)2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

निम्न में से कौन-सा जीव से जैवमंडल तक जैविक संगठन का सही क्रम है।

उत्तर : जनसंख्या- समुदाय- पारिस्थितिक तंत्र- भू-दृश्य ,
UPPCS (Pre)2014

   

कौन-सा एक कृत्रिम पारितंत्र है।

उत्तर : खेत,
UPPCS (Pre)2014

   

पारिस्थितिक संतुलन बिगाड़ता है।

उत्तर : लकड़ी काटना,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

पर्यावरण संतुलन के संरक्षण से संबंधित है।

उत्तर : वन नीति, पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम 1986, औद्योगिक नीति तथा शिक्षा नीति। ,
UPPCS (Spl) (Mains)2014

   

स्वच्छ जल समुदाय में ‘लैन्टिक आवास’ का उदाहरण है।

उत्तर : तालाब एंव दलदल,
MPPCS (Pre)2014

   

पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘ग्रीन आर्मी’ को किसने प्रारम्भ किया।

उत्तर : आस्ट्रेलिया ने,
MPPCS (Pre)2014

   

जैव विविधता को परिभाषित किया जाता है।

उत्तर : किसी पर्यावरण में विभिन्न प्रजातियों की श्रेणी ,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

जैव निम्नीकरण

उत्तर : रबर,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

जैव विघटित प्रदूषक है

उत्तर : वाहित मल ,
UPPCS (Pre)2014

   

द्वितीयक प्रदूषक नहीं है

उत्तर : सल्फर डाइआक्साइड ,
UPPCS (Pre)2014

   

सर्वाधिक जैव विविधता कहां पाई जाती है।

उत्तर : उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में,
UPPCS (Mains)2014
UPPCS (Pre)2016

   

भारत में जैव विविधता का एक ‘संवेदनशील’ स्थान माना जाता है।

उत्तर : पश्चिमी घाट,
UPPCS (Pre)2014

Showing 2,161-2,200 of 10,740 items.