जापान सागर, भूमध्य सागर, बेरिंग सागर एवं दक्षिण चीन सागर से सबसे गहरा सागर है

उत्तर : दक्षिण चीन सागर ,
UPPCS (Mains)2015

   

हमारे ग्रह में मृदुजल की सर्वाधिक मात्र है

उत्तर : महाद्वीपीय एवं पर्वतीय हिमनद में ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

किस देश की समुद्र तट रेखा सर्वाधिक लम्बी है?

उत्तर : कनाडा की,
UPPCS (Pre)2015

   

सबसे लम्बी तटीय रेखा किस देश की है?

उत्तर : कनाडा,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

वर्ष के अधिकांश समय में यमुना नदी मृत हो जाती है

उत्तर : दिल्ली और आगरा के मध्य,
UPPCS (Pre)2015

   

सर्वाधिक गहरी महासागरीय गर्त है

उत्तर : मैरियानाना या चैलेन्जर ,
UPPCS (Mains)2015

   

भारत में ‘यारलुंग सांगपों नदी’ को किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर : ब्रह्मपुत्र,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

द. प. एशिया का कौन सा देश भूमध्य सागर तक फैला नहीं है?

उत्तर : जार्डन,
IAS (Pre)2015

   

विषुवतीय प्रतिधाराओं के पूर्वाभिमुख प्रवाह की व्याख्या होती है

उत्तर : पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन से ,
IAS (Pre)2015

   

हिडन वर्ग रेखा स्थित हैं

उत्तर : बेल्जियम व जर्मनी के बीच,
UPPCS (Mains)2015

   

किसको दक्षिण की गंगा कहा जाता है?

उत्तर : कावेरी को,
UPPCS (Pre)2015

   

कौन-सी गोदावरी की सहायक नदियां हैं?

उत्तर : इन्द्रावती, प्राणहिता,
IAS (Pre)2015

   

किसको ‘प्रातः कालीन शांत स्थल’ कहा जाता है?

उत्तर : कोरिया को,
UPPCS (Pre)2015

   

किसको ‘पर्ल ऑफ साइबेरिया’ कहा जाता है

उत्तर : बेकाल झील को,
UPPCS (Pre)2015

   

दूध गंगा नदी स्थित है

उत्तर : जम्मू-कश्मीर,
UPPCS (J) Pre.2015

   

कौन-सी नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं?

उत्तर : गंगा, ब्रह्मपुत्र तथा गोदावरी, महानदी, कृष्णा तथा कावेरी,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

जल लवणता प्रवणता को दर्शाता है

उत्तर : हेलोक्लाइन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

लवणता की सर्वाधिक मात्र जिसमें पाई जाती है वह है

उत्तर : मृत सागर,
MPPCS (Pre)2015

   

नहरों में से किसे दामोदर नदी से निकाला गया है?

उत्तर : ईडेन नहर,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

बांधों में से कौन बेतवा नदी पर बनाया गया है?

उत्तर : राजघाट बांध,
UPPCS (Pre)2015

   

हारमूज स्थित है

उत्तर : फारस की खाड़ी व ओमान की खाड़ी के मध्य ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)2015

   

चीन, भारत, जापान एवं जर्मनी में से किसमें धान की उत्पादकता सर्वाधिक है?

उत्तर : चीन में,
UPPCS (Mains)2015

   

इजराइल, मैक्सिको, पाकिस्तान एवं आस्ट्रेलिया में से किसमें कपास का प्रति हेक्टेयर उत्पादन सर्वाधिक है?

उत्तर : आस्ट्रेलिया में,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

यू.एस.ए के किस राज्य में कॉफी का उत्पादन होता है

उत्तर : हवाई में,
UPPCS (Mains)2015

   

अल्फाल्फा है

उत्तर : एक प्रकार की घास,
MPPCS (Pre)2015

   

सब्जियों की खेती को कहते हैं

उत्तर : पामोलॉजी,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

विश्व का ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता है

उत्तर : क्यूबा को,
UPPCS (Mains)2015

   

अंचार झील स्थित है

उत्तर : जम्मू-कश्मीर में ,
UPPCS (Mains)2015

   

विश्व का ‘धान जीन बैंक’ स्थित है

उत्तर : फिलीपीन्स में,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

कुंचीकल जलप्रपात की सही ऊंचाई कौन-सी है?

उत्तर : 455 मीटर,
UPPCS (Pre)2015

   

किसको ‘रहस्यमयी झील’ कहा जाता है?

उत्तर : रूपकुण्ड झील,
UPPCS (Mains)2015

   

जम्मू और कश्मीर में कौन-सी झील अवस्थित है?

उत्तर : अंचार झील (श्रीनगर),
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

सूरजकुण्ड झील अवस्थित है

उत्तर : हरियाणा में,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

कौन-सा एक सबसे सूखा स्थान है?

उत्तर : लेह,
56th To 59th BPSC (Pre)2015

   

जापान का सबसे व्यस्त समुद्री पत्तन है

उत्तर : योकोहामा ,
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

समान वर्षा वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा कही जाती है

उत्तर : आइसोहाइट,
MPPCS (Pre)2015

   

रेड बेसिन है

उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

किस देश के नाम का मतलब होता है ‘40 कबीलो का देश’?

उत्तर : किर्गिजस्तान,
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

टुला स्थित है

उत्तर : रूस में,
UPPCS (Pre)2015

   

भारत में कौन-सी मिट्टी बेसाल्ट लावा के अपक्षय से निर्मित हुई है?

उत्तर : रेगुर मिट्टी,
UP Lower Sub. (Pre)2015
UPPCS (Mains)2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

Showing 1,361-1,400 of 10,740 items.