किसने गांधी-इरविन समझौते में महात्मा गांधी के लाभ को ‘सांत्वना पुरस्कार’ कहा था?

उत्तर : एलन कैम्पबेल जॉनसन,
UPPCS (Pre)2014

   

किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कराची अधिवेशन (1931) को ‘महात्मा गांधी की लोकप्रियता और सम्मान की पराकाष्ठा’ माना है?

उत्तर : एस.सी. बोस,
UPPCS (Pre)2014

   

ब्रिटिश सरकार द्वारा लंदन में भारतीय नेताओं का प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब बुलाया गया?

उत्तर : 1930 ,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

किसने यह लिखा था "भारत की मुक्ति महात्मा गांधी के नेतृत्व में नहीं होगी"?

उत्तर : सुभाष चंद्र बोस,
UPPCS (Mains)2014

   

कौन एक जवाहरलाल नेहरू के जीवनीकार हैं?

उत्तर : फ्रैंक मोरेस,
UPPCS (Mains)2014

   

केरल में प्रथम साम्यवादी राज्य सरकार का गठन कब किया गया था?

उत्तर : 1957 में,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

भारत-पाकिस्तान के किस युद्ध के पश्चात बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ था?

उत्तर : दिसंबर 1971,
MPPCS (Pre)2014

   

‘गीतांजलि’ का अंग्रेजी संस्करण कब प्रकाशित हुआ था?

उत्तर : सन् 1912 में,
UPPCS (GIC)2014

   

महात्मा गांधी ने अपनी पुस्तकों में से किसमें ब्रिटिश पार्लियामेंट को बांझ और वेश्या कहा है?

उत्तर : हिंद स्वराज,
UPPCS (Pre)2014

   

पुस्तक ‘वन डे वंडर्स’ के लेखक हैं

उत्तर : सुनील गावस्कर,
MPPCS (Pre)2014

   

कौन नेहरू की अंतरिम सरकार 1946 के वित्त मंत्री थे?

उत्तर : लियाकत अली खां, ,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

वियात सत्रीया नृत्य किससे संबंधित है

उत्तर : सत्रीय संगीत नृत्य तथा अभिनय का सम्मिश्रण है; यह असम के वैष्णवों की शताब्दियों पुरानी जीवंत परंपरा है,
IAS (Pre)2014

   

भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 कब प्रभावी हुआ था?

उत्तर : जुलाई 18 1947 ई.,
UPPCS (Pre)2014
UPRO/ARO (Pre)2014

   

भारत के विभाजन से संबंधित ‘माउंटबेटन योजना’ की सरकारी तौर पर घोषणा कब हुई थी?

उत्तर : 3 जून 1947,
MPPCS (Pre)2014

   

रेडक्लिफ समिति किसलिए नियुक्ति की गई थी?

उत्तर : भारत और पाकिस्तान के बीच सीमाओं को निर्धारित करने के लिए,
IAS (Pre)2014

   

नई दिल्ली में 1947 में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में किसने विभाजन के प्रस्ताव का समर्थन किया था?

उत्तर : अबुल कलाम आजाद ,
UPPCS (Pre)2014

   

किसने 1947 के कांग्रेस कमेटी की बैठक द्वारा विभाजन के प्रस्ताव के पारित होने को ‘राष्ट्रवाद का संप्रदायवाद के पक्ष में समर्पण’ के रूप में लिया?

उत्तर : डॉ. किचलू,
UPPCS (Pre)2014

   

मेघालय का लोकनृत्य है

उत्तर : लोहो,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

भारतीय वास्तुकला में ‘सुखी’ का प्रारंभ हुआ

उत्तर : कुषाणों द्वारा,
UPPCS (Mains)2014

   

कौन-सा सांस्कृतिक विलंबना का कारण नहीं है?

उत्तर : राजनीति,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

किस वर्ष से ब्रिटिश सरकार अंतिम रूप से भारत एवं इंग्लैंड में एक ही समय साथ-साथ इंडियन सिविल सर्विसेज (आई.सी.एस.) की परीक्षा आयोजित करने हेतु सहमत हुई थी?

उत्तर : 1922,
UPPCS (Mains)2014

   

किस एक अधिनियम द्वारा भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना की गई थी?

उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935,
UPPCS (Pre)2014

   

दल-बदल निरोधक कानून के बारे में उपबंध है

उत्तर : दसवीं अनुसूची में ,
IAS (Pre)2014
UPRO/ARO (Pre)2016
UP ACF (Pre)2017

   

संविधान सभा द्वारा स्थापित मौलिक अधिकारों और अल्पसंख्यकों हेतु सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर : सरदार पटेल,
MPPCS (Pre)2014

   

बी.एल. मित्र के स्थान पर एन- माधवराव तथा डी-पी- खेतान की जगह टी-टी

उत्तर : कृष्णामचारी सदस्य बने,
UPPCS (Pre)2014

   

भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्य थीं?

उत्तर : 15,
UPPCS (R.I.)2014

   

जो व्यक्ति की स्वतंत्रता के हित में राज्य की सत्ता पर प्रभावकारी प्रतिबंध लगाती है

उत्तर : मूल अधिकार ,
IAS (Pre)2014

   

संविधान के किस प्रावधान के अंतर्गत भारतीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है?

उत्तर : अनुच्छेद 2 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में से किससे संबंधित है?

उत्तर : पंचायती राज से ,
UPPCS (R.I.)2014
UPPCS (Pre)2015

   

कौन-सा एक राज्य का नीति-निदेशक सिद्धांत, संविधान के बाद में जोड़ा गया?

उत्तर : मुफ्त कानूनी सलाह ,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

विवादों में से किसमें सर्वोच्च न्यायालय ने प्रस्तावना को भारतीय संविधान की मौलिक संरचना का भाग स्वीकार किया?

उत्तर : केशवानंद भारती विवाद,
UPPCS (R.I.)2014

   

भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्त्तव्य हैं?

उत्तर : ग्यारह,
UPPCS (Mains)2014
UPRO/ARO (Mains)2014

   

कौन-सा तत्त्व भारतीय संविधान के भाग IVA (मूल कर्त्तव्य) में वर्णित नहीं है?

उत्तर : अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना ,
UPPCS (Mains)2014

   

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है?

उत्तर : उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को हटाए जाने की रीति के अनुसार,
UPPCS (R.I.)2014

   

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की टीका टिप्पणी पर उचित कार्यवाही करने की अंतिम जिम्मेदारी है

उत्तर : संसद की,
UPRO/ARO (Mains)2014

   

लोक वित्त सरकार के वित्तीय क्रियाकलापों का अध्ययन है। इसके अंतर्गत आते हैं

उत्तर : व्यावसायिक बैंकों के कार्य निष्पादन ,
UPPCS (Mains)2014

   

भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम से कम कितने दिन पूर्व सूचना देने की आवश्यकता होती है?

उत्तर : 14 दिन,
UPPCS (Pre)2014

   

भारतीय संविधान में समानता का अधिकार 5 अनुच्छेदों द्वारा स्वीकृत है। वे हैं

उत्तर : अनुच्छेद 14.18 ,
UPRO/ARO (Pre)2014

   

यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए और कोई उप-राष्ट्रपति भी न हो तब कौन कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा?

उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश ,
UPPCS (Mains)2014
UPRO/ARO (Pre)2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

छत्तीसगढ़ के लिए लोक सभा सीटें

उत्तर : 11 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

Showing 1,921-1,960 of 10,740 items.