ईस्ट इंडिया कंपनी ने जहाँगीर के दरबार में पहले किसे भेजा था?
उत्तर : हॉकिंस,
UPPCS (Pre)
, 1993
12 जून 1905 को ‘सर्वेंट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ने,
UPPCS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
भारत में किस राजनीतिक संगठन की स्थापना 1838 में हुई?
उत्तर : जमींदारी एसोसिएशन,
IAS (Pre)
, 1993
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन कत्थक नृत्य का उत्कृष्ट नर्तक है?
उत्तर : बिरजू महाराज,
MPPCS (Pre)
, 1993
प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री देविका रानी ने किससे विवाह किया?
उत्तर : चित्रकार स्वेतोस्लोव रोरिच,
MPPCS (Pre)
, 1993
1992 में जे.आर.डी. राय (टाटा) को किस सम्मान से अलंकृत किया गया था?
उत्तर : भारत रत्न,
MPPCS (Pre)
, 1993
कौन-सी मद भारत के संविधान की समवर्ती सूची में है?
उत्तर : जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन ,
IAS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2004
‘उल्फा’उग्रवादी किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : असम,
UPPCS (Pre)
, 1993
मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य था
उत्तर : सातवाहन,,
UPPCS (Pre)
, 1993
जो कला शैली भारतीय और यूनानी (ग्रीक) आकृति का सम्मिश्रण है, उसे कहते हैं
उत्तर : गांधार ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
, 2008
कौन-सा राजवंश हूणों के आक्रमण से अत्यंत विचलित हुआ?
उत्तर : गुप्त,
UPPCS (Mains)
, 1993
हर्ष के साम्राज्य की राजधानी थी
उत्तर : कन्नौज,
UPPCS (Pre)
, 1993
गुप्तोत्तर युग में प्रमुख व्यापारिक केंद्र था
उत्तर : कन्नौज ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
खजुराहों मंदिर स्थापत्य के निर्माण में सहयोगी थे
उत्तर : चंदेल,
43rd BPSC (Pre)
, 1993
MPPCS (Pre)
, 1999
खजुराहों के मंदिर संबंधित हैं
उत्तर : हिंदू धर्म और जैन धर्म,
UPPCS (Pre)
, 1993
अजंता और एलोरा गुफाएं हैं
उत्तर : महाराष्ट्र ,
UPPCS (Pre)
, 1993
कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था?
उत्तर : नरसिंह देव वर्मन,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 1995
RAS/RTS (Pre)
, 1999
कौन-से बृहत मंदिर के प्रारंभिक अभिकल्पना तथा निर्माण सूर्यवर्मन II के राज्यकाल के दौरान हुए?
उत्तर : अंकोरवाट,
UPPCS (Pre)
, 1993
IAS (Pre)
, 2006
चोल युग किसके लिए प्रसिद्ध था
उत्तर : ग्रामीण सभाएँ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
चरक संहिता’ नामक पुस्तक किस विषय से संबंधित है?
उत्तर : चिकित्सा,
MPPCS (Pre)
, 1993
मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खां भारत की उत्तर-पश्चिम सीमा पर किसके काल में आया था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 1993
कौन-सा सिंधु घाटी की सभ्यता पर प्रकाश डालता है?
उत्तर : पुरातत्व संबंधी खुदाई,
UPPCS (Pre)
, 1993
सिंधु घाटी के लोग विश्वास करते थे
उत्तर : मातृ शक्ति में,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
ऋग्वेद काल में जनता मुख्यतया किसमें विश्वास करती थी?
उत्तर : बलि एवं कर्मकांड,
UPPCS (Pre)
, 1993
प्राचीन काल में आर्यों के जीविकोपार्जन का मुख्य साधन था
उत्तर : शिकार,
UPPCS (Pre)
, 1993
वैदिक युग में प्रचलित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी
उत्तर : वंश परंपरागत राजतंत्,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
सारनाथ में अपना प्रथम प्रवचन किसने दिया?
उत्तर : महात्मा बुद्ध,
UPPCS (Pre)
, 1993
बुद्ध की 80 फुट बड़ी प्रतिमा जो बोधगया में है, निर्मित की गई थी
उत्तर : जापानियों के द्वारा,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
तीर्थंकर शब्द संबंधित है
उत्तर : जैन,
UPPCS (Pre)
, 1993