किस कृषि वैज्ञानिक को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
उत्तर : नार्मन बोरलॉग,
MPPCS (Mains)
, 1992
पत्रकारों में से ‘मैग्सेसे’ पुरस्कार प्राप्त करने वाला कौन है?
उत्तर : अरुण शौरी,
38th BPSC (Pre)
, 1992
डॉ- भीम राव अम्बेडकर का जन्म और मृत्यु कब हुई?
उत्तर : 1891 (जन्म), 1956 (मृत्यु) ,
MPPCS (Pre)
, 1992
भारत में, राज्य पुनर्गठन आयोग की संस्तुति के अनुसार, भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया?
उत्तर : 1956,
MPPCS (Pre)
, 1992
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
भारत में अस्पृश्यता का निवारण किन उपायों द्वारा किया जा सकता है
उत्तर : कानून बनाकर_ शिक्षा की उन्नति द्वारा_ जनजागरण के द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 1992
संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षण कौन है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय ,
UPPCS (Pre)
, 1992
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2015
राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए क्या आवश्यक नहीं है?
उत्तर : पढ़ा-लिखा हो ,
UPPCS (Pre)
, 1992
अगर भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कोई विवाद है तो उस विवाद को सौंपा जा सकता है
उत्तर : भारत के सर्वोच्च न्यायालय को ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
संविधान असाधारण परिस्थितियों में राष्ट्रपति को राज्यपाल के कृत्यों के निर्वहन हेतु उपबंध कर सकता है
उत्तर : अनुच्छेद 160 में ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2007
भारतीय संविधान भारत के राष्ट्रपति को अधिकार नहीं होता है
उत्तर : राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति का,
38th BPSC (Pre)
, 1992
राज्य सभा में राज्यों को प्रतिनिधित्व किस आधार पर दिया जाता है?
उत्तर : उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थान,
38th BPSC (Pre)
, 1992
राज्य सभा के सदस्य का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
उत्तर : 6 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 1992
42nd BPSC (Pre)
, 1997
किस सभा का अध्यक्ष उसका सदस्य नहीं होता है?
उत्तर : राज्य सभा ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Pre)
, 2008
राज्यपाल किसके प्रति उत्तरदायी होता है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 1992
कैबिनेट में सम्मिलित होते हैं
उत्तर : केवल कैबिनेट मंत्री ,
UPPCS (Pre)
, 1992
संसद/विधान सभा के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जाती है, जब वह बिना सदन को सूचित किए अनुपस्थित रहता है
उत्तर : 60 दिन ,
MPPCS (Pre)
, 1992
उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के लिए है?
उत्तर : बंबई,
38th BPSC (Pre)
, 1992
राष्ट्रपति शासन अधिकतम कितने समय के लिए लगाया जा सकता है?
उत्तर : 3 वर्ष,
UPPCS (Pre)
, 1992
भारतीय संविधान ने कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने का क्या अभिप्राय है?
उत्तर : कश्मीर का अलग संविधान है,
MPPCS (Pre)
, 1992
अमेरिकी राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया में पहली प्राइमरी कहां होती है?
उत्तर : न्यू हैम्पशायर,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
ब्रिटिश समाचार पत्रें का केंद्र कौन-सा है?
उत्तर : फ्लीट स्ट्रीट,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
भारत में पंचायती राज्य की अनुशंसा के लिए बनी समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : बलवंत राय मेहता ,
38th BPSC (Pre)
, 1992
भारतीय संविधान के लिए प्रथम संशोधन विधेयक किस वर्ष लाया गया?
उत्तर : 1951,
38th BPSC (Pre)
, 1992
ऑपरेशन सिद्धार्थ किससे संबंधित है?
उत्तर : बिहार,
MPPCS (Pre)
, 1992
मेयर का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
उत्तर : 5 वर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 1992
भारतीय संविधान में संशोधन के लिए विधेयक किस सदन में लाया जा सकता है?
उत्तर : लोक सभा में या राज्य सभा में,
38th BPSC (Pre)
, 1992
IAS (Pre)
, 1999
यदि दो स्थानों की स्थिति में 90 डिग्री देशान्तर का अन्तर है, तब दोनों स्थानों के बीच समयान्तर होगा
उत्तर : 6 घण्टे ,
MPPCS (Pre)
, 1992
तिथि निर्धारक रेखा कहां स्थित है
उत्तर : 180 डिग्री देशान्तर पर,
UPPCS (Pre)
, 1992
किसी जहाज को सबसे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए मार्ग बनाना चाहिए
उत्तर : देशान्तर को, ,
UPPCS (Pre)
, 1992
गुजरात के सबसे पश्चिमी गांव और अरुणाचल प्रदेश के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित वालांगु के समय में कितने घंटे का अंतराल होगा?
उत्तर : 2 घंटा,
UPPCS (Pre)
, 1992
सौरमण्डल में ग्रहों की संख्या है
उत्तर : 8,
UPPCS (Pre)
, 1992
किस तारीख को सबसे बड़ा दिन होगा?
उत्तर : 21 जून ,
UPPCS (Pre)
, 1992
ग्रहों के बारे में क्या सत्य है
उत्तर : ये अप्रकाशमान होते हुए भी चमकते हैं ,
UPPCS (Pre)
, 1992
किस तिथि को दिन और रात बराबर होते है?
उत्तर : 23 सितम्बर,
MPPCS (Pre)
, 1992
सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश को पहुचने में समय लगता है
उत्तर : 8 मिनट 17 सेकंड,
38th BPSC (Pre)
, 1992
UPPCS (Mains)
, 2005
चन्द्रमा के किस परिस्थिति में चन्द्रग्रहण होता है?
उत्तर : पूर्ण चन्द्र,
MPPCS (Pre)
, 1992
एवरेस्ट पर चढ़ने वाली द्वितीय भारतीय महिला हैं
उत्तर : संतोष यादव,
MPPCS (Pre)
, 1992
दक्षिणी आल्प्स पर्वत मालाए स्थित है
उत्तर : न्यूजीलैंड में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
दक्षिण अमेरिका का वह पठार जहां खनिजों का भंडार है
उत्तर : पैटागोनिया का पठार,
RAS/RTS (Pre)
, 1992
पठार पर स्थित नगर है
उत्तर : मैड्रिड,
RAS/RTS (Pre)
, 1992