857 ई. की क्रांति में अंग्रेजों व जोधपुर की संयुक्त सेना को पराजित करने वाला कौन था

उत्तर : आउवा के ठाकुर कुशल सिंह,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

वह मुगल सम्राट जिसके जीवन से धैर्य व संकल्प से सफलता की शिक्षा मिलती है

उत्तर : जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

शेरशाह सूरी की मृत्यु हुई

उत्तर : कालिंजर में ,
UPPCS (Pre)1993

   

किस स्मारक का निर्माण शेरशाह ने करवाया था?

उत्तर : दिल्ली की किला-ए-कुहना मस्जिद ,
IAS (Pre)1993

   

भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी?

उत्तर : 1835 के मैकाले के स्मरण पत्र,
IAS (Pre)1993

   

किसका निर्माण अकबर ने करवाया था?

उत्तर : बुलंद दरवाजा,
UPPCS (Pre)1993

   

ईस्ट इंडिया कंपनी ने जहाँगीर के दरबार में पहले किसे भेजा था?

उत्तर : हॉकिंस,
UPPCS (Pre)1993

   

12 जून 1905 को ‘सर्वेंट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी?

उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ने,
UPPCS (Pre)1993
Uttarakhand PCS (Pre)2010
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

भारत में किस राजनीतिक संगठन की स्थापना 1838 में हुई?

उत्तर : जमींदारी एसोसिएशन,
IAS (Pre)1993
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

गुरु गोविंद सिंह की महानता निहित है इसमें कि

उत्तर : उन्होंने सिक्खों की सैनिक व्यवस्था का गठन किया ,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

लॉर्ड कर्जन द्वारा किया गया बंगाल विभाजन

   

होमरूल लीग आंदोलन सर्वप्रथम किसने आरंभ किया?

उत्तर : एनी बेसेंट ,
UPPCS (Mains)1993
IAS (Pre)2013

   

रौलेट एक्ट भारत में कब लागू किया गया था?

उत्तर : सन् 1919,
UPPCS (Pre)1993
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?

उत्तर : 13 अप्रैल 1919,
UPPCS (Pre)1993
46th BPSC (Pre)2003

   

जनरल डायर का नाम किस घटना से जुड़ा हुआ है?

उत्तर : जलियांवाला बाग,
MPPCS (Pre)1993

   

खिलाफत आंदोलन के मुख्य उद्देश्य क्या थे?

उत्तर : भारत के मुसलमानों में ब्रिटिश विरोधी भावना उत्पन्न करना; ऑटोमन साम्राज्य की रक्षा और खिलाफत का रक्षण,
IAS (Pre)1993

   

वर्ष 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया?

उत्तर : महात्मा गांधी,
UPPCS (Mains)1993

   गांधीजी के रामराज्य के युगल सिद्धांत कौन थे?

उत्तर : खादी तथा चरखा,
UPPCS (Pre)1993

   

ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को कौन सी उपाधि दी थी जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया?

उत्तर : कैसर-ए-हिंद,
IAS (Pre)1993
UP Lower Sub. (Pre)2004

   "भारतीय कपड़ा व्यापारी बैंकर कांग्रेसी तथा महात्मा गांधी का निकट सहयोगी है" यह किसका विवरण है-

उत्तर : जमनालाल बजाज का,
IAS (Pre)1993

   भारत की स्वाधीनता के समय महात्मा गांधी

उत्तर : कांग्रेस के सदस्य नहीं थे,
IAS (Pre)1993

   

लाला लाजपत राय किस घटना के दौरान घायल हुए थे?

उत्तर : साइमन कमीशन के विरोध में हुए लाठी चार्ज में,
UPPCS (Pre)1993
UPPCS (Spl) (Pre)2004

   

दांडी मार्च क्यों शुरू किया गया था?

उत्तर : नमक कानून तोड़ने हेतु,
UPPCS (Pre)1993
UPPCS (Mains)2004

   

लाल कुर्ती दल किस लिए संगठित किया गया था?

उत्तर : अंग्रेजों को निकालने के लिए,
UPPCS (Pre)1993

   

किसका स्थगन गांधी-इरविन समझौते में किया जाना प्रस्तावित था?

उत्तर : सविनय अवज्ञा आंदोलन,
UPPCS (Pre)1993

   द्वितीय विश्व युद्ध के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की क्या नीति थी?

उत्तर : पूर्ण स्वतंत्रता का आश्वासन मिलने पर ब्रिटेन से सहयोग,
UPPCS (Pre)1993

   

कौन से प्रसिद्ध भारतीय ‘गुरुदेव’ के नाम से जाने जाते थे?

उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
38th BPSC (Pre)1993

   

भारत के ब्यॉय स्काउट (बालचर) और सिविल गाइड आंदोलन का जन्मदाता कौन था?

उत्तर : बेडेन पॉवेल,
IAS (Pre)1993

   

‘मालगुडी डेज’ के रचनाकार कौन हैं?

उत्तर : आर.के. नारायण,
UPPCS (Pre)1993

   

हेंस क्रिश्चियन एंडरसन ने किसकी रचना की है?

उत्तर : परियों की कहानियों की,
RAS/RTS (Pre) 1993

   

कौन कत्थक नृत्य का उत्कृष्ट नर्तक है?

उत्तर : बिरजू महाराज,
MPPCS (Pre)1993

   

प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री देविका रानी ने किससे विवाह किया?

उत्तर : चित्रकार स्वेतोस्लोव रोरिच,
MPPCS (Pre)1993

   

1992 में जे.आर.डी. राय (टाटा) को किस सम्मान से अलंकृत किया गया था?

उत्तर : भारत रत्न,
MPPCS (Pre)1993

   

कौन-सा लक्षण भारतीय परिसंघ और अमेरिकी परिसंघ में समान रूप में पाया जाता है?

उत्तर : संविधान के निर्वचन के लिए परिसंघीय उच्चतम न्यायालय,
IAS (Pre)1993

   

आपातकालीन उपबन्धों का प्रावधान किस देश के संविधान से प्रभावित है?

उत्तर : जर्मनी का वीमर संविधान,
IAS (Pre)1993

   

कौन-सी मद भारत के संविधान की समवर्ती सूची में है?

उत्तर : जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन ,
IAS (Pre)1993
UPPCS (Mains)2004

   

‘उल्फा’उग्रवादी किस राज्य से संबंधित है?

उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)1993

   

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद पर नियुक्ति का कार्यकाल होता है

उत्तर : 6 वर्ष ,
UPPCS (Pre)1993

   

कौन भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वाचकगण मेंं सम्मिलित नहीं है?

उत्तर : राज्य की विधान परिषदों के निर्वाचित सदस्य,
UPPCS (Pre)1993
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता यदि

उत्तर : वह राज्य विधान मंडल में उच्च सदन का सदस्य हो,
IAS (Pre)1993

Showing 10,241-10,280 of 10,740 items.