बायोडीजल की फसल है

उत्तर : जेट्रोफा,
UPPCS (Pre)2015

   

पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सर्वोत्तम ऊर्जा स्रोत है

उत्तर : सौर सेल,
UPPCS (Pre)2015

   

किस नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन की स्थापित क्षमता देश में सर्वाधिक है

उत्तर : पवन शक्ति ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2015

   

पर्यावरण में ग्रीन हाउस प्रभाव में वृद्धि होती है।

उत्तर : कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण,
UPPCS (Pre)2015

   

किस देश के कुल क्षेत्रफल का 30 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र राष्ट्रीय पार्क के अन्तर्गत आता है

उत्तर : भूटान,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

सुल्तानपुर बर्ड सेंक्चुअरी स्थित है

उत्तर : गुडगांव में,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

बांदीपुर स्थित है

उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Pre)2015

   

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है

उत्तर : टाइगर के लिए,
UPPCS (Pre)2015

   

वर्ष 2015 में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहां हुआ था।

उत्तर : पेरिस,
Chhattisgarh PCS (Pre)2015

   

पेरिस में कौन-सा संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

उत्तर : 21वां,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

विश्व का सबसे बड़ा ग्लोबल कार्बन उत्सर्जक है।

उत्तर : चीन,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

किस देश को दुनिया में ‘कार्बन निगेटिव देश’ के रूप में माना जाता है।

उत्तर : भूटान को ,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

कौन जलवायु परिवर्तन के खगोलीय सिद्धांतों से संबंधित नहीं है।

उत्तर : सौर किरणित ऊर्जा (सौर ऊर्जा) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

किसने सुझाव दिया था कि पृथ्वी का धुरी पर अवस्था बदलना जलवायु पविर्तन के लिए एक कारक है।

उत्तर : मिलुटिन एक कारक है,
UPPCS (Mains)2015

   

किससे जलवायु परिवर्तन का क्रायोजेनिक संकेतक प्राप्त किया जाता है।

उत्तर : आइस कोर,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

पृथ्वी शिखर सम्मेलन प्लस-5 आयोजित हुआ

उत्तर : 1997,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015
MPPCS (Pre)2017

   

ओजोन परत को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाने वाले प्रदूषक हैं।

उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
UPPCS (Pre)2015

   

विश्व जनसंख्या दिवस उस दिन की याद में मनाया जाता है, जब विश्व की जनसंख्या अनुमानतः पांच अरब हो गयी थी।

उत्तर : 11 जुलाई, 1987,
UPPCS (Mains)2015

   

वर्तमान में भारत की जनसंख्या वृद्धि निम्न दौर से गुजर रही है

उत्तर : निश्चित रूप से गिरने की प्रवृत्ति के साथ उच्च वृद्धि दर ,
UPRO/ARO (Mains)2015

   

जनसंख्या की जनांकिकीय विशेषताओं का हिस्सा नहीं है

उत्तर : रहन-सहन का स्तर ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

भारत में दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम रही है

उत्तर : 2001-2011 के मध्य ,
UPPCS (Mains)2015

   

वर्ष 2001 से 2011 के दौरान जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर सर्वाधिक रही है

उत्तर : बिहार में,
UPPCS (Mains)2015

   

अघतन ऑकड़ों के अनुसार भारत में कितने प्रतिशत विकलांग/दिव्यांग लोग आत्मनिर्भर हैं

उत्तर : 2 प्रतिशत ,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

साक्षर भारत कार्यक्रम का विशेष जोर है

उत्तर : महिला साक्षरता पर,
UPPCS (Mains)2015

   

जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर-प्रदेश की साक्षरता दर है

उत्तर : 67.68%,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम साक्षरता दर वाला राज्य है

उत्तर : बिहार (61.8%) ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, ग्रामीण जनसंख्या का सबसे अधिक अनुपात किस राज्य में है

उत्तर : हिमाचल प्रदेश,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

जनसंख्या के व्यावसायिक ढांचे को व्यक्त करता है

उत्तर : विभिन्न व्यवसायों में कार्यकारी जनसंख्या का वितरण ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

जनगणना 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में ‘दस लाख की जनसंख्या वाले (मिलियन) नगरों’ की संख्या है

उत्तर : 7,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार, भारत में लिग अनुपात है

उत्तर : 943 ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

स्मार्ट सिटीज मिशन में जल तथा मलजल (सीवरेज) का वित्तपोषण किस राजस्व स्रोत से होगा?

उत्तर : संपत्ति कर,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

नगरीय भारत का विस्तार एक प्लेटफॉर्म है

उत्तर : औद्योगिक विकास का, आधुनिक सेवा क्षेत्र के विकास का, परिष्कृत आय अवसरों के निर्माण का ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

नगरीकरण में वृद्धि का सूचक है

उत्तर : शहरों की तरफ पलायन, नगरों के शैक्षिण संस्थाओं में वृद्धि ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2015

   

‘जूल’ ऊर्जा से उसी तरह संबंधित है जैसे ‘पास्कल’ संबंधित है

उत्तर : दबाव से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2015

   

पाइरेलियोमीटर किसे मापने में प्रयोग किया जाता है?

उत्तर :

सोलर रेडिएशन

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

सबसे अधिक क्रियाशील धातु कौन सी है?

उत्तर :

पोटैशियम

,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करता

उत्तर :

लेड

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2015

   

बॉक्साइट अयस्क है

उत्तर :

एल्युमिनियम का

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

कांसा मिश्रित (Alloy) धातु है

उत्तर :

तांबा एवं टिन का

,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015
UPPCS (Mains)2016

   

दो गेंद A तथा B क्रमशः 10 किग्रा. तथा 1 किग्रा. की है। उन्हें 20 मीटर की ऊँचाई से एक साथ गिराया जाता है तो

उत्तर :

भूमि पर दोनों A और B एक साथ पहुँचेगी

,
UP Lower Sub. (Pre)2015

Showing 1,601-1,640 of 10,740 items.